Google Chrome – गूगल क्रोम पर बार बार Notification से परेशान हों तो मदद करेगी ये टिप्स

Google chrome पर आने वाले Notifications को यदि आपने ब्लॉक कर दिया , तो आपको नोटिफिकेशन की प्रॉब्लम नहीं होगी। और आप बिना किसी डिस्टर्बेंस से Internet यूज़ कर सकते हैं। ये भी पढिए – व्हाट्सप्प चैट के समय whatsapp Payment कैसे करें टिप्स और जानकारी हिन्दी मे

Google Chrome - गूगल क्रोम पर बार बार Notification से परेशान हों तो ये टिप्स आपकी मदद करेगी

Google Chrome का इस्तेमाल आज के समय में हर काम में किया जाता है , क्युकी जब हम कोई वस्तु सर्च करनी हो तो चाहें वो ऑफलाइन हो या ऑनलाइन दोनों ही कंडीशन में हम सबसे पहले गूगल क्रोम (Google Chrome) को ही ओपन करते हैं। लेकिन कई बार जब हम google chrome पर काम कर रहे होते हैं , तो गूगल क्रोम नोटिफिकेशन आने के कारण हम परेशान हो जाते हैं , क्युकी क्रोम से जो नोटिफिकेशन आते हैं , वो हमारे काम के बीच में डिस्टर्ब करते हैं।

लेकिन यदि ये नोटिफिकेशन आना बंद हो जाए , तो… हमारा मतलब है की यदि आप कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करेंगे , तो इन फ़ालतू के नोटिफिकेशन से आपको छुटकारा मिल जाएगा। इसलिए आज हम आपको Google Chrome पर आने वाले नोटिफिकेशन को ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहें हैं , जिसका यूज़ करके आप इन Notification को stop कर सकते हैं। ये भी पढिए – Google से पैसे कैसे कमाएं स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी हिन्दी मे

Google Chrome पर नोटिफिकेशन कैसे ब्लॉक किया जा सकता है ? ये भी पढिए – Google माय बिज़नेस अकाउंट बनाते हैं पूरी जानकारी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ

  • नोटिफिकेशन ब्लॉक करने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Chrome ओपन करें।
  • इसके बाद Google Chrome में आपको Top Right कॉर्नर में Settings का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • सेटिंग्स पर क्लिक करें और इसके बाद Privacy & Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन (Notification) पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको वेबसाइट से आने वाले नोटिफिकेशन को allow और किसे Block करना है , ऑप्शन मिलेगा।
  • ब्लॉक ऑप्शन क्लिक करने के बाद ऐड बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप Dont allow sites to send notification पर क्लिक करें।
  • इस सेटिंग को करने के बाद आपके पास कोई भी website की नोटिफिकेशन नहीं आएगी।
  • आप नोटिफिकेशन को ब्लॉक करने के लिए use quieter Messaging feature की हेल्प ले सकते हैं। .

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    Leave a Comment