What is trending on youtube ? कहाँ से मिलेगा ? जानिये प्रो गाइड 2022

Youtube trending topics in hindi : आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स (Youtube trending topics 2021) क्या होता है और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए , यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक्स कहां से हमें मिलेगा कि हम अपने youtube channel के लिए वीडियो कंटेंट (video content) बना सके । ये भी पढिए – youtube चैनल का नाम क्या और कैसे रखना चाहिए जानिए पूरी जानकारी हिन्दी में

तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि youtube पर trending topics क्या होता है ?. और इसका हिंदी (hindi) में मतलब क्या होता है । युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक जो होता है वह करंट टॉपिक होता है जिसे कह सकते हैं कि जो रियल टाइम (realtime) में लोग youtube पर क्या search कर रहे हैं , कौन सा वीडियो देख रहे हैं , किस टॉपिक पर videos देख रहे हैं और किस कैटेगरी (category) के वीडियो लोग पसंद कर रहे हैं ।

यानी trending topics का मतलब यह होता है कि हाल में किस कैटेगरी के वीडियो देखे जा रहे हैं किस टाइप की वीडियो देखे जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कुछ यूट्यूब वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक ( youtube trending topics hindi ) 2021 के बारे में. 

what is trending on youtube and topics for youtube channel

Youtube trending topics 2021 में जो यूट्यूब पर ट्रेंड मे बना रहा और उसमें से जो पहले नंबर पर है वह है faishan , फैशन की कैटेगरी के वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग में रहते हैं , तो यह एक बहुत ही best topics हो सकता है यदि आप अपना नया youtube channel शुरू कर रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि यूट्यूब पर किस टाइप के वीडियो बनाया जा सके.

Youtube gaming चैनल : यदि आप यूट्यूब पर 2021 में अपना करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए best Youtube trending topics 2021 search कर रहे हैं तो यूट्यूब गेमिंग चैनल बहुत ही बेस्ट है ।

क्योंकि दूसरे नंबर पर youtube गेमिंग चैनल की कैटेगरी वाले वीडियो बहुत ज्यादा मात्रा में यूट्यूब पर watch किए जा रहे हैं तो यदि आप 2021 में अपना एक नया youtube चैनल बनाने की सोच रहे हैं तो यूट्यूब पर gaming youtube channel बनाने के बारे में जरूर विचार कीजिएगा।

Youtube trending topics in hindi कहाँ से मिलेगा ? जानिये प्रो गाइड 2021
Youtube trending topics hindi के लिए 2021 में

business youtube channel : यदि आप बिजनेस के बारे में इंटरेस्ट रखते हैं ,रुचि रखते हैं और अपना बिजनेस का ज्ञान यूट्यूब चैनल के माध्यम से videos content के माध्यम से इंटरनेट पर youtube की ऑडियंस को बताना चाहते हैं और सिखाना चाहते हैं , तो बिजनेस कैटेगरी बहुत ही best category मानी जा रही है।

बिजनेस category टॉपिक एक best youtube trending topic है जो 2021 में बहुत लोग अपना बिजनेस स्टार्ट करना (start a business) चाहते हैं , और बिजनेस के बारे में बहुत सारी जानकारी जानना और सीखना चाहते हैं ।

इसलिए यदि आप नया यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले हैं तो business category के videos पर जरूर ध्यान दीजिएगा।

most searched topics on youtube in india 2021

स्पोर्ट्स एंड फिटनेस (health and fitness) : यदि आप सपोर्ट के बारे में रुचि रखते हैं और आप हेल्थ के बारे में रुचि रखते हैं तो आपके लिए यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक स्पोर्ट्स और फिटनेस से अलग बिल्कुल नहीं हो सकता।

इसमें आप अपने फिटनेस का ध्यान रखते हैं और दूसरों को फिटनेस टिप्स (fitness tips) भी प्रोवाइड कर सकते हैं दोस्तों आप अपने नए युटुब चैनल जो स्पोर्ट्स और फिटनेस (health and fitness) के बेस पर हो इस टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपने लोगों के होम स्क्रीन पर पहुंचा सकते हैं.

मूवीज एंड टीवी (Movie And Tv) : यदि आप मूवी और फिल्मों के दीवाने हैं तो इससे बढ़कर आपके लिए क्या हो सकता है और यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं और अपना एक नया यूट्यूब चैनल शुरू (स्टार्ट न्यू youtube चैनल) करना चाहते हैं तो movies की category बहुत ही बेस्ट है ।

आजकल मूवीज एंड टीवी शो का रिव्यू (movies and tv show review videos) और Explain वाले videos बहुत ही चल रहे हैं और यूट्यूब पर इनके वीडियो पर न्यूज़ की मात्रा बहुत ही ज्यादा है। यहां पर आप youtube Google adsense से भी पैसे कमा सकते हैं और यूट्यूब स्पॉन्सरशिप (youtube sponsorship) से भी पैसे कमा सकते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ट्रेंडिंग यूट्यूब टॉपिक्स (best trending topics youtube 2021) हो सकता है.

म्यूजिक यूट्यूब चैनल (music youtube channel) : यदि आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं और इसके साथ नाम भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब पर म्यूजिक चैनल की केटेगरी बहुत ही बेस्ट रहेगा और यह 2021 में बहुत ही बेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स (all time best trending topics) है जिसे लोग फॉलो कर रहे हैं ।

आजकल sachet-parampara के गाने भी यूट्यूब पर बहुत ट्रेंड (trend) करते हैं तो यदि आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं और आपको गाने सुनने में और गाने गाने (sing a song) में इंटरेस्ट है तो आप youtube चैनल के माध्यम से अपने इस रूचि (interest) को और अपने इस शौक को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और यूट्यूब पर पॉपुलर (popular on youtube) हो सकते हैं. 

युटुब trendy topics कहां से प्राप्त करें।

यदि आप अपने चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर युटुब वीडियोस (youtube videos) बनाना चाहते हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं (video ideas) जहां से आप युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड (find youtube trending topics 2021) कर सकते हैं और अपने चैनल को एक सक्सेसफुल यूट्यूब चैनल (successful youtube channel) बना सकते हैं तो आइए जानते हैं युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स कहां से मिलेगा।

वैसे तो internet पर ऐसी बहुत सी website है जहां से आप youtube के लिए वीडियो टॉपिक्स (videos topics) फाइंड कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम आपको टॉप 8 युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स वेबसाइट (top 8 trending youtube topics websites) और टूल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने नए और पुराने यूट्यूब चैनल के लिए टॉपिक के तौर पर कर सकते हैं।

top 8 trending video ideas youtube website in hindi 2021

Medium (मीडियम) : medium एक ऐसी website है , जो बहुत ही पॉपुलर हो गई है, वैसे तो यह वेबसाइट एक ऑनलाइन कम्युनिटी बेस्ड वेबसाइट है , लेकिन यहां पर जो online community है वही तो youtube के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक लाएगी तो आपको medium website पर विजिट करके , अपने लिए यूट्यूब का टॉपिक फाइंड करना है।

LinkedIn Pulse : दोस्तों हम सभी जानते हैं लिंकडइन (linkedin website) एक बहुत ही बेस्ट वेबसाइट है , जॉब और रोजगार के उद्देश्य से लेकिन यहां पर इतने सारे कम्युनिटी है जो मैटर करते हैं क्या ट्रेंड में होगा । क्योंकि यही वह लोग हैं जो यूट्यूब पर भी videos देखते हैं और यहां पर आप अपने लिए बेस्ट युटुब टॉपिक्स ढूंढ (best youtube topics search कर) सकते हैं

Pocket (पॉकेट) : Pocket भी एक ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही जल्दी लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई है और इसी लोकप्रियता के आधार पर आज के समय में यह एक बेहतरीन ऑनलाइन कम्युनिटी बन गई है ।

यहां पर बहुत सारे डिस्कशन चलते रहते हैं तो यदि आप अपने लिए यूट्यूब टॉपिक्स (youtube topics hindi me) ढूंढ रहे हैं तो pocket की वेबसाइट पर जरूर जाएं।

Reddit (रेडिट) :rediff.com भी एक ऐसी ही सोशल मीडिया वेबसाइट (social media website) है जहां पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर कंटेंट मिलते रहते हैं और यदि आप भी अपने नए यूट्यूब चैनल के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढ (search trending topics in hindi) रहे हैं तो आपको रेडिट की वेबसाइट पर जरूर विजिट करनी चाहिए।

Quora (कोरा) : आजकल कोरा के बारे में कौन नहीं जानता कोरा (quora website) एक ऐसी वेबसाइट है जो बहुत जल्दी ही internet पर पॉपुलर हो गई और इसके पॉपुलर होने का कारण बहुत ही बेस्ट है । कोरा एक क्वेश्चन और आंसर टाइप की वेबसाइट है जहां पर लोग अपने सवाल के जवाब पाते हैं और दूसरों के सवालों के जवाब देते हैं ।

तो ऐसे देखते ही देखते कोरा (quora) एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट (popular website) बन गई है , जहां पर आज के समय बहुत सारा ट्रैफिक (traffic) होता है और यहां पर हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक्स ट्रेंड (new topics trend) करता रहता है तो आप अपने यूट्यूब के videos के लिए यहां से ट्रेंडिंग टॉपिक्स पा सकते हैं।

Google Keyword Planner (गूगल कीवर्ड प्लानर) : दोस्तों यदि ट्रेंडिंग टॉपिक की बात हो और गूगल कीवर्ड प्लानर की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि आप गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स ( Google Keyword Planner ) की मदद से अपने लिए और अपने यूट्यूब चैनल के लिए best trending topic search कर सकते हैं ।

और कीवर्ड रिसर्च (youtube keyword research) भी कर सकते हैं ।

जैसे मान लीजिए कि आपको किसी टॉपिक्स पर youtube videos बनाना है तो आप गूगल कीवर्ड प्लानर की हेल्प से उस youtube video keyword को Research करके कंपटीशन देख सकते हैं और मंथली सर्च (monthly searches) देख सकते हैं जिससे आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में जानकारी मिलेगी

Google Trends (गूगल ट्रेंड्स) : गूगल ट्रेंड ( Google Trends ) खुद में ही एक ट्रेंड है क्योंकि जो कुछ दुनिया में चल रहा है वह सब कुछ आपको गूगल ट्रेंड की website पर मिल जाएगा और आप इसको यूट्यूब पर अपने आवाज और कंटेंट के माध्यम से share सकते हैं।

तो दोस्तों यदि आप युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स search कर रहे हैं तो google trends tool से बेहतर और कोई नहीं और यहां तक मैं बता दूं कि मैं भी अपने यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ट्रेंड वेबसाइट का इस्तेमाल करता हूं।

trending topic kaise pata kare ?

Buzzsumo (बज़सूमो ) : Buzzsumo भी एक बहुत ही बेस्ट ऑनलाइन कम्युनिटी है जहां से आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ सकते हैं क्योंकि यहां पर हमेशा ट्रेंड में कुछ ना कुछ चलता रहता है और यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने बेस्ट ट्रेंडिंग टॉपिक्स फाइंडर के रूप में बज़सूमो वेबसाइट ( Buzzsumo website ) को जरूर ही शामिल करनी चाहिए ।

आज हमने जाना what is trending on youtube में युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स क्या होता है , युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स कैसे और कहां से ढूंढा जाता है और कैसे आप इन टॉप युटुब ट्रेंडिंग टॉपिक्स वेबसाइट (top trending topics websites 2021) का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल के लिए trendy topics और ट्रेंडिंग video ideas youtube के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

यदि आपको ऊपर बताई गई जानकारी पसंद आती है तो आप नीचे अपने क्वेश्चन टाइप कर सकते हैं इस आर्टिकल को अपने दूसरे यूट्यूब पर मित्रों के साथ जरूर ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “What is trending on youtube ? कहाँ से मिलेगा ? जानिये प्रो गाइड 2022”

Leave a Comment