Youtube का नया फीचर youtubers के लिए यानि content creators के लिए लॉन्च किया गया है , और अब यूट्यूब के इस नए फीचर से creators ढेरों पैसे कमा सकते हैं । Youtube ने एक बहुत ही खास फीचर पेश किया है जो बिल्कुल creator को ध्यान मे रख कर बनाया गया है , और ये फीचर youtubers को ज्यादा पैसे कमाने मे मदद करने वाला है । यूट्यूब ने इस खास फीचर का नाम “Super Thanks” रखा है , इसका मतलब इसको सुपर थैंक्स नाम से बाजार मे लाया गया है ।

यूट्यूब के इस नए और शानदार फीचर से यूजर अपने खूब पसंद किए जाने वाले youtube channel को टिप दे पायेंगे । मतलब साफ है यदि आपके लिस्ट में कई सारे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले चैनल है , तो अब आप उन्हें टिप दे सकते हैं और इससे content creators को पैसे कमाने मे मदद मिलेगी , तो आइए जानते हैं Youtube के super thanks feature के बारे में पूरी जानकारी । ये भी पढिए – यदि गूगल टैक्स फॉर्म नहीं भरा तो क्या होगा जानिए पूरी जानकारी
आखिर क्या है Super thanks फीचर
youtube ने creators को प्रोत्साहित करने के लिए “सुपर थैंक्स” नाम से लॉन्च किया है और इसकी जानकारी यूट्यूब ब्लॉग पर शेयर किया है । इस फीचर की मदद से आप अपने favorate creators को सपोर्ट कर सकेंगे । इसके साथ support करने के साथ creators को टिप भी दिया जा सकता है , जो बिल्कुल अलग टाइप का फीचर है ।
मैक्स 50 डॉलर तक टिप दे पायेंगे
Super thanks फीचर की मदद से यूजर अपने पसंद के क्रिएटर्स को टिप दे सकते हैं और इससे क्रिएटर्स की अच्छी खासी कमाई भी हो सकती है। यूट्यूब ने जानकारी दी कि अपने पसंदीदा यूट्यूब चैनल को आप $2 से लेकर 50 डॉलर तक टिप दे सकते हैं , जब आप किसी यूट्यूब चैनल को टिप देंगे तो वह चैनल के कमेंट सेक्शन में शो होने लगेगा। जिससे कंटेंट क्रिएटर्स को पता चलेगा की किस यूजर ने आपको टिप दिए हैं और कितने टिप दिए हैं।
कुछ ही देशों में उपलब्ध होगा ये फीचर
सुपर थैंक्स (super thanks) फीचर को यूट्यूब ने 68 देशों में लांच किया है , लेकिन कुछ समय बाद ही ये फीचर अन्य देशों में भी उपलब्ध होगा। यूट्यूब क ए फीचर एंड्राइड और ios दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि इस फीचर को सभी creators तक बहुत जल्दी ही पहुंचाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा youtubers इसका लाभ उठा सके।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी