Super Computer Kya hota hai ? जानिए हिन्दी में प्रो गाइड 2021

सुपर कंप्यूटर क्या है Super Computer Kya hota hai ?Super Computer Kya Kya Karta hai , Supercomputer कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जाता है

supercomputer kaisa hota hai ? कैसा होता है सुपर कंप्युटर ? : Supercomputer दुनिया का सबसे तेजी से कार्य करने वाला computer है जो डाटा को बहुत तेजी से प्रोसेस करता है आपका जो कंप्यूटर होता है जिस गति से data का प्रोसेस करता है उससे कई गुना फास्ट प्रोसेसिंग सुपर कंप्यूटर (fast processing supercomputer) में होता है ।

एक सामान्य कंप्यूटर की तुलना में सुपर कंप्यूटर के कंप्यूटिंग परफॉर्मेंस (computing performance) को बहुत अधिक नापा जाता है सुपर कंप्यूटर की कंप्यूटिंग परफॉर्मेंस को ऐसे नहीं मापा जाता इसको ब्लॉक से मापा जाता है का फुल फॉर्म फ्लोटिंग प्वाइंट ऑपरेटिंग पर सेकंड [ floating points operations per second ] होता है , सुपर कंप्यूटर में हजारों प्रोसेसर (multi processor) लगे हुए होते हैं जो हर सेकंड और अरबों और खरबो की गणना करते रहते हैं ।

SuperComputer Kya hota hai ? जानिए हिन्दी में प्रो गाइड 2021
Super Computer Kya hota hai ?Super Computer Kya Kya Karta hai?

Super Computer kya hai uske upyog bataiye

सुपर computer सबसे पहले 1960 में डेवेलोप किये गए थे और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के एटलस के साथ सेमुर के द्वारा develop किए गए थे । जो दुनिया का पहला super fast computer था और यह ट्रांजिस्टर के साथ वेक्यूम ट्यूब को बदल देता था , इनमें clustor system का प्रयोग होता था cluster system कंप्यूटिंग का मतलब एक machine network में अलग-अलग कंप्यूटरों के एरिया के बजाय एक system में कई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया करती थी .

इन super computer का आकार बहुत बड़ा हो जाता था सबसे पहले इन super powerfull सुपर कंप्यूटर कुछ फीट से लेकर सैकड़ों फीट तक बने होते थे सुपर कंप्यूटर की कीमत $200000 से 100 मिलीयन डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है दुनिया में सबसे तेज सुपर कंप्यूटर china के विकसित शहर में है जो चीन के नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ पैरेलल कंप्यूटर , इंजीनियरिंग एंड technology द्वाराdevelop किया गया है।

सुपर कंप्यूटर क्या क्या कर सकता है। (super computer kya hai hindi mein)

  1. super computer एक बार में 100 से अधिक Users को support कर सकता है ।
  2. super computer machine भारी मात्रा में calculation को अंजाम देने में सक्षम होती हैं जो किसी भी इंसान के क्षमता से काफी पर होता है और मानव इस तरह की calculation को करने में असमर्थ होता है ।
  3. इंसान एक ही समय में कई सुपर कंप्यूटर तक पहुंच सकते हैं।
  4. super computer सबसे costly computer है जिन्हें किसी भी समय बनाया जा सकता है ,।
  5. सुपर कंप्यूटर में एक से अधिक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानी (cpu) होते हैं जिसमें इंस्ट्रक्शन दिए गए होते हैं ताकि इंस्ट्रक्शन की व्याख्या अच्छे से कर सकें और airthmatic और logical कार्यों को जल्दी से अंजाम दे सकें ।
  6. सुपर कंप्यूटर सीपीयू हाई computing speed को सपोर्ट करता है .
  7. Super computer संख्याओं के जोड़े के बजाए कई संख्याओं की सूची के जुड़े पर काम करने लगता है ।
  8. सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा , परमाणु हथियार , डिजाइन और cryptography से रिलेटेड application को डिवेलप करने में किया जाता है लेकिन आज के समय में super computer एयरोस्पेस , आटोमोटिव और पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा भी कार्य में लाया जाता है।

सुपर कंप्यूटर का उपयोग कहां होता है। (Supercomputer ka upyog kaha hota hai)

सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल उनकी श्रेष्ठता के पैमाने पर daily के कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता सुपर कंप्यूटर application को कंट्रोल करता है जिन्हें real time processing की जरूरत होती है।

super computer का इस्तेमाल मौसम के पूर्वानुमान यानि पहले से मौसम के अनुमान लगाने , भौतिकी , रसायन विज्ञान में ,परमाणु ऊर्जा की टेस्टिंग , अनुसंधान के साथ-साथ बहुत सारे जटिल animated graphics जैसे साइंस सिमुलेशन और अनुसंधान के लिए किया जाता है , सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल नई – पुरानी बीमारियों के बारे में पता लगाना और बीमारियों के उपचार की forcasting करने के लिए भी किया जाता है .

इन computer का इस्तेमाल सैन्य कंप्यूटर और 10 को और हथियारों के परीक्षण के लिए भी किया जाता है सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल सैनिकों और युद्ध पर प्रभाव को समझने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इन मशीनों का उपयोग डाटा को encrypt करने के लिए भी किया जाता है , सुपरकंप्यूटर hollywood animation movies के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये भी पढिए – Computer को अपडेट कैसे किया जाता है हिन्दी में जानकारी

इसके अलावा सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल मनोरंजन में ऑनलाइन गेमिंग के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग वैज्ञानिक परमाणु हथियार विस्फोटक के प्रभाव का परीक्षण करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।

supercomputer kya hai in hindi 2021

आशा करता हूं कि सुपर कंप्यूटर क्या है (Super Computer kya hai hindi me jaankari) और सुपर कंप्यूटर कहां कहां इस्तेमाल किया जाता है सुपर कंप्यूटर कैसा होता है इसके बारे में आप सभी को जानकारी मिल गई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है इस artcile को इस आर्टिकल को दूसरों मित्रों के साथ शेयर करें और ऐसे इंटरेस्टिंग आर्टिकल के लिए megahindi.com पर विजिट करते रहे।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Super Computer Kya hota hai ? जानिए हिन्दी में प्रो गाइड 2021”

Leave a Comment