Youtube Viral Tags क्या है और Video viral कैसे होगा ?

आज हम जानेंगे youtube viral tags के बारे में वायरल tags क्या होता है और हम कैसे अपने यूट्यूब वीडियो को इन वायरल टैग का इस्तेमाल करके वायरल कर सकते हैं या नहीं अपने वीडियो पर ढेर सारे ट्रैफिक ला सकते हैं views ला सकते हैं लेकिन, लेकिन, लेकिन उससे पहले आपको यह जानकारी अच्छी तरीके से समझ नहीं होगी कि वायरल टैग कैसे पता करें (viral tags kaise pata kare).

आज मैंने (Ram k Prajapati) एक वीडियो बनाया है Megahindi चैनल पर जहां पर आप जाकर इस वीडियो को देख सकते हैं कि कैसे वायरल टेक पता किया जाता है यदि आपको पता नहीं है तो तो आइए जानते हैं से पहले Viral Tags क्या है और कैसे इसको अपने वीडियो में मेंशन कर सकते हैं. ये भी पढिए Youtube का चैनल नाम क्या और कैसे रखें पूरी जानकारी पाएं

यूट्यूब वायरल टैग क्या होता है? (Youtube viral tags kya hota hai)

जब हम अपने यूट्यूब वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं और पब्लिश करते हैं तो हमें वीडियो का मेटा टैग लिखना होता है meta tag का मतलब है video title , discription और video tags. 

Youtube Viral Tags क्या है और Video viral कैसे होगा ?
Youtube Viral Tags क्या है और Video viral कैसे होगा ?

वायरल टैग का मतलब यह है कि हमें अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा views इन viral youtube tags से ही मिलते हैं क्योंकि यह टैग काफी comptition में कम और search volume में ज्यादा होते हैं इसलिए इसे वायरल टाइप कहा जाता है youtube वायरल टैग नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप पता कर सकते हैं कि youtube viral टैग कैसा होता है और इसे कैसे पता किया जाता है?

वायरल टैग कैसे पता करें (Youtube viral tags kaise pata kare)

Viral tags pata करने के लिए सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को लॉगिन कर रहा होगा और उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल के किसी भी एक video का एनालिसिस करना होगा यदि आप अपने Youtube channel पर किसी वीडियो का वोल्टेज देखना चाहते हैं तो आपको वीडियो के ओवर यू सेक्शन में जाकर टैग देखना होगा लेकिन इससे पहले आपको tubebuddy या VidIQ Extension गूगल क्रोम एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा तभी आप यूट्यूब वायरल टैग का पता कर सकते हैं.

viral tags for youtube

दूसरे के वीडियो का वायरल टाइप कैसे पता करें?

  • किसी दूसरे youtube चैनल के वीडियो का वाइरल टैग पता करने के लिए आपको सबसे पहले youtube search में कोई एक वीडियो सर्च करना पड़ेगा.
  • इसके बाद आपको किसी एक video पर क्लिक करके उसके बारे में साइड बार में tags देखना पड़ेगा.
  • यदि आप tubebuddy extension और vidIQ Extension इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी वीडियो का टैग देख सकते हैं और पता कर सकते हैं.
  • Viral tags को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा टैग वायरल हो सकता है.
  • आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी पता कर सकते हैं कि वायरल टैग कैसा होता है.

यहां दी गई जानकारी में आपको बताया गया है कि अपने वीडियो का वायरल टैग कैसे पता करें
(Youtube video ka viral tags kaise pata kare) इसके अलावा आप दिए गए वीडियो में भी यह जानकारी देख सकते हैं आप चाहे तो किसी दूसरे का वीडियो के टैग भी पता कर सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर बताए गए एक्सटेंशन में से किसी एक extension का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल आप किसी भी video के वायरल टैग (viral tags) का पता करने में कर सकते हैं.

    2 thoughts on “Youtube Viral Tags क्या है और Video viral कैसे होगा ?”

    Leave a Comment