Whatsapp Photo Save Kaise Kare : whatsapp प्रोफाइल फोटो को गैलरी में सेव करना बहुत आसान है आप अपने व्हाट्सप्प मोबाइल से ही अपना Whatsapp Photo Save Kaise Kar सकते है।

Whatsapp Photo Save Kaise Kare
Whatsapp पर ना जाने कितने लोगो को DP Save करने नहीं आता , पर कोई बात नहीं आज का व्हाट्सप्प ट्रिक सीखकर आप अपने व्हाट्सप्प का फोटो सेव कैसे करना है , सिख जाएंगे। लेकिन यदि आप अपने किसी friends का Whatsapp Photo Save Kaise Karna चाहते है तो इसके लिए थोड़ा सा आपको अपने मोबाइल में reasearch करना होगा। कहने का मतलब ये है , की आपके मोबाइल में ये ट्रिक कैसे काम करती है ये सीखना होगा , तो चलिए अब जानते है अपने फोन के गैलरी में व्हाट्सप्प प्रोफाइल फोटो कैसे सेव (How to Save Photo in Gallery) करते है।
Whatsapp Photo Save Kaise Kare 2021
चलिए जानते है Whatsapp Photo कैसे save करे Gallery में , पूरी जानकारी के साथ स्टेप बाय स्टेप –
Step 1
सबसे पहले अपने फोन के व्हाट्सप्प में जाए और थ्री डॉट वाले आइकॉन को click करे

उसके बाद Setting में आपको आपका व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर या फोटो दिख जायेगा। यदि आप अपना खुद का वहस्टाप्प प्रोफाइल फोटो सेव करना चाहते है तो अपने व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर पर टच करे।

Step 2
अब आपका व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर थोड़ा बड़ा दिखाई देने लगेगा , आपको एक बार फिर अपने व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर को टच करना है

Step 3
अब आपका व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर फुल साइज में दिखने लगेगा और ऊपर की तरफ दायी तरफ आपको पेंसिल का चिन्ह दिखाई देगा साथ ही शेयर का आइकॉन भी दिखाई देगा।
Ab aap Whatsapp Profile Photo Save Kaise Kare Sikh Jayenge
ये भी जानिए : Whatsapp Clone क्या होता है ?
अब यदि आपको अपना व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर बदलना है तो पेंसिल वाले आइकॉन को टच कीजिये। या आपको अपना वहस्टाप्प प्रोफाइल पिक्चर सेव करना है तो शेयर आइकॉन पर टच कीजिये।

Step 4
शेयर आइकॉन पर टच करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको सिर्फ (Save to Gallery ) और पहले ऑप्शन पर टच कीजिये।

Step 5
अब आपका अपना व्हाट्सप्प प्रोफाइल पिक्चर आपके फ़ोन के गैलरी में सेव हो चूका है। अब वापस back बटन दबाकर बाहर आ जाइये।

Whatsapp Profile Photo Save Kaise Karte hai ummed hai aap sikh gaye honge.यदि ये व्हाट्सप्प ट्रिक आपको पसंद आयी तो शेयर जरूर करें ,और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो निचे कमेंट में पूछ सकते हैं।