Aadhaar card download करें – आधार डाउनलोड कैसे करें + pdf online

आधार (Aadhaar) डाउनलोड कैसे करें:- आधार कार्ड ( Aadhaar card ) डाउनलोड करने के लिए क्या करें ये सवाल हर एक नए आधार कार्ड होल्डर की समस्या बना हुआ है। दोस्तों आधार कार्ड सभी डाउनलोड करना (aadhaar card download karna) चाहते हैं लेकिन हर कोई आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानता। ये भी पढ़िए – आधार कार्ड लॉक करने के उपाय हिंदी में जानकारी जाने क्या है नया तरीका अनलॉक करने का

इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आप लोग को बताऊंगा “आधार कार्ड डाउनलोड करने का सही तरीका हिंदी में और इसके साथ आप आधार कार्ड की वेबसाइट (website) से ई आधार (e-aadhaar) भी डाउनलोड कर सकते हैं तो आइए जानते हैं आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar card download) कैसे करें।” 

aadhaar card download kaise kare in hindi – लेकिन पहले ये जानते हैं कि e आधार कार्ड क्या होता है हिंदी में फिर सीखेंगे aadhaar card download करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप मोबाइल नंबर और आधार नंबर के साथ।

e aadhaar क्या है – सबसे पहले जानते हैं कि ई आधार क्या होता है ? क्योंकि हम जब भी अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं या फिर आधार कार्ड अपने लैपटॉप से डाउनलोड करते हैं , तो जो फाइल डाउनलोड होती है उसे हम e aadhar card कहते हैं .

आधार (Aadhaar) डाउनलोड कैसे करे - Aadhaar card download online pdf
आधार (Aadhaar) डाउनलोड कैसे करे – pdf 2021

ई – आधार कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म होता है . आपके आधार कार्ड का प्रिंट आउट होता है जिसे हम कहीं भी कभी भी मोबाइल (mobile) पर या कंप्यूटर (computer) पर या क्लाउड स्टोरेज (cloud storage) पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आधार कार्ड डाउनलोड करने का एप्स-  यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन मौजूद है जिसमें आप आधार कार्ड की वेबसाइट (aadhaar card website) से आधार कार्ड डाउनलोड (download) कर सकते हैं या फिर आप आधार कार्ड डाउनलोड करने का (aadhaar card download app) एप्लीकेशन इस्तेमाल करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

यानी आपके पास आधार कार्ड अपडेट (aadhaar card update) करने और आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने के लिए या आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको एप्स और वेबसाइट (apps and website) दोनों प्लेटफार्म पर सुविधा दी गई है । 

आधार कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है? आधार कार्ड डाउनलोड करने की एक वेबसाइट है UIDAI https://uidai.gov.in/ जो आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट है । आप इस वेबसाइट को अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में ओपन कर सकते हैं ya आप चाहे तो किसी अन्य ब्राउज़र में ओपन कर सकते हैं.

इस वेबसाइट पर आप आधार कार्ड अपडेट कर (aadhaar card update kaise kare) सकते हैं आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और आधार कार्ड में कुछ बदलाव करने हो चेंज (change) करने हो वह भी आप कर सकते हैं। ये भी पढ़िए – youtube चैनल का नाम कैसे change करते हैं पूरी जानकारी हिंदी में

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए ? आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर (link mobile number) वाला स्मार्टफोन या फीचर फोन (feature phone) आपके पास उपलब्ध होना चाहिए।

जिसका नंबर (phone number) आप के आधार कार्ड से लिंक (aadhaar card link) हो , और यदि आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड नंबर (aadhaar card number) या वर्चुअल आईडी (virtual id) या इनरोलमेंट आईडी (enrollment id) होनी चाहिए .

जब भी आप आधार कार्ड download करेंगे तो आपके पास इन तीनों ऑप्शन में से कोई एक विकल्प होना चाहिए तभी आप आधार कार्ड की वेबसाइट (aadhaar card ki website) अथवा एप्लीकेशन एप्स से आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आइए आप जानते हैं आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका aadhar card download karne ka tarika aur tips in hindi 2021.

Aadhaar card download kaise kare – आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या करें ?

सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट को अपने कंप्यूटर (computer) अथवा लैपटॉप में ओपन करें. 

 इसके बाद आप डाउनलोड आधार या Get aadhaar क्लिक करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें।

इसके बाद सर्च बार में यूआईडीएआई (UIDAI) यानी आधार कार्ड की वेबसाइट पर search करके क्लिक करें।

इसके बाद आपको टॉप लेफ्ट साइड (top left) में माय आधार का ऑप्शन दिखाई देगा

आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए गेट आधार पर क्लिक करें।

इसके बाद से आपको यहां पर लोकेट एंड एनरोलमेंट सेंटर बुक एन अपॉइंटमेंट चेक स्टेटस और डाउनलोड आधार का ऑप्शन मिलेगा।

आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

जैसे आप क्लिक करेंगे आपको एक अलग पेज ओपन होता हुआ दिखाई देगा।

जिसमें डाउनलोड आधार लिखा होगा।

इसमें यह भी लिखा होगा कि आप अपने आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पीडीएफ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं जो एक पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होगा.

अब आपको इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए ई आधार का ऑप्शन (download e aadhaar card online)

मिलेगा यहां से आप अपना आधार कार्ड का जरूरी डॉक्यूमेंट नंबर डालकर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

-सबसे पहले यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर 12 डिजिट इंटर करें।

-इसके बाद आप यदि Aadhar card masked करना चाहते हैं तो चेक करें अथवा इसको ऐसे ही छोड़ दें।

-इसके बाद अपने capcha वेरीफिकेशन कोड टाइप करें इसके बाद सेंड ओटीपी (send otp) पर क्लिक करें.

-सेंड ओटीपी करने के बाद आपके लिंक मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड की वेबसाइट से एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी (otp) को इस वेबसाइट पर दिए गए otp box में आपको टाइप करना है. 

ध्यान रखें – aadhaar card डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि बिना ओटीपी के आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते .

-जैसे ही आप ओटीपी नंबर type करते हैं तो आपको डाउनलोड आधार (download aadhaar) का ऑप्शन मिलता है.

-लेकिन आपका आधार कार्ड डाउनलोड होने से पहले आधार की वेबसाइट पर एक सर्वे (survey form) उपलब्ध होगा। आपको इस सर्वे को अच्छे से fill करना है आप इसके लिए कैसे Aadhaar Card download करें youtube video देख सकते हैं।

-इसके बाद आपका आधार कार्ड यानी ई आधार कार्ड ( e aadhar card ) आपके डाउनलोड फोल्डर में download हो जाएगा एक इलेक्ट्रॉनिक कॉपी के रूप में.

-लेकिन यह एक पासवर्ड से प्रोटेक्टेड (password protected) होगा आपको अपना आधार कार्ड ओपन करने के लिए या अपना आधार कार्ड पीडीएफ ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत है तो अब आप ध्यान से समझिए कि आपका आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे मिलेगा.

E – आधार कार्ड डाउनलोड के लिए password कैसे प्राप्त करें –

आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन करने के लिए आपका नाम जो आधार कार्ड पर हो , उसका पहला चार कैपिटल अक्षर और आपकी जन्म तिथि का सन जैसे – 1994 को मिलाकर , आप यदि आधार कार्ड पीडीएफ में पासवर्ड के रूप में इंटर करते हैं तो आपका आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन ( aadhaar card pdf file open) हो जाएगा.

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपका नाम अजय है या फिर अजय प्रजापति है , और आपका जन्म 1 जनवरी 1992 में है तो आपका आधार कार्ड ओपन करने के लिए पासवर्ड (how to get aadhaar card open password) होगा AJAY1992 .  आपके इस पासवर्ड को आधार कार्ड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी में enter करने के बाद अपना आधार कार्ड की डिटेल को एक्सेस (details access) कर पाएंगे . 

तो आज हमने जाना आधार कार्ड के बारे में काफी जानकारी आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (aadhaar card download kaise kare online), आधार कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट (website) क्या है , आधार कार्ड डाउनलोड करने का एप्लीकेशन (apps) क्या है , और आधार कार्ड पीडीएफ (aadhaar pdf download) ओपन करने के लिए पासवर्ड (password) कहां से प्राप्त करें .

दोस्तो आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को आधार कार्ड डाउनलोड करने के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस  इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप (whatsapp) , फेसबुक के ग्रुप में जरूर शेयर करें और अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में जरूर बताएं

आपके द्वारा पूछे गए आधार कार्ड के बारे में FAQ के आंसर आपको ऊपर दे दिए गए हैं –

aadhaar card download online , new aadhaar card download 2021,आधार कार्ड डाउनलोड बाय मोबाइल नंबर,आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment