Battlegrounds mobile india के पहले टूर्नामेंट के लिए 1 करोड़ का प्राइज़ पैकेज रखा गया है और ये टूर्नामेंट अगले महीने ही शुरू होगा ।
Battlegrounds mobile india को अब भारत में launch कर दिया गया है और लॉन्च के साथ ही ये गेम users के बीच काफी पोपुलर भी हो रहा है । अभी ये गेम सिर्फ android फोन users के लिए ही अवैलबल है और ios users को इसके लिए थोड़ा wait करना पड़ सकता है । Battlegrounds mobile india के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने पिछले ही दिनों एक टूर्नामेंट की आधिकारिक घोषणा की है जो अगले ही महीने (Auguest) में शुरू किया जाएगा । इस टूर्नामेंट के लिए 1 करोड़ का पूल प्राइज़ रखा जाएगा , लेकिन इसकी खास बात ये है कि जीतने वाले टीम को सीधे 50 लाख रुपये इनाम दिए जाने की जानकारी है । ये भी पढिए – Google Adsense टैक्स फॉर्म नहीं भरने पर क्या होगा ?

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
Battlegrounds mobile india के पहले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और साथ ही game के कुछ rules फॉलो करने होंगे , जो कि बहुत आसान है । रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद players को पहला स्टेज पार करना होगा , जिसमे 15 मैच खेलना होगा । 15 मैच में से 10 मैच वाले प्लेयर को बेस्ट स्कोर के लिए चुना जायेगा । यदि आप इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं , तो कंपनी के ऑफिसियल website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्लेयर को अपना नाम , ईमेल आईडी और address fill करना है , आपको अपने ही साथ 4 और players का रजिस्ट्रेशन भी करना होगा ।
Battlegrounds mobile india का पहला turnament अगस्त में ही शुरू होगा और 3 महीने तक चलेगा और इस turnament में 5 कुआलिफ़ाएर rounds होंगे । ये rounds तब तक खेले जाएंगे जब तक सेमीफाइनल में 16 टीमें नहीं चली जाती । आपको बता दें की पहले राउन्ड के बाद इस टूर्नामेंट की सीरीज में सिर्फ 1024 टीम ही क्वालिफ़ाई हो पाएगी ।
इसी तरह दूसरे क्वालिफ़ाएर राउन्ड में 64 टीमें कुआलिफ़ाई कर पायेंगी , और इस राउन्ड के बाद तीसरे राउन्ड में सिर्फ 24 टीम ही qualify करेंगी । इसके बाद चौथा राउंड सेमीफइनल का राउंड होगा जिसमे १६ टीमें क्वालीफाई कर पाएंगी और फाइनल में जाने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane