आखिए Whatsapp किस देश की Company है ?

whatsapp kis desh ki company hai
whatsapp kis desh ki company hai

जानिए whatsapp किस देश की कंपनी है – आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे व्हाट्सएप के बारे में जानकारी व्हाट्सएप चाइनीज् ऐप है या भारत में बनाया गया एप्लीकेशन है इसके बारे में हम जानेंगे लेकिन इसके लिए आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा सबसे पहले जानते हैं व्हाट्सएप के बारे में व्हाट्सएप क्या है।

Whatsapp एक messaging app है जिसका इस्तेमाल चैटिंग के लिए और इंटरनेट के द्वारा वॉइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग के लिए किया जाता है लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप लोग लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर भी कर सकते हैं ।

यानी सबसे पहले लैपटॉप और कंप्यूटर पर व्हाट्सएप से video call नहीं किया जा सकता था लेकिन अब व्हाट्सएप के नए और लेटेस्ट फीचर्स से आप लोग अपने पीसी पर भी व्हाट्सएप पर कॉल कर सकते हैं। ये भी पढिए – whatsapp पर वीडियो काल कैसे करे लैपटॉप से

Whatsapp किस देश की कंपनी है व्हाट्सएप ऐप चाइनीस है या भारतीय

Whatsapp मैसेंजर एप एक ऐसा एप्लीकेशन है जिससे इंटरनेशनल लेवल पर भी लोग इस्तेमाल करते हैं यह एक फ्री एप्लीकेशन है ओपन सोर्स है आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और व्हाट्सएप ऐप को एक अमेरिकन कंपनी द्वारा own किया जाता है।

व्हाट्सएप को फेसबुक ने जो कि अब मेटा प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है खरीद लिया और तभी से व्हाट्सएप कंपनी का मालिक फेसबुक है जिसे अब हम मेटा के नाम से भी जानते हैं।

मेटा कंपनी , facebook का बदला हुआ नाम है या नहीं जहां भी Meta का नाम आएगा आप समझ लीजिए कि फेसबुक का नाम बदल कर meta कर दिया गया है।

आप एक तरीके से यह भी कह सकते हैं कि whatsapp का मालिक फेसबुक (meta) है।

यह भी पढ़िए – गूगल का मालिक कौन है? 

Whatsapp business app क्या व्हाट्सप्प का असली क्लोन ऐप है ?

व्हाट्सएप का एक और एप्लीकेशन है जिससे whatsapp business app कहा जाता है जो स्माल लेवल के बिजनेस को ऑपरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

whatsapp को पहली बार कैलिफोर्निया , अमेरिका में बनाया गया था और बाद में facebook ने फरवरी 2014 के साल में करीब 19.3 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप को खरीद लिया

फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप को खरीदने के बाद 2015 में व्हाट्सएप दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लीकेशन बन गया

facebook के खरीदने के बाद whatsapp फरवरी 2020 में करीब 2 बिलियन यूजर पूरे दुनिया में बना चुका था।

पूरी दुनिया की बात करें तो भारत में whatsapp इस्तेमाल करने वाले user सबसे ज्यादा है यानी कह सकते हैं कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल इंडिया में सबसे ज्यादा किया जाता है india में व्हाट्सएप के करीब 30 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स है।

whatsapp कौन-कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाया जा सकता है

व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जाता है जब पहली बार व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया तो भी एंड्रॉयड के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन बाद में व्हाट्सएप का इस्तेमाल mac os या कह सकते हैं आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल किया जाने लगा।

व्हाट्सएप को आप whatsapp web के जरिए अपने लैपटॉप और कंप्यूटर वाले डिवाइस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा व्हाट्सएप को माइक्रोसॉफ्ट विंडो में और एप्पल आईपॉड पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Whatsapp किस किस देश में बैन है?

 whatsapp के पूरे दुनिया भर से user एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं लेकिन ऐसे कई सारे देश है जहां पर व्हाट्सएप पूरी तरीके से बैन है और इन देशों में चाइना सबसे पहले नंबर पर है।

whatsapp china में बैन है इसके अलावा iran में तुर्की में ब्राजील में ,uganda में ,UAE में स्विजरलैंड में और ऐसे ही थर्ड पार्टी क्लाइंट के द्वारा भी व्हाट्सएप बैन हो चुका है।

Whatsapp कैसे इस्तेमाल करें।

व्हाट्सएप एक फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसे आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म से डायरेक्ट डाउनलोड करके कमाल कर सकते हैं ।

यह एंड्रॉयड पर 33.8 5MB के साइज का एप्लीकेशन है और आईओएस पर इस व्हाट्सएप ऐप की साइज 178 एमबी का है व्हाट्सएप कई सारे प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे ज्यादा और पॉपुलर instant मैसेजिंग ऐप है।

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने का तरीका क्या है?

  • सबसे पहले आप अपने फोन में whatsapp app को download करें।
  • इसके बाद आपको अपने mobile number से व्हाट्सएप ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद व्हाट्सएप में अपना नाम दर्ज करें और profile photo सेलेक्ट करके save कर दें।
  • इसके बाद आप किसी को भी व्हाट्सएप पर vpice / video call कर सकते हैं और किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं।

यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको गूगल play store से whatsapp download करना होगा यदि आप लैपटॉप यूजर हैं तो आपको विंडोज के माइक्रोसॉफ्ट स्टोर एप से व्हाट्सएप डेक्सटॉप ऐप डाउनलोड करना होगा और यदि आप एक iphone user है तो आपको एप्पल स्टोर से व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड करना होगा।

Whatsapp कौन से देश की कंपनी है क्या ये भारतीय ऐप है

whatsapp अमेरिकन based tech कंपनी है जिसे जनवरी 2009 में यानी आज से 13 साल पहले रिलीज किया गया था और अब व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है क्योंकि फेसबुक ने इसे खरीद लिया था।

व्हाट्सएप चाइनीज कंपनी नहीं है व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है व्हाट्सएप भारतीय कंपनी नहीं है लेकिन भारत में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर उपलब्ध हैं भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा पार कर चुकी है।

2 thoughts on “आखिए Whatsapp किस देश की Company है ?”

Leave a Comment