यूट्यूब चैनल नेम की लिस्ट कैसे निकाले | Youtube channel name ideas list

यूट्यूब चैनल नेम की लिस्ट कैसे निकाले – हम सीखेंगे अपने नए यूट्यूब चैनल के लिए चैनल नेम आइडिया की list कैसे निकाला जाता है और कैसे आप अपने नए यूट्यूब चैनल के लिए एक best youtube channel name और unique चैनल का नाम search कर सकते हैं इसके लिए हम आपको यहां पर proper जानकारी देंगे तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए. 

Youtube चैनल का नाम बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक brand name है इससे आपकी एक पहचान होती है और लोग आपको आपकी यूट्यूब चैनल के नाम से ही जानते और पहचानते हैं. 

यूट्यूब चैनल नेम की लिस्ट कैसे निकाले | Youtube channel name ideas list

यूट्यूब चैनल का नाम कितना महत्वपूर्ण है ? (importance of youtube channel name)

इसका मतलब यह है कि यदि हम अपने लिए एक यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं तो सबसे जरूरी है कि हम अपने नए यूट्यूब चैनल का नाम अच्छे और बेस्ट तरीके से चुने इसके साथ ही हमारी यूट्यूब चैनल का नाम शार्ट होना चाहिए और आसानी से याद किए जाने वाला यूट्यूब चैनल का नाम अगर हम अपने यूट्यूब चैनल में मेंशन करते हैं.

 तो लोग हमें आसानी से अपने दिमाग में याद कर सकते हैं और जब भी उन्हें हमारे वीडियो चाहिए तो वह यूट्यूब पर सर्च करके हमारे वीडियो को देख सकते हैं.यह भी पढ़िए – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

अब आपको समझ में आ गया होगा कि हमारे लिए यूट्यूब चैनल का नाम कितना महत्वपूर्ण है इसलिए हमें अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले अपने नए चैनल के लिए चाहे वह किसी भी कैटेगरी का चैनल हो सबसे पहले हमें यूट्यूब चैनल नेम आइडिया की लिस्ट बनानी पड़ती है. यह भी पढ़िए घर बैठे गूगल से पैसे कमाने का तरीका क्या है 

 आप चाहे तो इससे अपने कॉपी में पेन के जरिए भी खुद सोच कर लिख सकते हैं लेकिन जब इंटरनेट का दौर है और आसानी से आपके youtube channel names की ideas की list मिल सकती है तो आपको टाइम waste करने की जरूरत नहीं है. 

यहां पर हम आपको youtube channel name ideas की list निकालने का प्रॉपर तरीका बता रहे हैं. youtube channel name generator free

यूट्यूब चैनल नेम आइडिया की लिस्ट कैसे निकाले ? | youtube channel name ideas 

 यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले हमें आईडिया की लिस्ट निकालनी होती है ठीक वैसे ही जब हम किसी बच्चे का नामकरण करते हैं तो हम कई सारे नाम को भी चाहते हैं और उनकी लिस्ट बनाते हैं कि कौन सा  नाम हमारे बच्चे के लिए ठीक रहेगा. 

 किसी बच्चे का नाम रखने के लिए हम कई सारे नामों की लिस्ट बनाते हैं फिर उनमें से चुनते हैं अपने बच्चे के लिए  बेस्ट नाम क्या है और कैसा रहेगा. 

 ठीक उसी प्रकार हम अपने यूट्यूब चैनल के नाम के लिए भी कई सारे नामों की लिस्ट बनाएंगे उसके बाद उन नामों में से अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट और यूनिक नाम select करेंगे. 

 आइए जानते हैं यूट्यूब चैनल नेम आईडिया की लिस्ट कैसे प्राप्त की जा सकती है?

youtube channel name ideas list निकालने का तरीका?

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में google chrome ब्राउज़र को ओपन करें. 
  2.  इसके बाद यहां पर youtube channel name generator in hindi करके सर्च करें. 
  3.  यहां पर आपको यूट्यूब नेम जनरेटर के कई सारे टूल मिलेंगे. 
  4.  आपको किसी भी एक youtube name generator वाले website पर क्लिक करके ओपन कर लेना है.
  5.  अब आपको किस कैटेगरी का चैनल बनाना है उस कैटेगरी वाले  एक keyword को enter करें.
  6. इसके बाद अपने चैनल की theme चुनें  जिस टाइप के आप वीडियो बनाना चाहते हैं.
  7. उसके बाद ideas list generate वाले बटन पर क्लिक करें. 
  8. अब आपके ऑनलाइन इस स्क्रीन पर यूट्यूब channel name ideas की list दिखाई देगी. 
  9.  आपको जो भी best और यूनीक channel नेम दिखाई दे.
  10.  इसे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए चुने.

इस प्रकार आप लोग अपने यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट और यूनिक यूट्यूब चैनल  नेम आईडियाज की लिस्ट (youtube channel name ideas list) निकाल सकते हैं और फिर अपने channel के लिए एक यूनिक और रिमेंबरेबल चैनल का नाम रख सकते हैं.

Note – यूट्यूब चैनल नेम आइडिया की लिस्ट निकालने के लिए यहां पर क्लिक करें – BEST AND UNIQUE YOUTUBE NAME GENRATOR FREE 2023

Note – यूट्यूब चैनल नेम आइडिया की लिस्ट निकालने के लिए यहां पर क्लिक करें – BEST AND UNIQUE YOUTUBE NAME GENRATOR FREE 2023

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे रखे हैं ? | Youtube channel ka naam kaise rakhe tips

यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले आपको सोचना चाहिए कि यूट्यूब चैनल एक long procedure से चलने वाला है और जब कोई आपके वीडियो को देखता है तो आपके चैनल का नाम आपके वीडियो के नीचे दिखाई देता है.

इसलिए यदि आपके youtube channel का नाम छोटा और आसानी से याद किए जाने वाला होगा तो हर कोई आपके यूट्यूब के नाम को याद कर सकता है. 

वहीं पर यदि आपने अपने यूट्यूब चैनल का name बहुत लंबा रख दिया है तो आपके विवर आपके यूट्यूब चैनल का naam आसानी से याद नहीं कर पाते और फिर इससे आपके चैनल के growth पर भी फर्क पड़ता है. youtube channel name generator online

एक छोटा और आसानी से याद किए जाने वाला youtube चैनल का नाम और unique चैनल का नाम आपके यूट्यूब चैनल के नाम के लिए perfect channel name हो सकता है. 

 आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम बाद में भी बदल सकते हैं यह भी पढ़िए अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे चेंज करते हैं. 

 अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे हैं ? यूट्यूब चैनल का नाम रखने के लिए 7 प्रो टिप्स 

  1. Youtube चैनल का नाम छोटा होना चाहिए. 
  2.  यूट्यूब चैनल का नाम आसानी से याद किए जाने वाला होना चाहिए. 
  3.  यूट्यूब चैनल का नाम यूनिक होना चाहिए. 
  4.  यूट्यूब चैनल के नाम में आप की केटेगरी का कोई एक कीबोर्ड होना जरूरी है. 
  5.  यूट्यूब चैनल के नाम से आपके और आपके कंटेंट की पहचान होना जरूरी है. 
  6. यूट्यूब चैनल का नाम रखने से पहले आइडिया की लिस्ट बनाएं. 
  7.  अब अपने चैनल के लिए कोई बेस्ट और unique नाम चुने. 

ऊपर बताए गए तरीके से आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखने में मदद मिलेगी और आपको जानकारी मिलेगी कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम (channel ke naam) अच्छे तरीके से चुन सकते हैं.  कई लोग अपने यूट्यूब चैनल करना हम अपने नाम से भी रखते हैं. 

 जैसे कि sonal domadiya , डॉ विवेक बिंद्रा (vivek bindra) , संदीप महेश्वरी (sandeep maheshwari) और सोनू शर्मा (sonu sharma).

लेकिन अगर आप देखेंगे तो किसी कैटेगरी को यूट्यूब चैनल के नाम में मेंशन करने से ऑडियंस को आपके videos के बारे में अच्छे से जानकारी मिलती है. 

जैसे कि डॉ विवेक बिंद्रा अपने यूट्यूब चैनल के नाम में डॉक्टर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर (dr. vivek bindra motivational speaker) मेंशन करते हैं जिससे लोगों को पता चलता है कि डॉ विवेक बिंद्रा अपने वीडियो से लोगों को मोटिवेट करते हैं और उनके लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाते हैं. 

 डॉ विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल वीडियो और बिजनेस से जुड़ी हुई टिप्स और ट्रिक्स बताते हैं डॉक्टर विवेक बिंद्रा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें. 

यूट्यूब चैनल नेम आइडिया की लिस्ट कैसे निकाले हैं & कैसे रखे हैं ?

 आज हमने सीखा यूट्यूब चैनल नेम आईडिया (channel name ideas list) की लिस्ट कैसे निकालते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के लिए नाम कैसे चुना जाता है इसके अलावा हमने यहां पर  कुछ बड़े यूट्यूब चैनल  के नाम का उदाहरण भी देखें .

 और यहां पर देखा कि कैसे बड़े youtube channel के owner अपने चैनल को अपने नाम से ही रिप्रेजेंट करते हैं लेकिन वही पर बात आती है जब हम किसी नीच की साइड में जाते हैं तो हमारे दर्शकों को पता चलता है कि हम किस टाइप के video content बनाते हैं. 

 कभी भी अपने यूट्यूब चैनल का नाम रखते समय हमेशा याद रखें आपके युटुब चैनल का नाम छोटा और आसानी से याद किए जाने वाला होना चाहिए.

और आपके Youtube चैनल का नाम यूट्यूब पर यूनिक होना चाहिए ताकि लोग आपको आसानी से पहचान सके और आपके video content को भी. 

आपको यहां पर दी गई जानकारी कैसी लगी इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें आप चाहे तो हमारी यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं जहां पर आपको technology जानकारी मिलती है यदि आप यूट्यूब चैनल से  जुड़ा हुआ कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.