Blogging Kaise Kare 2023 in hindi | ब्लॉगिंग कैसे करे इन हिंदी प्रो गाइड

आज का टॉपिक है ब्लॉगिंग कैसे करें (blogging kaise kare in hindi) यदि आप ऑनलाइन लर्निंग करना चाहते हैं तो ब्लॉकिंग एक एवरग्रीन तरीका है जिससे आप ऑनलाइन (online) पैसे कमा सकते हैं काफी सारे लोग सोचते हैं ब्लॉगिंग क्या होता है लेकिन ब्लॉगिंग कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है सिंपली आप जिस तरीके से घर पर नोट्स बनाते हैं उसी तरीके से आप ऑनलाइन किसी नोट्स (notes) को बनाते हैं तो उसे इंटरनेट की भाषा में ब्लॉक कहा जाता है ।

और blog को लिखना उसको मैनेज करना और पब्लिश करना यह सारी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग (blogging) कहा जाता है तो आता है आपको ब्लॉगिंग क्या होता है अब जानते हैं ब्लॉगिंग कैसे करें (blogging kaise kare 2021) या फिर कैसे किया जाता है- ये भी पढिए – ब्लॉग क्या है और कैसे शुरू करें जानकारी

सबसे पहले blogging start करने से पहले हमें ब्लॉगिंग के बारे (about blogging) में कुछ चीजें जरूर जानी चाहिए कि इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि हमारा अल्टीमेट गोल यही है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए (blogging se paise kaise kamaye 2021 me) जा सकते हैं इसलिए बहुत जरुरी है ताकि हमारे जो मन में संदेह है वह दूर हो सके ब्लॉगिंग से हम बहुत जल्दी पैसे नहीं बना सकते यह एक तरीका है ।

Blogging Kaise Kare 2023 in hindi | ब्लॉगिंग कैसे करे इन हिंदी  प्रो  गाइड
Blogging Kaise Kare 2023 in hindi | ब्लॉगिंग कैसे करे इन हिंदी प्रो गाइड tips

ऑनलाइन पैसे कमाने का इसमें आपका पैशंस लगता है इसमें आपका समय लगता है और समय के साथ-साथ आपकी ब्लॉगिंग इनकम (blogging income) बढ़ने लगती है लेकिन यदि आप सोचेंगे कि ऑनलाइन पैसे कमाने (make money online) का यह शॉर्टकट तरीका कोई है तो ऐसा नहीं है।

आपको वहां भी मेहनत करनी पड़ेगी चीजें थोड़ी आसान हो जाती हैं यदि आप ऑनलाइन आते हैं तो तो यहां पर यदि आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते तो शुरुआत में आपको अच्छी क्वालिटी के 40 से 50 पोस्ट लिखने होते हैं . ये भी पढिए – ब्लॉग को गूगल मे रैंक कैसे कराए जानिए पूरा प्रोसेस

उसके बाद से आप आसानी से गूगल का ऐडसेंस अकाउंट (adsense account) बनाकर अपना ऐडसेंस अप्रूवल (approvel) हासिल कर सकते हैं उसके बाद से आप अपने ब्लॉग पर ऐड (ads) तो करा सकते हैं जब आपके ब्लॉग पर ऐड तो होगा उसके बाद से पैसे आप बना सकते हैं अपने blog से इसी सारी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है.

Blogging kaise kare hindi me | ब्लॉगिंग कैसे करें स्टेप बाय स्टेप-

Blogging करने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई एक लैपटॉप हो या फिर आपके पास स्मार्टफोन (smartphone) हो तो भी आप लोग इन स्टार्ट कर सकते हैं ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक blog की जरूरत होती है जिस पर आप कंटेंट (content) बनाते हैं कंटेंट दो प्रकार के होते हैं एक वीडियो फॉर्मेट के और एक टैक्स फॉर्मेट के जिसमें आप लिखते हैं ।

और वीडियो में आप वीडियो बनाते हैं बोलते हैं ऑडियो विजुअल जो है तरीका होता है चीजों को समझाने का तो आपको blogging में सिर्फ टैक्स लिखना होता है content बनाना इसमे आप text टैक्स और इमेजेस (images) लगाकर आप content बनाते हैं तो जितना अच्छा आपका content होगा उतना ज्यादा ऑडियंस आपके content को पसंद करेगी और आपका एक subscribers base बन जाता है इस तरीके से आप आगे grow करते जाते हैं .

दूसरा यह है कि जब आप blog बना लेते हैं तो उसको manage भी करना होता है क्योंकि ऑनलाइन चीजें हैं और कुछ टेक्निकल कुछ चीजें जो है इधर आते रहते हैं जैसे आपकी website blog उसको मेंटेनेंस रखना Blog का जो आर्टिकल है , उसको इंप्रूव करना है , उसका SEO करते रहना , seo का मतलब search engine optimization होता है जिसको इम्प्रूव करने से आपका जो blog है वह सर्च इंजन में rank करता है ।

जब आपका ब्लॉग सर्च इंजन (search engine) में रैंक (rank) करेगा पहले पेज पर तो आप ब्लॉगिंग (blogging) से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (traffic) आना जरूरी है . ये भी पढिए – seo friendly Blog कैसे लिखा जाता है पूरी a to z जानकारी पाएं

जैसे कि-

आपने कोई प्रोडक्ट बना दिया है जैसे आर्टिकल लिखकर कोई भी जानकारी दे दी तो उस जानकारी को पढ़ने वाला कोई आना चाहिए यह जानकारी कोई पढ़ने वाला आएगा और यदि adsense account का approvel मिला होगा तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके ब्लॉग पर ऐड इंप्रेशन (ad impression) शो कराया जाता है.

उस ad पर audience के द्वारा जो भी clicks आते हैं उसके बाद आप ब्लॉग से पैसे कमाते हैं (make money from blogging) तो ब्लॉगिंग का यही फंडा है और इसके आगे भी बहुत सारी चीजें हैं जो आप को सीखनी पड़ेगी और यदि आप सीखते रहते हैं तो आप जरूर ब्लॉगिंग में grow करते जाएंगे और अच्छी खासी जो है blogging income जनरेट कर पाएंगे।

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल [ blogging kaise kare in hindi 2023 ] से मिली हुई जानकारी से आपको ब्लॉगिंग कैसे करें इसके बारे में कुछ आईडिया जरूर आया होगा यदि आप ब्लॉगिंग के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं और आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट में कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं इसके अलावा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ whatsapp और facebook पर जरूर शेयर करें और ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी पढ़ने के लिए megahindi.com पर विजिट करें।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

4 thoughts on “Blogging Kaise Kare 2023 in hindi | ब्लॉगिंग कैसे करे इन हिंदी प्रो गाइड”

Leave a Comment