Blog Kya Hota Hai ,Blogging Kya Hai yaa Blog Hindi Meaning – ब्लॉग क्या होता है ,या Blog Kya Hai आप लोग नए हो इस फील्ड में तो मैं आप लोगो को बता दू। लेकिन यदि मैं आपको Blog Kya Hai सीधे और सिंपल भाषा में कहुँ तो ये एक प्रकार ऑनलाइन पेज होता है जिस पर कोई भी अपनी जानकारी लिख कर पोस्ट करता है।

Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग क्या होता है
Blog Meaning Hindi me चिठ्टा होता है , आप इसे ऑनलाइन डायरी या ऑनलाइन चिठ्ठा भी कह सकते है। आपको आज के समय में ब्लॉग के बारे में जानना ही होगा। Blog लिख कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।
उदहारण के लिए जैसे हम लोग फेसबुक पर पोस्ट लिखते है। बस उसी के जैसा लेकिन ये थोड़ा सा हटके है। फेसबुक पर आप कोई भी जानकारी शेयर करते हो।
लेकिन अगर बात आती है की blog kya hai hindi? तो ऐसी का विस्तरित version कह सकते है।
Blog Kya Hota Hai | ब्लॉग क्या है – थोड़ा और detail में जाने
Blog kya hota hai , Blogging kya hai , Blog ये सारे शब्द बहुत पुराने हो गए है लेकिन ऑनलाइन की दुनिया में इसका इस्तेमाल हमेशा होता रहेगा।
क्युकी लोगो को जानकारिया तो चाहिए होंगी और किसी भी वस्तु के बारे में जानना हो तो हम क्या करते है उसके बारे में पढ़ते है।
हम अख़बार पढ़ते है ,हम किताबे पढ़ते है , हम नोट्स बनाते है यही साड़ी चीजे ऑनलाइन होने के बाद इंटरनेट की दुनिया में इस ब्लॉग कहते है।
Blog kya hai hindi me इसे जानने के बाद आपके मन में कुछ और बाते आएँगी जैसे की blogging kya hai , yaa blogging kya hoti hai?
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
Blogging Kya hai ( ब्लॉग्गिंग क्या है ) या ब्लॉग्गिंग क्या होती है ?
इस ब्लॉग पर इस पोस्ट में जो आप पढ़ रहे है बस ये ही ब्लॉग है जब आपने ये समझ लिया की ब्लॉग क्या है तो ब्लॉगिंग तो और भी आसान है .
जी बिलकुल लेकिंग ब्लॉगिंग को जानने से पहले आप ये समझिये की blogger क्या है जी ब्लॉगर उसी को कहते है जो ब्लॉग को लिखता है या ब्लॉगर उसको कहते है जो ऑनलाइन ब्लॉग पर पोस्ट बनाता है या ब्लॉगर उसे कहते है जो ऑनलाइन पोस्ट को पब्लिश करता है।
इस समय मै इस पोस्ट को लिख रहा हु की blog kya hai तो आप मुझे कह सकते है की मै एक ब्लॉगर हूँ लेकिन इसके पीछे कई और बाते भी है। उससे पहले मै अब आपको बताता हूँ ब्लॉगिँग के बारे में –
Blogging hindi Meaning | ब्लॉगिंग क्या होती है
अब आपको ब्लॉग के बारे में जानकारी मिल गयी और ब्लॉगर के बारे में जानकारी मिल गयी तो ब्लॉगिंग किसे कहते है और ब्लॉगिंग क्या होता है आपको अच्छे से समझ में आएगा।
तो यदि आप को ब्लॉग लिखते है और उसे गूगल सर्च इंजन में रैंक कराते है तो इसी प्रकिया यानी process को ब्लॉगिंग कहते है।
अब आगे काफी साड़ी चीजे आपके दिमाग में आएँगी की क्या ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता है ?
ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप ये भी पढिए – ब्लॉगिंग का मीनिंग जानिए
Kya Blog Se Paise Kamaye ja sakte hai ? क्या ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है
क्या ब्लॉग लिखने से कोई फायदा भी होता है तो इसका जवाब है हां।
ब्लॉग लिख कर दुनिया भर में लोग पैसे कमाते है।
आजकल कोई भी काम फ्री में नहीं होता आपको इस काम के भी पैसे मिलते है।
यदि आप भी अपना खुद का ब्लॉग लिख कर पैसे कमाना चाहते है यानी आसान शब्दों में कहुँ तो यदि आपको ब्लॉगिंग के बारे में और जानकारी चाहिए तो। हमे निचे कमेंट करके बताइये।
ब्लॉग क्या है अपने दोस्तों को बताने के लिए इस पोस्ट को whatsapp या facebook पर शेयर कीजिये।
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts
- कैसे सफल कैसे बने ? जीवन में | Jiwan me safal Kaise Bane