Tips and Tricks -आज के समय मे youtube videos के दीवाने बच्चे , बूढ़े और जवान सभी हो गए हैं , क्युकी youtube पर एजुकेशन , कॉमेडी और tech सभी टाइप के विडिओ मिल जाते हैं , जिससे लोगों मे ज्ञान और मनोरंजन एक साथ एक जगह पर मिल जाता है , लेकिन यूट्यूब विडिओ के बीच मे आने वाले ऐड रंग मे भंग कर देती है , क्युकी youtube विडिओ के बीच मे ऐड (ads) आना सारा मजा किरकिरा कर देती है , जो काफी यूजर को पसंद नहीं आती , ऐसे मे आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं , जिसका इस्तेमाल करके आप Youtube वीडियोज़ के बीच मे आने वाली ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं । ये भी पढिए – ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं
Youtube अपने users के लिए यूट्यूब सब्स्क्रिप्शन (Youtube subscription) लाया था , जिसको activate करने के बाद videos के बीच आने वाले सभी ads block हो जाते हैं , और आप Youtube पर बिना रुकावट videos देख सकते हैं । लेकिन इसके लिए एक monthly amount यानि चार्ज देना पड़ता है , महीने के पैसे देने पड़ते हैं , जैसे – हम केबल टीवी पर movies देखने के लिए हर महीने पैसे का रिचार्ज या रेंट देते थे ।

उसी तरह से Youtube हो गया है , खैर Youtube और cable tv मे एक अंतर जरूर है , Youtube का subscription लेने पर आपको Videos देखते समय बीच मे ads नहीं आते , लेकिन केबल tv मे आते हैं । पर जब Youtube Subscription खत्म हो जाता है , तो Videos के बीच मे एड्स आना फिर शुरू हो जाते हैं । और फिर से हम ऐड देख कर परेशान हो जाते हैं , तो इसलिए आज मैं आपलोगों के लिए ऐसी टिप्स एण्ड ट्रिक्स (Tips and Tricks) लेकर आया हूँ , जिसको use करके आप विडिओ के बीच मे आने वाले ऐड से छुटकारा पा सकते हैं । तो चलिए जानते हैं , youtube वीडियोज़ के बीच आने वाले ऐड को बंद ब्लॉक करने का तरीका क्या है ? ये भी पढिए – Youtube channel का नाम क्या रखें ?
Youtube मे ऐड ब्लॉक कैसे करते हैं ? How to block ads in youtube videos Tips and tricks in hindi
- youtube मे ऐड block करने के लिए अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे गूगल क्रोम ओपन करिए और यूआरएल सर्च बार मे adblocker extension chrome type करके सर्च कीजिए ।
- इसके बाद एक अलग windows ओपन होगी और वहाँ Adblock – best ad blocker -Google chrome extension लिखा हुआ दिखाई देगा ।
- Adblock – Best Ad Blocker -Google Chrome Extension वाले ऑप्शन पर क्लिक करें , जिसके बाद एक और विंडो दिखाई देगा ।
- इस जगह आपको Ad blocker के side मे Add to chrome लिखा हुआ दिखाई देगा , आपको इसपे क्लिक करना है ।
- जैसे ही आप इसपे click करते हैं , आपके Computer system या Laptop मे एक file download होगी और automatically install होने लगेगी ।
- यदि आपके Laptop मे ऐसा नहीं होता , तो आपको Download folder मे जाकर इस फाइल को इंस्टॉल करना होगा ।
- इंस्टॉल पूरा हो जाने के बाद Google chrome browser को बंद कर दीजिए , और फिर से ओपन करें ।
- अब आपको गूगल क्रोम के ब्राउजर मे Extension add हो जाएगा और आपको इसका आइकान दिखाई देगा ।
- आपको इस Extension वाले आइकान पर क्लिक करना है , इसके बाद adblock – best ad blocker का ऑप्शन शो होगा , आपको इसपे क्लिक कर देना है ।
- adblock – best ad blocker पर क्लिक करने के बाद Youtube पर आने वाले ऐड बंद और ब्लॉक हो जाएंगे , इसके बाद आप bina ads के youtube videos देख सकते हैं ।
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
1 thought on “Tips and Tricks – Youtube विडिओ मे ऐड ब्लॉक कैसे करें, बिना ऐड के विडिओ कैसे देखें”