Google Drive me Photo Kaise Save Kare | प्रो गाइड 2021

“इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गूगल ड्राइव में फोटो सेव करने का तरीका और गूगल ड्राइव में फोटो रखने का इस्तेमाल आप मोबाइल और लैपटॉप से कैसे कर सकते हैं” google drive me photo kaise save kare in hindi

गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करें (google drive me photo kaise save kare) : और गूगल ड्राइव में कोई भी फाइल (file) को अपलोड (upload) कैसे करें इसके बारे में आज हम जानेंगे काफी लोगों को पता नहीं होता गूगल ड्राइव को इस्तेमाल कैसे किया जाता है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा इस आर्टिकल की मदद से आप कैसे गूगल ड्राइव (google drive) में अपने महत्वपूर्ण फोटो को अपलोड करके रख सकते हैं और उसको किसी भी जगह से दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं आप गूगल ड्राइव से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं गूगल ड्राइव से फोटो को शेयर कर सकते हैं गूगल ड्राइव से अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं यह सारा काम गूगल का एक प्रोडक्ट गूगल ड्राइव आपके लिए आसान बनाता है तो आइए जानते हैं गूगल ड्राइव में फोटो सेव कैसे करें.। ये भी पढिए – google से पैसे कमाने का तरीका क्या होता है ?

Google Drive me Photo Kaise Save Kare | प्रो गाइड 2021 tips
गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव किया जाता है ? guide & tips

गूगल ड्राइव (google drive cloude) एक ऐसा ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल हम अपने किसी फोटो android app, फाइल , फोटो (photo) और किसी भी तरीके का ऑफलाइन डॉक्यूमेंट (offline document) को ऑनलाइन सेव (online save) करके रख सकते हैं ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल फोटो अपलोड करके सेव (photo upload and save) करने के लिए करते हैं ताकि वह कभी भी अपने फोटो को एक्सेस कर सकें लेकिन गूगल ड्राइव पर आप फोटो वीडियो सॉन्ग ऐप और डॉक्यूमेंट फाइल भी सेव करके रख सकते हैं ।

    इसके लिए आपको कोई अन्य अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती यदि आपके पास पहले से गूगल अकाउंट (google account) है तो आप आसानी से गूगल ड्राइव को गूगल अकाउंट से एक्सेस (access) कर सकते हैं और अपने किसी भी फोटो को अपने मोबाइल से या लैपटॉप (laptop) से गूगल ड्राइव में अपलोड करके रख सकते हैं इसके अलावा आप गूगल ड्राइव में हर एक फोटो , वीडियो(photo & videos) या अन्य डॉक्यूमेंट के लिए अलग अलग फोल्डर (folder) बना सकते हैं जैसा कि आप किसी कंप्यूटर और लैपटॉप में करते हैं।

    गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव किया जाता है? (save photo in google drive)

    आप नीचे बताए गए टिप्स की मदद से गूगल ड्राइव में फोटो (photo) अपलोड कर सकते हैं और इससे किसी भी मोबाइल और लैपटॉप से लोगिन करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं तो आइए जानते हैं गूगल ड्राइव (google drive) में फोटो सेव करने का तरीका-

    गूगल ड्राइव में फोटो सेव करने का तरीका क्या है?

    • सबसे पहले अपने computer में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें
    •  इसके बाद आप गूगल में अपने account से लॉगिन करें.
    •  अब आप google profile photo के साइड में दिए हुए मीनू आइकन पर क्लिक करें.
    •  अब आपको यहां पर गूगल के काफी प्रोडक्ट दिखाई देते हैं जैसे youtube ,ब्लॉक , google docs , gmail और ऐसे ही कई सारे प्रोडक्ट.
    •  आपको गूगल में फोटो सेव (photo save) करना है तो आप गूगल ड्राइव पर क्लिक करें.
    •  इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक अलग सा गूगल ड्राइव का पेज (google drive page) ओपन हो जाएगा.
    •  अब आप लेफ्ट साइड में दिए गए आइकॉन से अपलोड पर क्लिक करें.
    •  इसके बाद आप अपने कंप्यूटर से किसी भी फाइल या फोटो को सेलेक्ट करें.
    •  और फोटो सेलेक्ट करने के बाद सिंपली अपलोड पर क्लिक कर दें या सेव बटन पर क्लिक कर दें.
    •  अब आपका फोटो गूगल ड्राइव में सेव हो जाएगा.
    •  आप इसी तरीके से अपने कंप्यूटर से सभी फोटो को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं.

    google drive kya hai ? गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन एप्स है जिसे आप अपने कंप्यूटर ,लैपटॉप , टेबलेट और स्मार्ट फोन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि आप गूगल ड्राइव को अपने मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन की फोटो को गूगल ड्राइव (save image in google drive) में सेव कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल ड्राइव को अपडेट (google drive update) करना पड़ सकता है कभी-कभी गूगल ड्राइव का वर्जन पुराना होने से आप गूगल ड्राइव को यूज़ (use) नहीं कर सकते इसके लिए आपको इसको पहले अपडेट करना पड़ेगा तो सिंपली आप अपडेट (update) करने के बाद गूगल ड्राइव को इस्तेमाल कर सकते हैं।

    आज हमने जाना गूगल ड्राइव में फोटो सेव कैसे करें (google drive me photo kaise save kare 2021) और गूगल ड्राइव में आप क्या क्या चीजों को रख सकते हैं कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं किन-किन देवा इससे इस्तेमाल कर सकते हैं यदि गूगल ड्राइव के ऊपर लिखा किया यह जानकारी आपको पसंद आई हो और आप ऐसे ही जानकारी चाहते हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप पर और फेसबुक ग्रुप में शेयर करें और हमेशा megahindi.com ब्लॉक पर विजिट करें।

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment