Aadhaar card Lock Kaise करें : यदि आप नहीं चाहते कि आपका आधार कार्ड का missuse ना हो और आप online फ्रॉड से बच सकें तो आपको इसके लिए अपने आधार कार्ड को लॉक करना बहुत जरूरी है । Aadhaar card आज के समय का बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है और हर छोटे मोटे कामों में इसकी जरूरत बढ़ गई है । चाहे आपको किसी बैंक में अकाउंट खोलना हो या income tax return फ़ाइल करने का काम हो , हर काम में aadhaar कार्ड की जरूरत होती ही है । सिर्फ इतना ही नहीं यह एक बहुत महत्वपूर्ण आई डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला document भी है । लेकिन जब इतना सारा काम सिर्फ एक document से किया जा रहा है तो इसकी सिक्युरिटी भी रखना बहुत जरूरी है ।
यदि आपका aadhaar card गलत लोगों के हाथ पड़ गया तो ये आपके लिए परेशानी हो सकती है , क्योंकि पिछले कुछ दिनों Aadhaar card से कुछ फ्रॉड के मामले सामने आए हैं , ऐसे में आपके Aadhaar card की सुरक्षा को लेकर मन में कई सवाल उठते हैं , आधार कार्ड से हुए फ्रॉड में कुछ लोगों ने Aadhaar कार्ड की डीटेल लेकर कई लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल चुके हैं और इसी को ध्यान में रखके uidai ने लोगों को कुछ हिदायते दी हैं ताकि लोग ऐसे फ्रॉड से बचें ।

uidai ने कहा है कि अब आप अपने Aadhaar card को लॉक कर सकेंगे जिससे कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा । Aadhaar card धोखाधड़ी से बचने के लिए uidai के website से लोगों को Aadhaar card Lock करने के लिए नियम दिए गए हैं । जिसके बाद अब कोई भी आपके आधार कार्ड की जानकारी आपके मर्जी के खिलाफ नहीं निकाल पाएगा । इसके साथ uidai ने अपने Twitter account से बताया कि Aadhaar card को uidai ऐप या website पर जाकर लॉक कर सकते हैं तो आइए जानते हैं Aadhaar card को Lock और unlock करने का तरीका और टिप्स ये भी पढिए – ममता बनर्जी ने Pegasus software पर लगने वाले आरोपों के लिए गठित की 2 सदस्यों वाली समिति शामिल रहेंगे कलकता के मुख्य नयाधीश
Aadhaar card को lock करने का तरीका और tips
- Aadhaar card को लॉक करना बहुत आसान है इसके लिए आप सबसे पहले आधार की website uidai.gov.in पर जाएँ ।
- यहाँ आपको आधारकार्ड सर्विसेज़ में aadhaar को lock और unlock करने का ऑप्शन मिलता है , यहाँ लॉक uid वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना 12 अंकों वाला आधार कार्ड (Aadhar card) नंबर डालें या Enter करें।
- आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद आधार की डीटेल , मतलब नाम और पिनकोड भी डालें ।
- इसके बाद capcha कोड को टाइप करें और submit पर क्लिक कर देवें ।
- अब आपके registerd mobile number पर एक otp आएगा ।
- इसके बाद इस otp को आधार कार्ड की वेबसाइट पर दिए गए otp box में टाइप करके ok करें ,
- इसके बाद आपका Aadhaar card लॉक हो जायेगा ।
नोट : आप ऊपर बताए गए आधार कार्ड की टिप्स (Aadhar tips) फॉलो करके अपने आधार कार्ड को अन लॉक भी कर सकते हैं ।
Aadhaar card को एसएमएस (sms) से लॉक करने का तरीका और टिप्स

- आधार कार्ड को लॉक करने के लिए एसएमएस का इस्तेमाल कैसे करें ।
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 16 अंकों का vid number होना जरूरी है ।
- यदि आपके पास vid नंबर नहीं है तो आप इसे uidai के Website से निकाल सकते हैं ।
- अब आपको अपने Registerd mobile नंबर से 1947 पर एसएमएस (sms) करना होगा ।
- इस मैसेज में आपको getotp लिखकर आधार कार्ड नंबर के लास्ट के 4 अंक type करें ।
- अब इस massage को 1947 पर send कर दें ।
- इसके बाद आपके फोन पर uidai की तरफ से एक sms आएगा ।
- uidai वाले sms में 6 अंकों का otp दिया गया होगा ।
- otp मिल जाने के बाद आपको फिर से एक message करना है ।
- इस मैसेज में lock uid के साथ आधार नंबर के अंत का 4 अंक टाइप करके आया हुआ otp नंबर type करना है ।
- इस मैसेज को भेजने के बाद uidai आपका आधार कार्ड नंबर लॉक कर देगा ।
- आपका aadhaar lock होने के बाद आपको एक Confirmation message मिलेगा ।
इस तरीके को इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपना aadhar कार्ड को लॉक कर सकते हैं और ये काम आप अपने mobile से कर सकते हैं , इस जानकारी को अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें ।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane
1 thought on “Aadhaar Card Lock कैसे करें ? ऐसे लगाएं Lock | प्रो टिप्स 2021”