आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे करें बिना नंबर सेव किए (Bina Number Save Kiye Whatsapp Msg Kaise Kare) यानि यदि आप किसी नए नंबर पर मैसेज करना चाहते हैं और उसका नंबर अपने व्हाट्सएप के कांटेक्ट (contact) में सेव नहीं करना चाहते तो एक तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप ऐसा कर सकते हैं और बिना किसी नंबर को सेव (save) किए किसी भी नंबर को मैसेज भी कर सकते हैं वह भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट से तो आइए जानते हैं whatsapp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे करें- ये भी पढिए – Whatsapp web का इस्तेमाल कैसे करें हिन्दी मे जानकारी
व्हाट्सएप हमेशा नए-नए features लाता रहता है लेकिन यह जो फीचर्स है वह व्हाट्सएप का नहीं बल्कि एक अलग टाइप के व्हाट्सएप के जैसे ही फीचर्स देने वाला एक app का है जो आपको गूगल के प्ले स्टोर (google play store) पर मिल जाएगा और इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी नए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

और उसका नया नंबर अपने कांटेक्ट में सेव भी नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा दोस्तों आप किसी भी व्हाट्सएप नंबर पर ऑटो रिप्लाई (auto reply) भी कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन (third party application) को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है यानी कि आपको सिर्फ एक ऐप डाउनलोड (app download) करने के बाद आप बिना नंबर सेव (without saving number) किए किसी को व्हाट्सएप भी कर सकते हैं ।
और हर व्हाट्सएप नंबर (whatsapp number) पर बिना खुद टाइप किए किसी को भी ऑटो रिप्लाई (auto reply) भी कर सकते हैं सिर्फ आपको एक बार सेट करना पड़ेगा लेकिन हम जानेंगे कि किसी को व्हाट्सएप कैसे करें बिना नंबर सेव किए। (whatsapp kaise kare bina number save kiye) ये भी पढिए – whatsapp web क्या होता है पूरी जानकारी
Whatsapp पर मैसेज कैसे करें बिना नंबर सेव किए-
सबसे पहले अपने मोबाइल के google play store को ओपन करें और whatsauto app को search करें
इसके बाद आपको whatsauto app को अपने फोन में install कर लेना है।
& इसके बाद आपको इससे अपने मोबाइल फोन में परमिशन (permission) दे देना है।
अब आपको यदि whatsapp पर किसी नए नंबर (new number) पर message करना है तो आप को यहां पर एक ही स्पेशल फीचर्स दिया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से यह काम कर सकते हैं इसके लिए signal messenger जैसा ही एक बटन दिया गया है अलग से इसको click करना पड़ेगा उसके बाद से आप आसानी से किसी नए number को type करके सिंपली message कर सकते हैं।
whatsapp पर ऑटो रिप्लाई कैसे किया जाता है?
यदि आप व्हाट्सएप पर auto reply करना चाहते हैं यानी कि किसी भी whatsapp का message आने पर आप उसको ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं तो सिंपली यहां पर इस ऐप में सामने ही एक ऑप्शन मिलता है जिसको ऑन करने के बाद आप इसको ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं और यहां पर आपको कस्टम मैसेज (custom message) सेट करने का भी ऑप्शन मिलता है इसका इस्तेमाल करने के बाद आप किसी को भी ऑटो रिप्लाई और मैसेज कर सकते हैं।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- पुराने फोन से गूगल अकाउंट को डिलीट (Remove) कैसे करें?
- मॉर्डन लाइफ में रहकर धर्म से कैसे जुड़े रह सकती हैं लड़कियां | #TheKeralaStory | Ram & Sonal
- Story Of The Thirsty Crow In Hindi – प्यासे कौवे की कहानी हिंदी में
- फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए फेसबुक पर ? (Hide Facebook Friends list)
- व्हाट्सएप कैसे चलाएं लैपटॉप में मोबाईल नम्बर से | Whatsapp in Laptop
- यूट्यूब वीडियो को लाइक करने से क्या होता है ? | यूट्यूब चैनल Tips