आज का टॉपिक है , एक जीमेल आई डी से कितने New Youtube channel के चला सकते हैं , क्युकी काफी लोगों के मन में ये प्रश्न होता है , इसका सीधा सा जवाब है , 50 चैनल। आप सोचेंगे क्या भाई मजाक कर रहे हो। लेकिन ये सच है , आप एक single Google account से 50 New Youtube channel बनाकर उस पर content Publish कर सकते हैं। लेकिन सवाल वही आता है , कैसे आप एक आई डी से इतने सारे यूट्यूब चैनल बना सकते हो ? और ऐसे इतने सारे यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते हो। वेल इसका जवाब देना आसान है , आप जितने youtube channel को मैनेज कर सकते हैं , उतने यूट्यूब चैनल ओपन करें और इसके लिए सिर्फ एक गूगल अकाउंट ही यूज़ करें।

यदि आप एक से ज्यादा यानी मल्टीप्ल यूट्यूब चैनल (Multiple Youtube channel) कैसे बनायें सीखना चाहते हैं , तो आज इस आर्टिकल में आपको एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल कैसे बनातें हैं , इसके बारे में जानकारी दिया जाएगा। और इसके लिए इस पुरे जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़िए। हम सभी को यूट्यूब चैनल बनाने के लिए एक Google account की जरूरत होती है , और हमे एक से ज्यादा youtube channel चाहिए , तो भी हमे एक गूगल खाते की जरूरत होगी। यदि आपके गूगल खाता नहीं है , तो ये पढ़िए – गूगल अकाउंट कैसे बनायें (स्टेप बाय स्टेप)
Youtube Channel Making | एक से ज्यादा यूट्यूब चैनल कैसे बनायें
- एक से ज्यादा चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Youtube.com अपने मोबाइल या लैपटॉप के chrome browser में ओपन करें।
- इसके बाद यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी , और टॉप राइट में आपका गूगल अकाउंट का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा।
- आपको इस प्रोफाइल फोटो (Profile Picture) पर क्लिक करना है , और इसके बाद settings पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर your Youtube Channel का पेज खुलेगा जहाँ पर कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे।
- इसमें आपको channel status & Features के साथ add or Manage your youtube channel(s) का ऑप्शन दिया गया होगा।
- इसके नीचे view advanced settings भी दिया गया होगा। लेकिन आपको ऐड अथवा मैनेज योर यूट्यूब चैनल पर क्लिक करना है।
- अब आपको यूट्यूब channel name में अपने चैनल का नाम टाइप करें , agree with Google Account को चेक करें और Create पर क्लिक करें
- अब आपका नया यूट्यूब चैनल (New channel) बन गया है , ये भी पढ़िए – यूट्यूब चैनल का नाम कैसे रखें (महत्वपूर्ण जानकारी)
नया यूट्यूब चैनल कैसे बनायें टिप्स और जानकारी
१.सबसे पहले यूट्यूब की वेबसाइट ओपन करें(Open Youtube Website in Web Browser)

२.इसके बाद गूगल अकाउंट(Google account profile) के Profile फोटो पर और फिर Settings पर क्लिक करें

३.इसके बाद Add Or Manage Your Youtube Channel(S) पर क्लिक करें (choose add youtube channels )

४.इसके बाद Create A Channel पर क्लिक करें (for multiple channel)

५.अब अपना यूट्यूब चैनल नेम टाइप करें और Create पर क्लिक करें(type your new channel name)

अब आपका एक और नया यूटूएब चैनल बन गया है , और आप इस प्रकार अपने एक गूगल अकाउंट से यूट्यूब पर एक से ज्यादा 50 यूट्यूब चैनल बना सकते हैं , ये जानकारी दूसरे मित्रो के साथ शेयर करें कुछ पूछना चाहते हैं , तो निचे कमेंट में लिखे , और यदि आपको मल्टीप्ल यूट्यूब चैनल कैसे बनायें (Make multiple youtube channel) टॉपिक अच्छा लगा हो तो , दोबारा megahindi पर आयें , और हिंदी में टेक और इंटरनेट की जानकारी पाएं।
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी