यदि आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको अपने गूगल डाटा (google data) को डाउनलोड जरूर करें ताकि आप इस डाटा को फ्यूचर में इस्तेमाल कर सके आज हम आपको Google account delete करने का सही तरीका और टिप्स (tips) बताने जा रहें हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना गूगल खाता डिलीट कर सकते हैं। ये भी पढ़िए – google से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं पूरी जानकारी हिंदी में

- Whatsapp Clone App क्या होता है ? व्हाट्सप्प क्लोन क्या होता है
- Whatsapp Photo Save Kaise Kare | Whatsapp फोटो कैसे save करे Gallery में
- Blog Kya Hota hai Aur Blogging Kya hota hai
Google (गूगल) दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है और अपनी इसी क्षमता का इस्तेमाल करके गूगल दिन प्रतिदिन और पावरफुल सर्च इंजन बनता जा रहा है ,इसके अलावा गूगल अपने यूजर को नई नई टेक्नोलॉजी से भी अवगत कराता रहता है। गूगल की ये गतिविधि गूगल और गूगल के यूजर दोनों को स्मार्ट बना देता है , यदि आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट (delete google account) करना चाहते हैं , तो गूगल आपको आपके सभी डाटा को डाउनलोड करने का विकल्प देता है जिसमे यूट्यूब (youtube) , ब्लॉगर , डॉक्स , मैसेज , कंमेंट , कांटेक्ट (contact) और सभी गूगल प्रोडक्ट का डाटा जो आपने इस्तेमाल किया है। तो आइये जानते हैं गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें (google account delete kaise kare 2021) टिप्स इन हिंदी में जानकारी।
कैसे करें Google Account Delete ? टिप्स 2021
- सबसे पहले कंप्यूटर (computer) को ओपन करें।
- इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- अब जिस गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसका यूज़ करके google login करें।
- अब दाहिनी साइड ऊपर दिए google profile picture पर क्लिक करें।
- अब manage your google अकाउंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए ऑप्शन में से data & Privacy पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको your data & privacy option में कई विकल्प मिलेंगे।
- आपको इनमे से more ऑप्शन करना होगा।
- इसके बाद आपको delete your google account का ऑप्शन मिलता है।
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- जैसे आप डिलीट योर गूगल अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। आपको वेरीफाई करने के लिए अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करना होगा।
- इसके बाद अगला ऑप्शन में गूगल आपके अकाउंट delete करने पर क्या क्या डिलीट होगा इसके बारे में आपको सूचित करेगा।
- आप अपने डाटा का रिव्यु करके डिलीट गूगल अकाउंट पर क्लिक कर दें।
- अब आपका गूगल अकाउंट डिलीट हो जाएगा।


गूगल डाटा डाउनलोड करने का तरीका (download google data hindi)
- सबसे पहले अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें।
- इसके बाद डाटा और प्राइवेसी पर क्लिक करें।
- स्क्रॉल करके निचे की साइड जाएँ।
- download your data पर क्लिक करें।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है
- Mobile ko TV Ka Remote Kaise Banaye
- कैसे करें फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड ? | Facebook Video Upload 2023
- एक बार स्वामी विवेकानंद – Inspirational Story in Hindi
- Mobile से laptop connect नहीं हो तो क्या करें ?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी