यूट्यूब चैनल पर फोटो और लोगों कैसे चेंज करें ? (Youtube channel par Photo aur logo kaise lagaye) –
आज के समय में लगभग सभी लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं और सभी लोग अपने यूट्यूब चैनल को 1 मिनट से भी कम समय में बना सकते हैं लेकिन यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल चैनल बनाने में कई सारे काम करने पड़ते हैं जैसे कि अपने यूट्यूब चैनल पर फोटो लगाना .

और अपने यूट्यूब चैनल पर बैनर लगाना इसके अलावा यूट्यूब चैनल में अपने यूट्यूब चैनल theme वाला वीडियो लगाना इसके अलावा रिटर्निंग subscribers के लिए अपने यूट्यूब चैनल में कोई जरूरी वीडियो लगाना होता है.
और सिर्फ यही जरूरी नहीं होता आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देनी होती है कि आपका यूट्यूब चैनल किस niche और कैटेगरी Content अपने ऑडियंस को देता है यानी चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपने channel का motive आसान शब्दों में लिखना होता है.
यूट्यूब चैनल में अपना प्रोफाइल फोटो लगाना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इसी से हमारे चैनल की पहचान होती है यूट्यूब चैनल में फोटो लगाना मतलब अपने चैनल पर लोगो लगाने जैसा ही है आप चाहे तो अपना खुद का फोटो लगा सकते हैं .
या फिर अपने यूट्यूब चैनल के नाम के हिसाब से लोगों बनाकर लगा सकते हैं दोनों ही दशा में चैनल पर फोटो लगाना होता है इसे आप इस तरह से भी देख सकते हैं कि अपने चैनल पर लोगों की इस प्रकार लगाया जाए तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे यूट्यूब चैनल पर फोटो कैसे लगाते हैं या यूट्यूब चैनल पर लोगों कैसे लगाएं.
यूट्यूब चैनल पर फोटो कैसे लगाते हैं? | Youtube channel par photo kaise lagaye
यूट्यूब चैनल पर फोटो लगाने से पहले आपके चैनल में profile photo के हिसाब से फोटो का फॉर्मेट होना जरूरी है आप चाहे तो कैनवा की वेबसाइट से अपने युटुब चैनल के लिए best logo design कर सकते हैं वह भी फ्री में या फिर अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं और उस फोटो को अपने चैनल पर लगा सकते हैं नीचे दिए गए स्टेप्स में हम आपको बताएंगे अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों या फोटो कैसे लगाया जाता है?
यूट्यूब चैनल पर लोगों कैसे लगाते हैं? | Youtube channel par logo kaise lagaye
यूट्यूब चैनल पर लोगो लगाने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प होते हैं जैसे कि आप युटुब एप से अपने चैनल पर लोगों यह फोटो लगा सकते हैं. यहाँ दिए गए टिप्स से आप अपने चैनल के लिए बेस्ट चैनल नाम की लिस्ट निकाल सकते हैं
इसके अलावा आप चाहे तो वाइट स्टूडियो एप्स से भी अपने यूट्यूब चैनल पर फोटो या लोगो लगा सकते हैं तो नीचे दिए गए टिप्स में हम दोनों तरीके से जाएंगे जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल पर फोटो या लोगो लगा सके.
यूट्यूब एप्स चैनल पर लोगों कैसे लगाते हैं? | youtube channel par logo kaise change kare
- सबसे पहले अपने फोन के यूट्यूब ऐप को ओपन करें.
- अब अपने यूट्यूब ऐप में टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई दे रहे तो फाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां पर भी और चैनल का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको पेंसिल जैसे आकार का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपको कस्टमाइज चैनल का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल पिक्चर को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा.
- अपने चैनल के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- अब अपने मोबाइल से मनपसंद फोटो या लोगों को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपलोड किए गए फोटो की साइज सेट करें.
- और अब सेव बटन पर क्लिक कर दें.
- सेव बटन पर क्लिक करने के बाद आपका नया यूट्यूब चैनल लोगो सेट हो जाएगा.
इस तरह से आप लोग अपने यूट्यूब चैनल में अपना फोटो या यूट्यूब चैनल में लोगो लगा सकते हैं और इसके लिए आपको किसी yt स्टूडियो एप की जरूरत नहीं होगी आप यह काम अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं.
जो लोग पहली बार अपने चैनल पर फोटो लगाने का काम करेंगे उनके लिए फोटो अपलोड करते समय एक परमिशन मांगेगा उसको आपको यस कर देना है.
यूट्यूब चैनल पर फोटो लगाने का दूसरा तरीका. | channel par photo kaise change kare
यहां पर हम यूट्यूब चैनल पर फोटो या लोगों लगाने का दूसरा तरीका सीख रहे हैं जिसमें हम वाइटी स्टूडियो या यूट्यूब स्टूडियो ऐप का इस्तेमाल करेंगे.
नीचे दिए गए स्टेप को देखकर आप लोग यूट्यूब स्टूडियो के जरिए अपने चैनल पर logo लगा सकते हैं.
यूट्यूब चैनल पर लोगों कैसे लगाएं यूट्यूब स्टूडियो एप्स से.
- सबसे पहले yt studio app को ओपन करें.
- अब top right corner में दिखाई दे रहे प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां पर एडिट प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपके युटुब चैनल का फोटो (youtube channel photo) जो पहले से सेट है वह दिखाई देगा.
- इसके बाद अपने चैनल के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
- अब अपने फोन के गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने youtube channel photo या logo को crop करें.
- अब save वाले बटन पर क्लिक करते हैं.
- इसके बाद आपके चैनल पर नया logo या फोटो सेट हो जाएगा.
इस तरीके से आप लोग आईटी स्टूडियो ऐप से भी अपने यूट्यूब चैनल में लोगों लगा सकते हैं या फिर फोटो सेट कर सकते हैं.
ऊपर बताए गए तरीके बहुत ही आसान है और इन्हीं तरीकों से आप लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के जरिए क्रोम ब्राउज़र में यूट्यूब चैनल ओपन करने के बाद अपने यूट्यूब चैनल का लोगो चेंज कर सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं.
लैपटॉप से अपने चैनल पर लोगों कैसे लगाएं? | Laptop se youtube channel par logo kaise lagaye
- सबसे पहले अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें.
- इसके बाद क्रोम ब्राउजर में युटुब की वेबसाइट को ओपन करो.
- अब यदि आपके पास चैनल है तो आपका चैनल का प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- आपके शहर का प्रोफाइल पिक्चर टॉप राइट साइड में दिखाई देगा.
- उसके बाद your channel का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पेंसिल के आकार का एक आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- अब आपको customize चैनल का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको चैनल आइडेंटिटी पर क्लिक करें.
- यहां पर आपके चैनल का प्रोफाइल पिक्चर और प्रोफाइल में बैनर दोनों दिखाई देगा.
- अपने चैनल के मौजूदा प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना फोटो या लोगों select करें.
- इसके बाद अपलोड फोटो पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने चैनल का फोटो crop करके सेट कर ले.
- इसके बाद से save बटन पर क्लिक कर दें.
- आपके यूट्यूब चैनल का फोटो change हो चुका है या नहीं आपका नया यूट्यूब लोगो update हो चुका है.
इस तरीके से आप लोग कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करके अपने चैनल पर फोटो या logo लगा सकते हैं या फिर चेंज कर सकते हैं.
यूट्यूब चैनल पर फोटो कैसे लगाते हैं. | Youtube par photo kaise lagaye | logo kaise change kare
यहां पर हमने देखा कि कैसे हम youtube app अपने चैनल पर फोटो सेट कर सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं इसके अलावा हमने अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों चेंज करने का एक ऐसा तरीका देखा जिसमें हम अपने yt studio app अपने चैनल पर logo update कर रहे हैं.
आप चाहे तो कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत ही आसानी से अपने चैनल पर फोटो लगा सकते हैं.
यदि आपको अपने चैनल के लिए फोटो या लोगो डिजाइन करना है तो आप कैमरा की वेबसाइट पर फ्री में अपने चैनल के लिए लोगों और अपने चैनल के लिए बैनर बना सकते हैं.
यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और यदि आपको इस तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट megahindi.com पर रोजाना विजिट करें आप चाहें तो अगले पोस्ट किस टॉपिक पर चाहिए इसके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल भेज सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त रहे.