“यदि आपका पूराना smartphone बेचने की सोच रहे हैं तो उसको बेचने से पहले आपको क्या-क्या काम करना होगा आज के आर्टिकल में हम यही जानेंगे तो आइए जानते हैं पुराना फोन भेजने से पहले रिसेट करने के अलावा आपको कौन से और काम करने चाहिए।” ये भी पढिए – whatsapp लाने वाला है एक नया शानदार फीचर जानिए क्या है नया ट्रिक्स
पहला : हम सभी जानते हैं कि जब पुराना फोन से नए फोन पर स्विच करते हैं तो पुराने फोन को फैक्ट्री रिसेट (factory reset) करना होता है और जब आप अपना फोन बेचने का चाह रहे हैं तो रिसेट फैक्ट्री करना पड़ता ही पड़ता है ताकि फोन का सारा डाटा (data) डिलीट हो जाए और डिलीट होने के बाद फोन का लुक नया हो जाए यदि आप अपने phone को रिसेट करना चाहते हैं तो इसका ऑप्शन आपको फोन के सेटिंग में मिल जाता है।

दूसरा : यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले उसका डाटा बैकअप बना लीजिए क्योंकि बैकअप (backup) और डाटा लीक नहीं होता इसको आपने फोन में स्विच (switch) कर सकते हैं बैकअप लेने के बाद डाटा हमेशा के लिए सिर्फ हो जाता है और इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग (सेट्टिनगस) में दिए गए डाटा बैकअप के ऑप्शन का इस्तेमाल करना होता है।
तीसरा : यदि आपका अपना फोन पुराना हो गया है और इस smartphone को बेचना चाहते हैं तो उससे पहले आजकल की जो ई-कॉमर्स वेबसाइट (e commorce website) है उस पर एक बार offer जरूर चेक कर लें क्योंकि इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट पर exchange offer चलता रहता है आपको अलग-अलग साइट्स पर शानदार एक्सचेंज ऑफर मिल जाता है जैसे कि फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन और स्नैपडील।
चौथा : ई-कॉमर्स साइट में ही 1lx एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर पुरानी वस्तुएं बेची जाती हैं और यदि आप अपना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं तो आप ओ एल एक्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको अपने smartphone का फोटो अपलोड करने के साथ ही अपने स्मार्टफोन की price देनी होती है जब आपको यहां से आपके फोन की price मिलने लगे तो आप इसे दूसरी वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं और अपने मोबाइल को सही rate में बेच सकते हैं।
पांचवा : smartphone बेचने के लिए आप हमेशा यह कोशिश कीजिए किसी जान पहचान वाले व्यक्ति को ही फोन बेचे क्योंकि यह एक सुरक्षित (secure) ऑप्शन होता है और इसमें यदि आपका कोई जरूरी डाटा रह जाता है जिसे आप बैकअप नहीं करते हैं तो आप वापस उस व्यक्ति से अपना मोबाइल का डाटा ले भी सकते हैं।
ये थे 5 पॉइंट जिसे आपको मोबाइल बेचने से पहले ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि इससे आपके प्राइवेसी और सिक्योरिटी का संबंध जुड़ा होता है आपके डाटा लीक की संभावना होती है इसलिए अपने पुराने फोन को बेचने से पहले एक बार अपने मोबाइल का डाटा फैक्ट्री रिसेट (reset factory data) जरूर करें और पूरी तरीके से मोबाइल का बैकअप बनाकर किसी और जगह अपने लैपटॉप या दूसरे नए मोबाइल में रख ले उसके बाद ही अपना पुराना मोबाइल बेचने की कोशिश करें।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी