Windows 10 me App Kaise Download Kare | प्रो गाइड 2021

“इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप कैसे अपने कंप्यूटर में ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से जरूर पढ़ेंwindows 10 me app kaise download kare 2021 tips “ ये भी पढिए – windows 10 अपडेट कैसे किया जाता है अपने लैपटॉप में

आज हम जानेंगे विंडो 10 में ऐप डाउनलोड कैसे करें (windows 10 me app kaise download kare laptop) काफी दोस्तों को पता नहीं होता कि विंडो 10 में ऐप कैसे डाउनलोड किया जाता है और external app क्या होता है internal app क्या होता है तो आज हम एक्सटर्नल ऐप को डाउनलोड (external app download ) करना सीखेंगे किसी भी अन्य वेबसाइट से जहां पर काफी सारे ऐप (app) और सॉफ्टवेयर (software) उपलब्ध होते हैं तो हम इसका example लेते हुए आपको बताएंगे विंडो टेन में एप डाउनलोड (windows 10 app download) करने का सही तरीका –

windows 10 me app kaise download kare | प्रो गाइड 2021 hindi
download windows 10 app in pc

विंडो 10 में ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से भी एप्लीकेशन मिल जाता है और यहां से आप विंडो 10 में अपने अकॉर्डिंग किसी भी ऐप और सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप (laptop) और किसी भी कंप्यूटर में डाउनलोड (download) कर सकते हैं और इंस्टॉल (install) भी कर सकते हैं लेकिन यदि आपको किसी ऐसे सॉफ्टवेयर (software) की जरूरत हो या किसी ऐसे ऐप की जरूरत हो जो आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (microsoft store) पर ना मिले ऐसे में थोड़ा प्रॉब्लम क्रिएट हो जाता है ।

और समझ में नहीं आता कि हम इसके लिए कौन सा ऐप और किस जगह से डाउनलोड (app download) करें तब हमें किसी भी अन्य दूसरी वेबसाइट (other website) जहां पर ढेर सारे विंडोज के ऐप (windows app) और सॉफ्टवेयर होते हैं उस का सहारा लेना पड़ता है और उसके बाद हम उस वेबसाइट से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐप डाउनलोड (app download in computer) करते हैं तो आइए जानते हैं किसी भी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने का कौन सा तरीका होता है?

    नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम की उपस्थिति में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं- ये भी पढिए – computer मे विंडोज़ 10 डाउनलोड कैसे करें हिन्दी मे सीखें

    विंडो 10 में एप डाउनलोड कैसे करें- (Windows 10 me app download kaise kare guide)

    • सबसे पहले अपने computer में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें.
    •  अब आप गूगल क्रोम ओपन करके सर्च बार में filehippo सर्च करें.
    •  अब आपको पहली website जो भी दिखे उस पर क्लिक कर लें। 
    •  इसके बाद आपके computer screen पर filehippo की website ओपन हो जाएगी जहां पर आपको काफी सारे software और apps को download करने का ऑप्शन मिलता है यहां पर आप अपने हिसाब से windows 10 के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 
    •  अब अपने जरूरत के हिसाब से किसी भी एक windows 10 app को चुने। 
    •  इसके बाद उस app पर क्लिक करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 
    •  अब आपके कंप्यूटर में वह software download होना शुरू हो जाएगा। 
    •  यदि किसी कारण से आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर या app डाउनलोड नहीं होता तो Click here if not download पर क्लिक करें। 
    • windows 10 में software download करते समय ध्यान रखें कि आपके विंडोज की सेटिंग अच्छे से की गई हो जहां पर आप किसी अन्य थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर (third party software) को भी अपने विंडो में install कर सकते हैं। 
    • जब आपके कंप्यूटर में कोई फाइल डाउनलोड (file download) होती है तो आपको एक folder ओपन होता हुआ दिखाई देगा जिसमें आपको आपकी फाइल को सेव करना होता है आप अपने हिसाब से इस एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को किसी भी जगह अपने कंप्यूटर में save कर सकते हैं। 
    • किसी भी वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड होते समय बाय डिफॉल्ट आपके कंप्यूटर का download folder ओपन हो जाता है तो आप यहां पर सिर्फ सेव बटन पर क्लिक करके उस app फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 
    • किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको उस ऐप को अपने devices में इंस्टॉल करना पड़ता है। 
    •  इसके लिए आपको download folder में उस ऐप की file पर double क्लिक करना होता है। 
    •  डबल क्लिक करने के बाद उसके आगे की प्रोसेस को नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते समय ध्यान दें और agree करने के बाद आप आगे के ऑप्शन फॉलो करके अपने विंडो 10 में ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। (install app in windows 10)

    यदि आप अपने computer या पीसी में डायरेक्ट माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (ms store) से एप डाउनलोड करते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा प्रोसेस करना नहीं होता आपको सिर्फ अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को ओपन करने के बाद अपने जरूरत के हिसाब से ऐप को सर्च करें और एक क्लिक में आपको अपने विंडोज में एप डाउनलोड (windows 10 app download) करने का ऑप्शन मिल जाता है। 

    windows 10 app download website
    windows 10 app download website

    windows 10 64bit /32bit app download kaise kare tips

    यदि आपका कंप्युटर सिस्टम 64bit आर्किटेक्चर वाला है तो आपको अपने सिस्टम के हिसाब से ऐप और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहिए। 

    मान लीजिए कि आपके सिस्टम का आर्टिक्चर 54 bit का है तो आपको गूगल सर्च में किसी भी ऐप या सॉफ्टवेयर को सर्च करते समय अपने विंडोज का आर्टिटेक शेयर जरूर लिखें जैसे यदि आपका कंप्यूटर 32-bit का है तो आपको app download 32-bit लिखकर search करना होता है इसके बाद से जो भी फाइल ओपन हो उसमें भी 32-bit ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के लिए ऐप डाउनलोड करें। 

    यदि आप अपने system के हिसाब से किसी भी app को अपने कंप्यूटर में install नहीं करते हैं तो आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल किया गया software अच्छे से भी हैव नहीं करेगा और आपको अच्छा user interface नहीं मिलेगा इसलिए बहुत जरूरी है कि अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के हिसाब से ऐप इंस्टॉल करें। 

    आशा करता हूं आप को ऊपर बताए गए जानकारी विंडो 10 में एप डाउनलोड कैसे करें (windows 10 me app kaise download kare hindi me) और विंडो टेन में ऐप को इंस्टॉल कैसे किया जाता है समझ में आया होगा यदि आपको इसके बारे में कुछ और पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं यदि आपको ऐसे आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप मेरा megahindi.com पर रोजाना विजिट करें इसके अलावा यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इससे अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। 

    ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment