Baal aadhaar card – घर बैठे बच्चों का आधार कार्ड बनवायें (पूरी जानकारी)

यदि आप अपने बच्चों का बॉल आधार कार्ड (Baal aadhaar card) बनवाना चाहते हैं , तो आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं ,और वो भी बिना किसी चार्ज के।

baal Aadhaar Card
Aadhaar Card

आजकल हर किसी के लिए Aadhaar Card एक Important Document बन गया है , और ये सिर्फ युवाओ और बुजुर्गो के लिए ही नहीं बल्कि आपके बच्चों के लिए भी इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट होने वाला है। क्युकी आज के समय में aadhaar card बच्चों के एड्मिशन से लेकर कई जरुरी कार्यो में इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपके घर में भी बच्चे हैं , तो आपको इनके लिए भी 12 अंकों वाला Aadhaar card बनवाने की जरूरत है , ताकि कभी जरूरत पड़े तो आपके घर में वाले बच्चे का कोई काम Ball Aadhaar Card के बिना रह ना जाये। आधार कार्ड अब भारत देश में एक महत्वपूर्ण ID Proof Document के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

भारत सरकार ने Blue Color के 12 अंको वाला आधार कार्ड जारी किया है , जिसको बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card ) नाम दिया गया है , तो चलिए जानते हैं , Baal Aadhaar Card बनवाने का क्या process है। लेकिन क्या आपको पता है Baal Aadhaar Card बिलकुल हमारे और आपके नार्मल आधार कार्ड की तरह ही है , और इस बाल आधार कार्ड में बच्चो का एनरोलमेंट करवाने के लिए बच्चे के माता – पिता को नजदीक आधार कार्ड सेंटर (Near Aadhaar Card Center) पर जाना होता है। ये भी पढ़िए – Delete Facebook Account वापस कैसे लायें ,और इसके बाद माता – पिता को एक इनरोलमेंट फॉर्म भरना पड़ता है , इसमें बच्चो का डाटा कैप्चर नहीं किया जाता , बल्कि सिर्फ 5 से 15 साल के बच्चे का fingerprint और facial photo लिया जाता है , इसमें Baal aadhaar card बनवाने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते।

Baal aadhaar card के लिए कौन सा Document चाहिए ?

  • इसमें आपके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) या बच्चे के स्कूल की कोई ID.
  • इसके बाद माता – पिता का आधार कार्ड का डिटेल।
  • अस्पताल से Discharge होने का Form होना जरुरी होता है।

Baal aadhaar card के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया ?

  • बाल आधार कार्ड के लिए अपने नजदीकी aadhaar card Center पर जाना होगा।
  • और माता – पिता के आधार कार्ड के साथ ही बच्चों का Birth Certificate भी लगेगा।
  • इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चो का Biometric नहीं लिया जायेगा
  • फिर माता – पिता के आधार कार्ड से 5 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के आधार कार्ड से लिंक किया जाता है।

Baal aadhaar card के लिए Appoiment बुक करना

  • यदि आप बाल aadhaar card के लिए अप्वाइनमेंट बुक करना चाहते हैं , तो सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वहां दिए गए Aadhaar Card Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर पर्सनल डिटेल में अपने बच्चे की डिटेल जैसे – बच्चे का नाम , माता – पिता का नाम , माता – पिता का मोबाइल नंबर , Email ID Enter करना होता है।
  • पर्सनल डिटेल भरने के बाद अप्वाइनमेंट बटन पर क्लिक करें , इसके बाद अपने अनुसार समय और स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment