Youtube channel banner कैसे बनाते हैं online | प्रो टिप्स

Youtube channel banner क्या होता है ?दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं यूट्यूब चैनल का बैनर कैसे बनाते हैं लेकिन उससे पहले जानते हैं कि यूट्यूब चैनल का बैनर क्या होता है? और इसके फायदे क्या है ? ये भी पढ़िए – google से पैसे कैसे कमाएं जानकारी हिंदी में कमाएं ऑनलाइन पैसे

जैसे आप किसी के youtube channel पर विजिट करते हैं और उसका चैनल का लुक देखते हैं तो सबसे पहले जो अब देखते हैं वह होता है यूट्यूब चैनल का प्रोफाइल पिक्चर जो उस युटुब चैनल का ब्रांड पिक्चर होता है , उसके बाद से आप जो देखते हैं वह होता है cover picture जो किसी यूट्यूब चैनल के प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर आपको दिखाई देता है।

उसी cover photo को हम यूट्यूब चैनल बैनर (youtube channel banner) कहते हैं और चैनल आर्ट (channel art) भी कहते हैं , इसको आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं अपने यूट्यूब चैनल के लिए क्योंकि यह बहुत जरूरी होता है आपके युटुब चैनल का ब्रांड बनाने के लिए और इससे पता चलता है कि आप युटुब पर कितना ज्यादा जो है एक्टिव है और कितना आप यूट्यूब को लेकर पैशनेट है तो आइए जानते हैं यूट्यूब चैनल बैनर कैसे बनाएं हिंदी में आसान भाषा में। ये भी पढ़िए – youtube channel name कैसे और क्या रखें हिंदी में सीखें पूरी जानकारी

Youtube channel banner कैसे बनाते हैं online | प्रो टिप्स
Youtube channel banner कैसे बनाते हैं online | प्रो टिप्स

Youtube channel banner कैसे बनायें :

आज के समय में Youtube channel banner बनाने के लिए बहुत सारे टूल्स अवेलेबल है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने youtube channel के लिए एक अच्छा कवर फोटो या आर्ट (channel art) बना सकते हैं यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि आप जो है सिंपल तरीके से भी यूट्यूब चैनल का बैनर बना सकते हैं आपको यहां पर दो तरीका बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से यूट्यूब चैनल का बना बना सकते हैं या फिर किसी से बनवा सकते हैं एक तो आप किसी से प्रोफेशनली भी है अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक नया कवर फोटो (cover photo) बनवा सकते हैं या फिर आप चाहे तो यदि आप एक small youtuber है तो आप आसानी से खुद ही एक ऐप का इस्तेमाल करके यूट्यूब चैनल के लिए बेस्ट बैनर बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-

युटुब चैनल आर्ट बनाने के लिए – ये भी पढ़िए – youtube चैनल का नाम कैसे बदलें आसानी से जानकारी और टिप्स 2021

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में canva.com वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद से यहां दिए गए टॉप बार में टेंप्लेट पर क्लिक करें।
  • टेंपलेट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे।
  • जहां आपको युटुब चैनल आर्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।
  • youtube channel बैनर और युटुब चैनल आर्ट (art) दोनों एक ही चीज होता है।
  • इसके बाद से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए कोई भी युटुब चैनल आर्ट सेलेक्ट कर ले.
  • उसके बाद से template को एडिट करें।
  • अपने चैनल के ब्रांड नेम (channel name) से लेकर आप युटुब चैनल पर क्या-क्या टिप्स और ट्रिक्स प्रोवाइड करते हैं।
  • या फिर क्या आपका चैनल एक technology chanel है ,तो उसके हिसाब से tech-support वगैरह देते हैं या फिर आप उस पर अपने चैनल पर रिव्यू (channel reviews) करते हैं।
  • या फिर मोबाइल और computer के बारे में जानकारी देते हैं तो उसके हिसाब से आपको youtube channel art में वह चीज को मेंशन करना होगा।
  • इसके बाद से आप अपने यूट्यूब चैनल बैनर को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद से आप अपने यूट्यूब चैनल पर इससे अपलोड करके Save सेव कर सकते हैं।
  • इस तरीके से आप अपने youtube channel के लिए Art या banner बना सकते हैं

यूट्यूब चैनल के बैनर बनाने का सही websites कौन सा है ?

top 5 youtube channel banner template कहाँ से download करें ? – Youtube चैनल बैनर template डाउनलोड करने के लिए जो सबसे टॉप लेवल की वेबसाइट है वह है canva.com .

हम यहां पर टॉप 5 youtube banner template डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट रेकमेंड कर रहें हैं , आप यहां से अपने यूट्यूब चैनल के लिए चैनल आर्ट टेंप्लेट (channel art template) बना सकते हैं और channel बैनर टेंप्लेट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

youtube channel banner size कितना होता है ? आप जानते हैं कि युटुब बैनर का साइज कितना होता है तो दोस्तों channel art और cover photo के लिए रेकंडेड (size) साइज है युटुब बैनर के लिए, वह है 2560  pixels wide और 1440 pixels tall , कहने का मतलब यह है कि यदि आप इस साइज का युटुब बैनर या youtube चैनल आर्ट बनाते हैं तो यह सभी डिवाइस (all devices) पर फिट बैठेगा और आपका यूट्यूब चैनल बैनर क्लियर दिखेगा 1440 pixels इसकी हाइट (high) रहेगी और युटुब बैनर साइज की लम्बाई (length) जो है वो 2560 pixels रहेगा।

आशा करता हूं कि आज के आर्टिकल से आप लोग को यूट्यूब चैनल बैनर के बारे में काफी जानकारी मिली होगी और यूट्यूब चैनल बैनर कैसे बनाएं और युटुब चैनल आर्ट कैसे डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस पोस्ट को किसी और यूट्यूबर को शेयर करें ताकि उसका भी कुछ प्रॉब्लम का सलूशन हो जाए मैं मिलता हूं किसी और नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए मचाते रहे

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment