Google Security Code एक ऐसा numeric code होता है , जिसका इस्तेमाल अपने गूगल खाते को रिकवर करने के लिए किया जाता है , और आप इस कोड का use करके आसानी से अपना कोई भी Google account Verify कर सकते हैं , लेकिन सवाल ये है , कि गूगल सिक्युरिटी कोड क्यू और कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? हमे पता है कि गूगल कोई छोटी कंपनी नहीं है , ये अकेले दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Search Engine है । ये भी पढिए – Google अकाउंट कैसे बनाते हैं पूरी जानकारी के साथ

मेरा गूगल सिक्युरिटी कोड क्या है ? – what is my google security code in hindi
Google Security Code हमे किसी भी प्रकार के online account हैकिंग से हमारी सुरक्षा करता है , क्युकी Google Security Code Unique होता है , ये आपके Phone से Generate किया जाता है , आप इस सिक्युरिटी कोड को किसी भी प्रकार से अपने पासवर्ड चेंज , नाम चेंज और किसी और तरह की settings को बदलने मे कर सकते हैं । गूगल सिक्युरिटी कोड के बारे मे हमे जरूर पता होना चाहिए , ताकि किसी ऐसी हालत मे जब आप का पासवर्ड भूल जाए , और आपके पास कोई और अकाउंट रिकवरी करने का ऑप्शन ना हो तो ऐसे कन्डिशन मे Google Backup Security Code feature आपकि सहायता के लिए ही बनाया गया है । ये भी पढ़िए – Google से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी एक ही जगह पाएं
google आपसे Google Security Code कब और क्यों मांगता है ? – जब आप अपना गूगल अकाउंट कई दूसरे location से लॉगिन करने की कोशिश करते हैं , तब गूगल आपके खाते की सुरक्षा के लिए और आपका गूगल खाता वेरीफाई करने के लिए Security Code enter करने को कहता है , ताकि गूगल को ऐसा विश्वास हो जाए , की जिसका गूगल खाता लॉगिन किया जा रहा है , वही व्यक्ति ही अपना गूगल अकाउंट लॉगिन कर रहा है। ये भी पढ़िए – Computer में @ कैसे लिखने का क्या तरीका होता है , और कितने प्रकार से लिख सकते हैं
Google Security Code कैसे use करें ? Tips in hindi
गूगल सिक्युरिटी कोड कैसे इस्तेमाल करें (how to use google security code) –
गूगल सिक्युरिटी कोड को अपना गूगल अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है , तो आप इसे अपने गूगल अकाउंट को verify करने के लिए जरूर इस्तेमाल करें । आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपना गूगल अकाउंट प्रमाणित कर सकते हैं –
गूगल सिक्योरिटी कोड से गूगल अकाउंट वेरीफाई कैसे करें (how to get security code google in hindi)
- सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन के settings ओपन करें।
- इसके बाद निचे की तरफ स्क्रॉल करें और Google पर क्लिक करें।
- अब एक सेपरेट Google ऐप ओपन होगा , जिसे Google settings भी कहते हैं।
- अब Manage Your Google Account पर क्लिक करें।
- अब Right side में स्क्रॉल करें और security tab पर क्लिक करें।
- अब अपने Phone का पासवर्ड या पिन लॉक खोलें।
- अब आपको अपना 10 डिजिट कोड मिल जाएगा।
- अब आप जहाँ Google अकाउंट sign in करना चाहते हैं , वहां इसे यूज़ करें, और Continue पर क्लिक करें।
प्रो टिप्स (Pro tips) – आपको अपना Google Security Code पाने के लिए आपके मोबाइल में internet connection और data हो ये कोई जरुरी नहीं है , ये गूगल सिक्योरिटी कोड बिना इंटरनेट के भी आपके फ़ोन से निकाला जा सकता है।
आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल से काफी जानकारी मिली होगी और आपको अपना Google Security Code Generate करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई होगी , यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल हो , तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे , हम आपको जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे , और हाँ इस जानकारी को अपने मित्रो को जरूर शेयर कीजिये।
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है