Facebook Password edit कैसे करें –आज के समय में इतने सारे फेसबुक अकाउंट , यूट्यूब अकाउंट और ऑनलाइन कोई भी अकाउंट का पासवर्ड याद रखना इम्पॉसिबल है , लेकिन क्या करें। आज हमारे यूट्यूब चैनल पर एक व्यूअर ने कमेंट किया मेरा फेसबुक का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करें बताएं। मैंने उनके लिए यूट्यूब वीडियो के माध्यम से जानकारी दे दी है । अब आपको यहाँ पर Google क्रोम से facebook का Password Reset और Edit करने का एक अनोखा तरीका बताने वाले हैं , यदि आप इस तरीके से facebook ka password Edit karna चाहते हैं तो आप यहाँ दी गई जानकारी को ध्यान से पढिए । ये भी पढिए – Facebook का नाम कैसे बदलें एकदम आसान उपाय सीखिए

यदि आप अपना facebook का password भूल गए हैं , तो आप google chrome के settings मे जाके अपना fb का password देख सकते हैं और यदि आप facebook वाला पासवर्ड एडिट या अपडेट या चेंज करना चाहते हैं , डायरेक्ट यहाँ से कर सकते हैं । तो जानते हैं गूगल मे facebook पासवर्ड कैसे देखें और पता करें
Facebook Ka Password Kaise Pata kare bina otp 2021 प्रो टिप्स
- सबसे पहले अपने computer मे google chrome ओपन करें ।
- अब टॉप राइट थ्री डॉटस […] पर क्लिक करें ।
- अब यहाँ पर नीचे आपको एक settings दिखाई देगा।
- आपको यहाँ दिए गए सेटिंग्स पर क्लिक करना है ।
- अब सामने ही आपको Password का option दिखाई देने लगेगा ।
- अब आपको इसपे क्लिक करना है , और सर्च बार मे Facebook type करना है ।
- इसके बाद सामने कंप्युटर स्क्रीन पर आपको Facebook का पासवर्ड सेक्शन आ जाएगा ।
- अब आपको facebook कि वेबसाईट और साइड मे पासवर्ड दिया होगा ।
- आपको अपना fb पासवर्ड पता करने के लिए आँख जैसा दिखाई देने वाले आइकान पर क्लिक करना है ।
- अब आपका Facebook अकाउंट का password show हो जाएगा ।

Apna fb ka password change kaise kare Google me
गूगल मे अपना facebook का पासवर्ड कैसे बदलें
- इसके लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए स्टेप फॉलो करें ।
- अब साइड मे दिखाई देने वाले आँख वाले आइकान के साइड मे थ्री डॉटस पर क्लिक करें ।
- अब आपको यहाँ पर copy password और Edit password जैसा ऑप्शन दिखाई देगा ।
- आपको अपना Facebook Password edit करना है तो edit password पर क्लिक करें ।
- अब अपने पासवर्ड को change करें और save बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपका facebook पासवर्ड चेंज हो गया है ।
- आप अपना facebook password फिर से शो बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं ।
how to Edit Your facebook password without confirmation reset code 2021 tips
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
- यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं?
- प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं | play store account kaise banaye
- फाइल इक्स्ट्रैक्ट (extract) कैसे करते हैं विंडो 10 में
- यूट्यूब के नए अपडेट में क्या है
- imei number how to Check कैसे करें 2 आसान तरीका