कई लोग मेरे यूट्यूब चैनल पर कमेन्ट कर रहे थे , कि फेसबूक का पासवर्ड कैसे चेंज करें (facebook password change kaise kare) मैंने सोचा कि इस पर पूरा पोस्ट ही पब्लिश कर दिया जाए ताकि जिन लोगों को facebook Par Password Change करने कि समस्या हो , उनको समाधान मिल सके । आज के समय मे काफी लोगों कि ये समस्या है , कि वे facebook ही नहीं बल्कि Youtube , Google , Amazon , twitter , और ऐसे ही online websites के Account का Password भूल जातें हैं । और ऐसा नहीं है , कि सिर्फ वे ही भूल जाते हैं , मैं भी कभी कभी अपने Facebook Account का पासवर्ड भूल जाता हूँ , इसलिए आज के आर्टिकल मे मैं Facebook Account ka पासवर्ड कैसे बदलें , तो सिखाऊँगा ही । इसके साथ ये भी बताऊँगा कैसे आप अपने सभी online account का Password safe जगह पर रख सकते हैं ।

Facebook का Password change करने से पहले एक बात का ख्याल रखे कभी भी अपने Facebook अकाउंट का पासवर्ड मे अपने phone number का प्रयोग ना करें , इससे आपका Facebook Account Hack हो सकता है , और इसके अलावा अपने facebook अकाउंट का पासवर्ड चेंज करते समय ध्यान रखें , कभी भी किसी online खाते के password मे , facebook Username या Gmail Id Username का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें । चलिए अब जानते हैं Facebook Password change करने का तरीका in hindi ।
facebook password change kaise करें ?
facebook का पासवर्ड चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने smartphone मे Facebook app को ओपन करें , इसके बाद Top right मे तीन लाइन दिखाई डे रहे हैं , उनपे क्लिक करें , और नीचे कि तरफ स्क्रॉल करें । इसके बाद Settings & Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपको setting और privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है , इसके बाद आपको एक और setting का ऑप्शन दिखाई देगा ।

अब आपको इस setting वाले option पर क्लिक कर देना है और Account setting page ओपन हो जाएगा , इसके बाद

अब अकाउंट सेटिंग मे security and login का ऑप्शन दिखाई देगा , हमे पासवर्ड बदलने के लिए इसी सेक्शन मे जाना है ।

इसके तुरंत बाद Security And Login के नाम से अलग पेज ओपन हो जाएगा , जिसमे Facebook मे Password change करने का setting दिया गया है , यहाँ आपको Login नाम का एक सेटिंग दिखाई देगा , हमे इसपे क्लिक कर देना है ।

अब यहाँ जो पेज ओपन होगा , वहाँ से आप अपने facebook account का पासवर्ड बदल सकते हैं , मेरा मतलब चेंज कर सकते हैं ,
यहाँ सबसे पहले अपना पुराना old facebook password type करें और इसके बाद New Password टाइप करें और अंत मे Re -type new password मे अपना naya पासवर्ड फिर से टाइप करें । इसके बाद update password पर क्लिक करें ।

can i change my facebook password in hindi
ध्यान रखें , अभी आपके facebook खाते का पासवर्ड अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है , इसके लिए आपको एक और option पर क्लिक करना है , जैसे आप Update facebook Password पर क्लिक करते हैं , आपको तुरंत ही एक और पेज show होगा जहां आपसे ये पूछा जाएगा , कि क्या आप अपना change किया हुआ facebook पासवर्ड से Login रहना चाहते हैं , या Reviews करेंगे ।ये भी पढिए – fb Name Change कैसे करें
यदि आप Reviews other devices पर क्लिक करेंगे , तो आप अपने Facebook account से बाहर आकर बारी बारी से अन्य डिवाइस पर फिर से login होना पड़ेगा ।
और यदि Stay logged in पर क्लिक करेंगे तो , आप अपना फेसबूक पासवर्ड बदले (after change your faceboook password )जाने पर भी Login रहेंगे । तो यदि आप अपने Facebook अकाउंट पर लॉगिन रहना चाहते हैं , तो Stay Logged In पर क्लिक करें और Continue बटन पर क्लिक करें ।

Congratulation .। अब आपका Facebook Password Change कर दिया गया है , और अगली बार facebook Login करते समय अपने New Facebook Password का इस्तेमाल जरूर करें , वरना facebook login करते समय गलत username और password show करने लगेगा ।
Conclusion – फेसबूक पासवर्ड कैसे चेंज करें
दोस्तों आज हमने अपना फेसबूक पासवर्ड कैसे चेंज करें (Facebook Password Change Mobile me kaise karen) सीखा ,कभी भी अपना facebook पासवर्ड 8 डिजिट से ज्यादा ही रखें , वरना आपका fb password change नहीं होगा । यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे motivate करे सकते हैं , हमे motivate करने के लिए हमारे पोस्ट को अपने मित्रों के साथ whatsapp और Facebook group मे शेयर करें और अपने सुझाव comment box मे टाइप जरूर करें ।
Pro tips : अपने facebook password और सभी online खाते का पासवर्ड को किसी डायरी या नोटबुक मे लिख कर रखें । कभी किसी online password मे अपना mobile number use ना करें , और ना ही facebook username को अपना Password बनाएं ।
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane
- USB का पूरा नाम और मतलब क्या होता है | usb full form in hindi
- Windows 10 product key क्या होता है + Check Kare
1 thought on “facebook password change kaise kare शानदार तरीका”