Hindi Blog se paise kaise kamaye | हिंदी ब्लॉग से Paise कैसे कमाए 2021

हैलो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Hindi blog से आप कितने पैसे बना सकते हो। सच बोलू तो ऐसे बहुत सारे मेरे पर्सनल फ्रेंड्स है जो इस बारे में पूछ रहे थे तो मैंने सोचा की इस बार आप सभी लोगो को बता ही दूँ। अगर बात करू मेरी मैं अपने hindi blog से कितना कमाता हू तो इस बारे में मै आप लोगो को हमेशा अपडेट करता रहूँगा। लेकिन यहाँ सवाल ये है की कितना पैसा एक hindi blogger कमाता है?

मैंने इसके ऊपर बहुत सारे analysis किया है तब जाकर इस पोस्ट को लिख रहा हूँ। जैसा की मै आप लोगो को हमेशा बताता हूँ की मै कोई भी गलत जानकारी शेयर नहीं करता।

blog-se-paise-kaise-kamaye
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

Hindi Blog se paise-kaise-kamaye 2021

बहुत सारे लोग है जो चाहते नहीं है की आप भी अपना एक ब्लॉग बनाये लेकिन कुछ लोग चाहते है की आप अपना ब्लॉग बनाये और जैसे और लोग अपने ब्लॉग से पैसे कमाते है वैसे आप भी कमाए।

दोस्तों एक website है जो सभी ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग का लेखा जोखा देती है

इस ऑनलाइन की दुनिया में कुछ छिपा नहीं रह सकता है। लेकिन बस आप को ढूढ़ने की जरुरत है।

ऐसे ही मैंने भी ढूढ़ा , जब मैंने अपना पहला ब्लॉग बनाये हिंदी में , क्योकि मैं अपने indian यानी भारतीय लोग जो ज्यादा कुछ नहीं जानते इन सारी चीजों के बारे में। तब मैंने किया फैसला सारा कुछ शेयर करूँगा , मैंने निर्णय किया मै सारी जानकारी आपलोगो को हिंदी भाषा में आसानी से दूंगा।

ताकि दूसरे अंग्रेजी लोगो की तुलना में हमारे भाई बहन भी इन सारी ऑनलाइन के बारे में जाने और जब तक एक इंसान को किसी चीज के बारे में knowledge नहीं होती , तो वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है।

Blogging se पैसे तो मै अभी भी कमा रहा हूँ :

वही दूसरे लोग सिर्फ अपने लिए ब्लॉग बनाते है लेकिन मैंने जब Hindi Blog के बारे में सोचा तो,मैंने सोचा क्या फायदा मै पैसे तो अभी भी कमा रहा हु तो क्या फ़ालतू का काम।

3 Best तरीका है Hindi ब्लॉग से कमाई करने का

फिर मैंने अपने लोगो के बारे में सोचा। आपके बारे में।

इसके पीछे ये है की हमेशा से मै आपलोगो के लिए कुछ करना चाहता था।

तो मैंने सोचा सारा कुछ जब मै अपने लोगो को बताऊंगा तो जरूर लोग खुद का Hindi Blog बनाएंगे और पैसे भी कमाएंगे।

तो चलिए वापस आते है अपने main topic पर जानते है की एक हिंदी ब्लॉगर कितना कमा सकता है।

कितना कमा सकते है आप Hindi Blog से ?

तो दोस्तों आप सोच नहीं सकते की लोग सिर्फ अंग्रेजी में ही नहीं बल्कि हिंदी ब्लॉग से भी लाखो रूपये कमा रहे है।

लाखो मतलब कई लाख कमा रहे है तो ये बात मै कोई हवा में नहीं बोल रहा हूँ जैसा की मैंने आपलोगो से कहा की यहाँ सब कुछ पता चलता है सिर्फ आपको ढूढ़ने की जरुरत है।

किसी भी Hindi Blog का Earning कैसे जाने ?

यहाँ पर मै आपको एक वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जोकि आपको किसी भी Hindi Blog या किसी अन्य Language वाली Blog के बारे income बताती है।

आपको इस वेबसाइट पर सिर्फ उस Hindi Blog का Url यानी Website Link Paste करना है।

इसके बाद ये वेबसाइट आपको Hindi Blog के Website पर Monthly ट्रैफिक कितना आता है और कितना Revenu Generate होता है। सब कुछ बताता है।

Motivation आपके लिए

ये पोस्ट बनाने की पीछे मेरा मोटिव सिर्फ यही है आपलोगो को थोड़ी मोटिवेशन मिले

और यदि आप लोग खुद का हिंदी में ब्लॉग बना कर पैसे कमाना चाहते है तो आप लोग blogging में अपना carriar बना सकते है।

क्या लाखो रुपये की कमाई सही है

यहाँ मैंने बात की लाखो रूपये कमाने की ये सच है आप भी कमा सकते है।

Blogging कोई जॉब नहीं है ये एक बिज़नेस की तरह है और शायद इसलिए ही लोग इस सेक्टर में इस एक बिज़नेस की तरह ही इसे देख कर और इसे एक better carriar के ऑप्शन करते है।

मै अपने आने वाले Article में आपलोगो को इस Ramji Technical Hindi Blog पर सारा कुछ आपके लिए लाऊंगा।

आपके लिए blogging का सारा रहस्य इस Hindi Blog पर आनेवाला है

जिससे आपका और जो भी लोग इस field में आने वाले है और सिर्फ इंग्लिश ना आने के चलते इसे यूँ ही ignore कर देते है।

किसी भी Hindi Blog की Earning यहाँ से check करे

उन सभी लोगो के लिए एक एक information लाऊंगा। जिससे वे आसानी से hindi में blogging कर सके।

यदि ये Article आपको पसंद आती है तो इसे शेयर कीजिये उन सभी लोगो को जो भी हिंदी में ब्लॉग बना कर पैसे कमाना चाहते है।

1 thought on “Hindi Blog se paise kaise kamaye | हिंदी ब्लॉग से Paise कैसे कमाए 2021”

Leave a Comment