SEO Friendly Blog Post kaise लिखें जो Google में रैंक कैसे करें | How to Rank

क्या आप जानते हैं ? “SEO Friendly Blog Post kaise लिखें और और एक नए ब्लॉग बनाने वाले blogger के लिए ये कितना जरुरी होता है ?” आज हम आपको SEO क्या होता है और blogger हो या wordpress SEO Post और आर्टिकल कैसे लिखें इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

ये पोस्ट उन सभी नए ब्लॉगर के लिए लिखा गया है जो अभी अभी blogging की दुनिया में कदम रखें हैं और उनके लिए भी जरुरी है जो अपना ब्लॉग (blog) तो बना लिए हैं लेकिन उनके blog post seo friendly ना होने की दशा में google search इंजन से organic traffic नहीं ला पाते।

यदि आप अपने article लिखने में ढेर सारा keywords डालते हैं या बहुत मेहनत से अपने ब्लॉग के लिए post लिखते हैं लेकिन फिर भी आपका article google search engine में Rank नहीं होता। और यदि होता भी है तो 10 – 18 नंबर page पर दिखता है तो इसका मतलब ये है की आपका ब्लॉग पर लिखा गया Post seo friendly नहीं है । इसका मतलब ये है कि आपको यदि गूगल में पहले पेज पर रैंक करना है तो अपने ब्लॉग पर seo friendly article लिखना होगा ।

SEO Friendly blog post लिखने के फायदे क्या हैं ?

यदि आप नहीं जानते कि seo blog post लिखने से क्या फायदा होता है तो defenetily आप seo के बारे में नहीं जानते । “seo friendly blog लिखने से आपका blog search engine में रैंक होता है , और इससे आपके ब्लॉग पर सर्च इंजन से ढेर सारा search engine traffic आता है” जिसे हम इंटरनेट blogging की भाषा में ऑर्गैनिक ट्राफिक (organic traffic) कहते हैं ।

seo Friendly article लिखने का सबसे best फायदा ये है कि आपके blog post गूगल मे और दूसरे search इंजन में rank होते हैं और ब्लॉग पोस्ट रैंक होने से आपके ब्लॉग पर organic traffic आने से आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ता है और जितना ज्यादा traffic उतना ज्यादा money । यानि

  • Blog + Traffic = Money &
  • blog + More traffic = More Money . तो

यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको seo यानि (Search engine optimization) और organic traffic के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए क्योंकि किसी भी blog को successful बनाने के लिए ये एक बहुत जरूरी फैक्टर है । तो आइए अब जानते हैं seo friendly blog post कैसे लिखें हिन्दी में पूरी जानकारी के साथ ये भी पढिए – Google से पैसे कैसे कमाए जाते हैं पूरी जानकारी 2021

SEO Friendly Blog Post kaise लिखें जो गूगल में रैंक कैसे करें
SEO Friendly article कैसे लिखें अपने blog पर

SEO का मतलब क्या है ? Full Form in Hindi

seo का मतलब क्या है ? ” seo का फूल फॉर्म हिंदी में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन “ और SEO ka Full form in English = Search Engine Optimization . seo का मतलब actually किसी भी सर्च इंजन को ये बताना है कि आप जो blog post article लिख रहे हैं वो किस टॉपिक (topic) पर लिख रहें हैं और आपने इस topic में कौन कौन से sub – topic का इस्तेमाल किया है। आइये अब जानते हैं seo friendly post kaise likhe hindi में

SEO Friendly Blog Post kaise लिखें ?

SEO Friendly post लिखने का साधारण सा मतलब है एक ऐसा पोस्ट लिखना जिसे Search engine आसानी से समझ सके की आपने अपने blog article में क्या लिखा है ? SEO जरिये आपका blog content सर्च इंजन के लिए optimize होता है जिसका आपको डायरेक्ट फायदा मिलता है।

जैसे – आपके blog par traffic increase होगा और आपके site पर visitors की संख्या भी increase होने लगेगी । seo post लिखने से Google को पता चलता है आपके blog article की quality , जिससे search इंजन में आपके article की ranking में सुधार होता है और आप गूगल में रैंक होते हैं , इससे आपके blog income भी बढ़ती है । तो आइए जानते हैं seo friendly article kaise likhe in hindi new tips

seo friendly article लिखने के लिए क्या करें ?

यदि आप अपने Blog को Google में Rank कराने के लिए seo friendliy article कैसे लिखें इसके बारे में सीखना चाहते हैं क्योंकि यदि आप अपने blog / website को google search या दूसरे search engine से Organic traffic नहीं लाते हैं तो आपका blog / website के post search engine में rank नहीं करते , इसलिए यदि आपने एक नया blog बनाया है और और उसे ज्यादा successfull बनाना चाहते हैं तो आपको seo friendly post aur article ही लिखना चाहिए नहीं तो आपको नीचे बताए गए tips को ध्यान से फॉलो करना होगा , तब जाकर आपको seo optimized blog post लिखना आएगा ।

1. कैसे करें Keyword Research tool

आपको seo friendly article लिखने के लिए आपको सबसे पहला काम keyword research जरूर करना चाहिए । आप सोच रहें होंगे ये कीवर्ड क्या ब्ला है ? वैसे यदि आप ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करना चाहते हैं तो आपको पहले कीवर्ड रिसर्च टूल्स (keyword research tools) का इस्तेमाल करना आना चाहिए ।

Keywords क्या है ? – जो भी Querie , Phrase और Sentence आप गूगल में Search करते हैं उसी को कीवर्ड (Keyword) कहते हैं । एक कीवर्ड एक Word से लेकर Multiple Word तक हो सकता है । जैसे – हिंदी में blog post kaise लिखें एक keyword है।

यदि आप अपने article में सही और new keyword का इस्तेमाल करते हैं तो आपका आर्टिकल के गूगल सर्च में रैंक (rank) करने की संभावना ज्यादा होती है । ज्यादातर लोग seo के बारे में जानकारी देते हैं , उसमे ये जानकारी नहीं देते ।

सिर्फ keyword research करने से आपको ये पता चल जाएगा कि आपका ब्लॉग रैंक होगा कि नहीं होगा क्योंकि यदि आपके keywords में comptition ज्यादा है तो उस keywords पर article लिखने से कोई फायदा नहीं ।

keyword research tools कौन सा इस्तेमाल करें ?

मैं जानता हूँ आप लोग blogging के field में नए हैं और इसलिए आपकी प्रॉब्लम को समझते हुए बता रहा हूँ एक free keyword research tool के बारे में जो बिल्कुल best keywords search करने का tool है ।

आप इसे अपने ब्लॉग के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं । इसका नाम “Google Keyword planner” है जो google के द्वारा दिया गया एक free tool है ।

keyword planner , google के इस tool की खासियत ये है की ये सही जानकारी देता है कि आप जो keyword search करते हैं , उसमे कितना comptition है और Keywords monthly searches कितना आता है ।

Low Comptition वाला कीवर्ड (keyword) का इस्तेमाल करके आप गूगल में जल्दी rank कर सकते हैं।

what are good seo keywords Example – SEO Optimized keywords ideas 2021 for SEO topics in hindi & English

  • seo friendly blog post kaise likhe
  • Seo Friendly Article Kaise Likhe,
  • seo friendly post kaise likhe,
  • how to write seo post,
  • blogger par seo blog kaise likhe,
  • wordpress blog par seo post kaise likhe,
  • google me blog rank kaise kare,
  • blog kaise likhe, article kaise likhe,
  • blogging how, how to write seo article in hindi,
  • how to write seo friendly article,
  • how to write a blog post,
  • wordpress blog aricle kaise likhe,
  • wordpress blog tutorial for beginners,
  • blog post kaise likhe.

यदि आप लॉन्ग टेल कीवर्ड्स (long tail keyword) का इस्तेमाल करते हैं तो इस टाइप के keywords को अपने blog post में लिखने से आपका आर्टिकल (article) शार्ट टेल कीवर्ड (short tail keywords) पर भी रैंक करता हैं।

Long tail keyword क्या है ? – यदि कोई ऐसा कीवर्ड है जिसमे single या multiple short tail keyword शामिल हो ऐसे कीवर्ड को हम blogging में लॉन्ग टेल कीवर्ड (long tail keyword) कहते हैं।

short tail keywords क्या है ? – एक ऐसा कीवर्ड जिसमे जो सिर्फ एक या दो keyword phrase से बना हो और एक छोटे sentaince का keyword हो ऐसे कीवर्ड को शार्ट टेल कीवर्ड (short tail keywords) कहते हैं।

Long tail keyword vs short tail keyword in hindi

यदि आप अपने blog पोस्ट को multiple keywords पर सर्च इंजन रैंक करना चाहते हैं तो आपको अपने article का title में long tail keyword use करना चाहिए ।

एक long keyphrase में कई सारे short keyword होते हैं जिससे आप का blog article कई सारे keyphrase पर rank करता है ।

वहीं यदि आप अपने ब्लॉग के title में single keyword या short tail keyword use करते हैं तो आपका article सिर्फ एक short keyword पर यानि एक छोटे keyphrase पर google में रैंक करेगा ।

Example :-

मान लीजिए १ कीवर्ड है Seo Friendly Article Kaise Likhe hindi me ,

तो यदि आप इस टॉपिक पर blog लिखते हैं तो आपका आर्टिकल Seo Friendly Article Kaise Likhe hindi me , Seo Article Kaise Likhe और Seo Friendly Article Kaise Likhe 2023 इन 3 keywords पर गूगल में Rank करेगा ।

इसका मतलब ये है कि आपको अपने seo article लिखते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आप अपना ब्लॉग एक कीवर्ड पर रैंक करना चाहते हैं या कई सारे कीवर्डस पर ।

2. कैसे करें Focus keyphrase इस्तेमाल

क्या आपको पता था क्या होता है ये focus keyphrase एक बहुत ही important फैक्टर है जो आपके पूरे blog के content को जोड़े रखता है । आपको अपने article के लिए एक best focus keyphrase search करना चाहिए ।

आपके द्वारा चुना गया फोकस keyphrase , आर्टिकल के seo title , और meta discription में होना चाहिए , इसके अलावा इस keywords को आपके पहले पैराग्राफ में होना जरूरी होता है , जिससे आपका article seo optimize होने लगेगा ।

आपके focus keyword में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 4 word होने चाहिए जो search engine में आपके article को रैंक करने के लिए best focus keywords होते हैं , इन keywords को आप alt image में भी शामिल करें ।

3 . article लिखते समय Main keyword को title में रखें

यदि आप एक seo के अनुसार अपना article लिखना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आपके blog post के टाइटल (title) में main focus keyphrase हो । आपने जो भी title दिया है उसका content भी उसी के अनुसार होना चाहिए ।

यदि आप का focus कीवर्ड hindi blog कैसे लिखे, हैं तो आपको to the point पूरा आर्टिकल इसी focus keyphrase को ध्यान में रख कर लिखना है ।

जैसे मेरे article का focus keyword seo friendly blog post kaise लिखें , है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ते समय भी ये समझ सकते हैं कि मैंने किस प्रकार इस post को लिखा है । इसके अलावा भी आपको कुछ पूछना हो तो आप comment करके पूछ सकते हैं ।

4 .कैसे करें image alt tag का इस्तेमाल ?

आपको article में image alt tag क्यों लिखना चाहिए ? यदि आप सोचते हैं कि search इंजन सिर्फ taxt की भाषा आसानी से समझ सकता है , लेकिन बिना image के आपका seo article अधूरा होता है , क्योंकि google image search जैसा भी tool गूगल के पास है और लोग इसका इस्तेमाल करते हैं ।

किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए image search भी किया जाता है , तो यदि आप अपने seo article में image या photo का इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं और कर भी रहें हैं तो search engine आपके आर्टिकल को image search से traffic नहीं दे सकता ।

इसलिए आपको अपने main कीवर्ड जिसके बारे में आपने अपने post में image लगाया है वो keyword image alt tag में जरूर लिखें ।

5 . कैसे करें keyword का इस्तेमाल Post के पैराग्राफ (paragraph) में

यदि आप एक ऐसा आर्टिकल लिख रहें हैं जिसे आप गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको अपने article के paragraph में keyword का इस्तेमाल करना आना चाहिए । जैसे मान लीजिए आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिख रहें हैं जिसका keyword है – seo का full form क्या होता है , तो आपको इससे related keywords का इस्तेमाल अपने article के पैराग्राफ में करना चाहिए ।

लेकिन आपको बार बार एक ही keyword का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे article के seo पर bad असर पड़ता है ।

कहने का मतलब same keyword बार बार type बिल्कुल ना करें । हर बार एक new keywords का इस्तेमाल करें जो आपके main keyword से related होना चाहिए ।

6. जरूर करें Heading और sub – heading (h2 & h3) का इस्तेमाल

heading और sub-heading एक seo friendly blog post के लिए बहुत important factor होता है । और इससे किसी भी search engine को आपके article के बारे में समझने में बहुत आसानी होती है ।

इसलिए किसी भी New blogger को अपने article में heading और sub-heading का इस्तेमाल करना चाहिए ।

heading और sub-heading आपके आर्टिकल पर आने वाले visiter को attract तो करते ही हैं लेकिन जो main बात है उनको आपको article के बारे में अच्छे से समझ में आता है कि आपने किस हेडिंग में क्या पॉइंट cover किया है ।

आपने अपने आर्टिकल में के title keyword में जो keyphrase लिखा है उसी के जैसा relavant keyword को अपने H2 और H3 Tag में लिखें ।

heading और sub-heading कैसे लिखते हैं ?

आपको अपने heading H2 और H3 Tag में एक ही Keyphrase नहीं लिखना है आपको heading H2 में कुछ और subheading H3 में कुछ और keyword लिखना है ।

Example – मान लीजिए आपने एक पोस्ट लिखा है “seo friendly article कैसे लिखें”

तो आप h2 tag में “seo friendly article लिखने का तरीका क्या है ” लिख सकते हैं और इसी तरह h3 heading tag में “आर्टिकल लिखने में किन किन बातों का ध्यान रखें” जैसा लिख सकते हैं ।

7. Related Article से internal linking कैसे करें ?

internal links क्या है ? जब आप अपने एक article में किसी दूसरे related post और article का link देते हैं इसी प्रक्रिया को internal linking कहते हैं और related post वाले link को internal links कहते हैं ।

किसी भी Blog के लिए seo article में internal linking करना बहुत जरूरी होता है , इससे आपके article पर आने वाला visitor आपके दूसरे article भी पढ़ सकता है जिससे आपके site की engagement बनी रहेगी ।

अपने हर article के बीच में दूसरे related आर्टिकल का links जरूर शामिल करें । Quality post में internal links to related article से आपके post में engagement तो होगा ही और आपके blog की earning भी increase होगी ।

  • internal links कैसे बनाएं ?

मान लीजिए आपने एक आर्टिकल लिखा है “What is seo in hindi” यानि seo क्या होता है तो आप इस तरह के blog post में seo blog post कैसे लिखें जैसा आर्टिकल का link दे सकते हैं ।

internal link add कैसे करते हैं इसके लिए आप video जरूर देखें ।

8. add outbound link क्या है ?

अपने article में किसी high quality websites का link देना outbound link कहलाता है , आपको अपने blog post में कम से कम एक outbound link जरूर add करना चाहिए ।

लेकिन ध्यान दें outbound linking करते समय सिर्फ rank करने वाली high quality sites के ही link दें । जिसका page rank होता हो और जो popular sites हो ।

outbound link का इस्तेमाल करते समय सिर्फ related sites के ही links का इस्तेमाल अपने article में करें । तभी इसका फायदा आपको google में article rank करने में मिलेगा , और वैसे भी कोई visitor आपके post पढ़ रहा हो तो वो भी related link पर ही click करता है ।

जैसे – मान लीजिए आपने “blogging seo article tips for beginners in hindi” के लिए कोई आर्टिकल लिखा है , तो आपको blogging वाले शब्द पर wikipedia website का लिंक प्रदान कर सकते हैं ।

आप outbound लिंक में social media sites जैसे facebook , twitter और अन्य high quality sites का लिंक अपने article के किसी शब्द से कर सकते हैं , इससे गूगल में रैंक करने में फायदा होता है ।

9. Blog url या permalink कैसे लिखें ?

जब आप seo post लिख रहें हैं तो आपके blog post url आपके article को search engine में लाने के लिए महत्वपूर्ण role निभाते हैं । और आपके article का permalink seo का ही एक important part है ।

अपने blog का url साफ सुथरा रखें जैसे – मान लीजिए की एक article है “seo article कैसे लिखें ?” तो उदाहरण के तौर पर – megahindi.com/Seo-article-kaise-likhe एक best blog url example है ।

लेकिन यदि मैंने अपने blog post url में “megahindi.com/how-to-write-seo article in-hindi-Seo-article-kaise-likhe” लिखा है तो ये best url permalink नहीं कहलाएगा ।

इसके अलावा “megahindi.com/how-to-write-seo arti%%%clei” भी good url नहीं होगा । इसलिए अपने blog article url और permalink post name के साथ रखें ।

10. कैसे लिखें Meta Description ?

seo articlle के अनुसार meta description लिखना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि search engine में आपके blog title के बाद जो दूसरा सेक्शन दिखता है वो meta tag ही होता है । blog post को गूगल में रैंक कराने के लिए ये part बहुत जरूरी माना जाता है ।

meta description में आपके पूरे article की summary होती है । यदि आपने इसको अच्छे से लिखा है तो आपके article पर ctr बढ़ जाने से आपके blog पर traffic बढ़ने लगेगा ।

mega tag में आपको focus keywords के साथ heading और subheading के साथ title कीवर्ड का भी इस्तेमाल करना होता है और आपको मेटा डिस्क्रिप्शन लिखते हैं keywords को अट्रैक्टिव फॉर्म में लिखना चाहिए ।

आपके article का meta tag पार्ट search engine और visitors दोनों के हिसाब से होना चाहिए तभी आपका article seo friendly कहलाता है । कभी भी किसी और के article का meta tag copy ना करें ।

अपने article से related meta डिस्क्रिप्शन लिखें और इसमे keyword का इस्तेमाल करते समय related keywords का use करें ।

किसी भी seo article का मेटा डिस्क्रिप्शन 150 word के अंदर best माना जाता है और ये गूगल को बताता है कि आपका post किस बारे में cover किया गया है । Google आपके article के title , description और heading जैसे section से आपके article के बारे में जानकारी हासिल करता है जिससे वो सही google user के पास सही जानकारी और article पहुंचा सके ।

11. important related keywords को bold और italic करें

seo friendly article लिखने में Keyword को सही तरीके से decorate करना भी फायदे का सौदा होता है । यानि आपको blog post में इस्तेमाल किए गए related और important कीवर्ड को bold , italic और underline जरूर करना चाहिए ।

related keyword को bold करने से सर्च इंजन और user दोनों को आपके article में महत्वपूर्ण points search करने में और find करने में आसानी होती है ।

सभी top लेवल के ब्लॉगर seo friendly topic लिखने में सही और रिलेटेड कीवर्ड (related keywords) में bold , italic और underline करने का तरीका इस्तेमाल करते हैं , लेकिन सिर्फ उन keywords को भी bold , इटैलिक और underline करें जो जरूरी हो ।

12. high quality article और unique content post करें

एक high quality content क्या होता है ? जो search engine के साथ – साथ user friendly हो और हमेशा user की problem को solve कर दे । high quality article में आपको किसी एक topic को पूरा अच्छे से cover करना होता है ।

हमेशा user को ध्यान में रख कर कंटेन्ट बनाएं जो relevant होने के साथ – साथ readable हो और किसी topic के पूरे हिस्से को complete किया गया हो । जिससे एक बार visitor आपके blog पर आए तो वो आपका fan हो जाए ।

किसी भी topic पर article कम से कम 700 words का लिखें जिसमे कम से कम 1 heading h2 और एक sub – heading (h3) होना जरूरी होता है । कहने का मतलब ये है कि article लिखते समय दिमाग से साथ दिल का भी इस्तेमाल करें ।

दिमाग का इस्तेमाल seo optimize article लिखने के लिए और दिल का इस्तेमाल user optimize article लिखने के लिए करें , फिर देखिए आप का ब्लॉग google में रैंक कैसे नहीं होता । और आप एक best blogger की list में शुमार हो जाएंगे ।

article को SEO करने के बहुत सारे फायदे होते हैं – (seo friendly article likhne ke fayde)

  • आपके वेबसाइट (website) का ट्रैफिक बढ़ता है।
  • google के #1 page पर आपका article rank करेगा।
  • blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic आने से visitors ज्यादा होंगे।
  • आपके site की ranking position improve होगा।
  • आपका content यूजर फ्रेंडली होने लगेगा।
  • इससे आपके blogging income ज्यादा बढ़ेगी।

आज हमने जो जानकारी हासिल की वो किसी भी नए blogger के लिए बहुत ही important जानकारी है जिसमे हमने seo friendly blog post kaise लिखें के बारे में हिन्दी में जानकारी ली है ।

यदि आप एक successful blogger बनना चाहते हैं तो ऊपर के सभी points को ध्यान से दोबारा पढ़ें । यदि आप ऊपर seo article कैसे लिखें ये जानकारी ले लेते हो तो आप भी successful bloggers कि लिस्ट में शामिल हो जाओगे ।

note – यदि आप अपने आर्टिकल में seo meta data का इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको अपने article को seo friendly article के साथ साथ user friendly article भी लिखना चाहिए ताकि आपके blog post को पढ़ने वाले visitors को आपका article बोरिंग ना लगे ।

New Website par traffic kaise laye

Hindiblog बनाकर पैसे कमाने का तरीका सीखें

affiliate से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाएं

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

4 thoughts on “SEO Friendly Blog Post kaise लिखें जो Google में रैंक कैसे करें | How to Rank”

Leave a Comment