Whatsapp web qr Code Scan कैसे करें – Tips & जानकारी Android Phone मे

आज के इस पोस्ट मे आपको Whatsapp web qr Code कैसे स्कैन किया जाता है , समझेंगे , सबसे पहले बात Whatsapp web kyu बनाया गया है , और इस फीचर को बनाने का क्या मकसद होगा । क्या आपको ये बात पता है , पहली पहली बार जब whatsapp Launch हुआ था , तब whatsapp web क्यू नहीं था ?

Whatsapp web qr Code Scan कैसे करें - स्टेप बाय स्टेप जानकारी Android Phone मे
Whatsapp web qr Code Scan कैसे करें –

Whatsapp web की जरूरत व्हाट्सप्प के आने के कुछ समय बाद पड़ी जब लोग Phone पर whatsapp तो use करते थे , लेकिन उनको Desktop पर काम करना पड़ता था , और computer / Laptop पर काम करते समय जब उनके Whatsapp पर किसी को Message , chat करना पड़ता.

और कुछ Document भेजने के लिए उन्हे Whatsapp phone को लेना पड़ता , तब लोगों को लगा की Whatsapp Laptop मे होता तो कितना अच्छा होता , हम कभी भी अपने whatsapp से Photo , Videos aur Document files किसी को भेज सकते थे और वो भी बिना अपने Laptop Computer से हटे । ये भी पढिए – Whatsapp के लिए Khatarnak status कैसे डाउनलोड करें

Whatsapp web Feature – अब Whatsapp को इस समस्या का ज्ञान हो चुका था , तो Whatsapp के developer ने इस पर काम किया और whatsapp के नए updates के जरिए Whatsapp web Latest update के साथ व्हाट्सप्प का new feature आया ।

लेकिन क्या आपको पता है , Whatsapp लैपटॉप पर use करने के लिए Whatsapp web जैसे फीचर की जरूरत क्यू ? क्यों Whatsapp Direct Laptop पर नहीं चलाया जा सकता ? ये भी पढिए – Whatsapp को लैपटॉप पर कैसे चलायें बिना android phone के

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 3

Youtube चैनल को अपडेट कैसे किया जाता है 

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें ?

यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को block कैसे करते हैं ? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितना वॉच टाइम की जरूरत होती है

यूट्यूब पर फोटो पोस्ट करने का तरीका हिंदी और इंग्लिश 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 4

Youtube वीडियो को प्राइवेट से पब्लिक कैसे किया जाता है 

Youtube वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब वीडियो का वायरल टैग कैसे पता किया जाता है 

एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बना जाता है 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं

इसका जवाब है , Whatsapp एक App है , और ये mobile phone को ध्यान मे रखकर बनाया गया Application है , इसलिए हम Whatsapp को Facebook की तरह Web पर use नहीं कर सकते (whatsapp qr code uses) , क्यूकी ये एक Messenger app है । और facebook एक Social media plateform । दोनों अलग अलग Plateform हैं ,

और इनके अलग अलग उद्देश्य भी हैं , तो चलिए अब हम जानते हैं व्हाट्सप्प वेब स्कैन क्यूआर कोड कैसे किया जाता है (How To Scan Whatsapp Web Qr Code Android)? ये भी पढिए – Whatsapp chat करते समय Payment कैसे किया जाता है ।

Whatsapp web qr code scan कैसे करें ? Tips in hindi

  • सबसे पहले किसी phone मे google chrome app ओपन करें ।
  • इसके बाद search baar मे Web.whatsapp.com सर्च करें ।
  • अब आपको इस Android Phone मे एक Whatsapp web qr Code दिखाई देगा ।
  • यहाँ qr code whatsapp web के लिए ही show होगा ।
  • अब जिस mobile फोन का use Whatsapp web के लिए करना चाहते हैं ।
  • उसमे Whatsapp app ओपन करें , और थ्री डॉटस पर क्लिक करें ।
  • यहाँ आपको व्हाट्सप्प वेब (Whatsapp Web) का ऑप्शन मिलेगा ।
  • आपको यहाँ से Whatsapp Web पर क्लिक करना है ।
  • आपको बता दें , की किसी भी phone के whatsapp मे आपको जो Whatsapp web का ऑप्शन दिया गया है , वो एक whatsapp web qr code scanner होता है । तो जब आप इसपे क्लिक करेंगे , तो एक scanner open होगा ।
  • अब आपको इस फोन का whatsapp किसी दूसरे फोन यानि पहले फोन मे देखना हो , तो इस qr कोड स्कैनर से दूसरे phone के क्यूआर कोड (Qr code) को scan कीजिए ।
  • अब आपका Whatsapp दोनों phone मे दिखाई देगा , और दोनों जगह से Whatsapp use कर सकते हैं ।

व्हाट्सप्प वेब कैसे use करें तरीका और टिप्स हिन्दी मे

आप ऊपर बताये गए Whatsapp tips का इस्तेमाल करके whatsapp web qr code ka use कर सकते हैं , यदि आपको ये जानकारी अच्छी लागि हो , तो इस पोस्ट को whatsapp पर शेयर कीजिए , और कोई सवाल पूछना चाहते हैं , तो comment मे लिखिए ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

    6 thoughts on “Whatsapp web qr Code Scan कैसे करें – Tips & जानकारी Android Phone मे”

    Leave a Comment