Google drive में image kaise save kare | गूगल ड्राइव इमेज कैसे सेव करें

Google drive me image kaise save kare | गूगल ड्राइव में इमेज कैसे सेव करें टिप्स और पूरी जानकारी पढ़ें

क्या आप अपने google drive में image रखना चाहते हैं यानी की फोटो रखना चाहते हैं तो बहुत ही आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने क्लाउड स्टोरेज google drive में image save कर सकते हैं और इसके अलावा आप ढेर सारे pdf, डॉक्युमेंट android app और काफी सारे data को अपने गूगल ड्राइव के फोल्डर में रख सकते हैं गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सिस्टम है जिसमें मैं 15 gb तक का free storage मिलता है .ये भी पढिए – Google से online पैसे कमाने का क्या तरीका होता है

जहां पर हमें अपना फोटो और images folder , apk file , pdf , पीडीएफ फाइल , videos file और document, files रखने के लिए सुविधा मिलती है इसका इस्तेमाल हम आसानी से अपने लैपटॉप और computer या अपने स्मार्टफोन पर कर सकते हैं ज्यादातर लोग इसे अपने स्मार्टफोन के image को google drive में रखने के लिए सेव करते हैं और इस्तेमाल करते हैं इसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल के photos को किसी दूसरे जगह से भी इस्तेमाल कर सकते हैं वहां पर आपको किसी भी फोटो और document को ले जाने की जरूरत नहीं होती है.

Google drive में image kaise save kare | गूगल ड्राइव इमेज कैसे सेव करें
Google drive में image kaise save kare | गूगल ड्राइव इमेज कैसे सेव करें 2021

Google दुनिया का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सर्च इंजन है और इसके काफी सारे प्रोडक्ट आप इस्तेमाल करते हैं ना आज करते हो लेकिन कल जरूर करेंगे क्योंकि online दुनिया में सब कुछ इस्तेमाल करना जरूरी होता है क्योंकि सब कुछ दिन प्रतिदिन digital होता जा रहा है हमारे पुराने document डिजिटल होते जा रहे हैं हमारे old photo digital होते जा रहे कोई भी एलबम नहीं रख रहा है .

सब mobile में भी एल्बम बना रहे हैं कोई facebook पर एल्बम बना रहा है कोई अपने image को cloud storage में रख रहा है कोई google drive का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई facebook photos का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन सभी कहीं न कहीं अपने पुराने फोटो के एल्बम को उठाकर क्लाउड स्टोरेज में रख रहे हैं ताकि वे किसी भी जगह से अपने फोटो को download कर सके और एक्सेस कर सके आइए जानते हैं google drive में images को कैसे save किया जाता है?

Google drive में image kaise save kare computer me

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर को ओपन करें और गूगल सर्च करें?
  •  इसके बाद  गूगल ड्राइव की वेबसाइट को ओपन करें अथवा
  •  अब आपको google apps में से गूगल ड्राइव को यूज करना पड़ेगा यानी कि सेलेक्ट करना पड़ेगा.
  •  अब आपको सिंपली कोई भी अकाउंट से गूगल ड्राइव को लॉगइन करना पड़ेगा.
  • जैसे ही google drive की website कंप्यूटर screen पर ओपन हो जाती है तो आपको लेफ्ट साइड में दिए गए + वाले आइकॉन पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आप यहां पर दिए गए ऑप्शन में से चुनाव करके फाइल अपलोड पर क्लिक करें.
  • अब अपने computer या लैपटॉप में से उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप गूगल ड्राइव पर upload करना चाहते हैं या save करना चाहते हैं.
  • आप चाहें तो अपने photo को rename करके अलग से गूगल ड्राइव पर फोल्डर बनाकर रख सकते हैं.
  • आप चाहें तो अपने कंप्यूटर से किसी एक folder को डायरेक्ट अपने google drive में रख सकते हैं.
  • और यदि आप एक साथ काफी सारे image को upload करना चाहते हैं तो भी यह संभव है.
  • गूगल ड्राइव में आप 15 जीबी तक का free storage का लाभ उठा सकते हैं.
google drive me image save kaise kare
upload images to google drive storage

तो ऊपर बताया गए तरीकों से आप अपने computer से कोई भी फाइल को गूगल ड्राइव cloud storage में रख सकते हैं और किसी भी जगह से किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करके google drive को login करके उस files , photos , images और उस documents को एक्सेस कर सकते हैं download कर सकते हैं जरूरत करने पर प्रिंट निकाल सकते हैं. ये भी पढिए – अपने computer को अपडेट कैसे करें टिप्स विंडोज़ 10

जब भी आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर रहे हो यह ध्यान रखें कि आपके डिवाइस में चाहे वह computer हो चाहे वह लैपटॉप हो या स्मार्टफोन हो internet होना चाहिए इंटरनेट होगा तो ही आप अपने images को google drive में रख सकते हैं क्योंकि यह online storage सिस्टम है और ऑनलाइन का कोई भी काम बिना इंटरनेट के नहीं होता.

इसी प्रकार आप किसी भी डिवाइस से google drive में image save कर सकते हैं.

आशा करता हूं ऊपर दिए गए जानकारी Google drive me image kaise save kare के वजह से आप अपने google drive storage में photo और image को upload करना और save करना सीख गए होंगे यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आपको बता दें कि इस फोटो को आप चाहे तो ऑनलाइन किसी को भी व्हाट्सएप , फेसबुक और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शेयरिंग लिंक के जरिए किसी को भी अपना फोटो और इमेजेस क्या डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते हैं. 

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment