Vodafone idea वालों ने कुछ समय से अपने users के लिए नए प्लान की भरमार लगा दी है , अभी हाल ही मे 128 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है , अब कंपनी के टॉप ऑर्डर का कहना है , कि Vodafone Idea ने jio को टक्कर देने के लिए एक ऐसा नया प्रीपेड प्लान लाया है , जिसकी कीमत Rs – 267 है , और इस प्लान मे users को Unlimited Calling कि सुविधा मिलेगी जिसकी वलिडिटी 30 दिनों के लिए होगी । इतना ही नहीं कंपनी का कहना है , कि ये प्लान direct Jio के 247 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा , अब चलिए जानते हैं Vodafone Idea के 128 रुपये वाले प्लान मे क्या क्या है । लेकिन उससे पहले जानिए कि rs 267 वाला प्रीपेड प्लान कहाँ पर उपलब्ध है ?

Vodafone Idea का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कहाँ उपलब्ध है ?
Vodafone Idea ने अपने Customers कि सुविधाओ को टारगेट करके 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है , जो पूरा 30 दिन कि Validity के साथ आता है , इस प्लान को कंपनी ने कुकग खास 23 Circles मे उपलब्ध कराया है , यदि आप इस प्लान का use करना चाहते हैं , तो Vodafone Idea ki website , amezon pay , paytm और दूसरे अन्य रिचार्ज पॉइंट से रिचार्ज करा सकते हैं । ये भी जरूर पढिए – Deleted facebook Account कैसे प्राप्त करें जाने ट्रिक
267 प्लान मे कई benefits मिलेंगे
Vodafone Idea ने अपने कस्टमर को ध्यान मे रखकर ही 267 रुपये वाला प्लान लाया है,इससे इनके users को कई शानदार बेनएफिट्स मिलेंगे । इस प्लान मे यूजर अनलिमिटेड कॉलिंग कि सुविधा का लाभ उठा सकता है , और इसी प्लान मे यूजर को 25 gb data भी मिलेगा , इसके अलावा इस प्लान मे यूजर को 100 एसएमएस रोजाना प्राप्त होगा । 247 वाले इस प्रीपेड प्लान मे आपको vi movies और tv apps का free access मिलने वाला है। ये भी पढिए – Whatsapp पर profile कौन – कौन देख सकता है , ट्रिक जानिए
Vodafone Idea का नया 128 रुपये वाला प्लान का सच
Vodafone Idea ने जो प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है उसकी actual price rs 128 है , और इस 128 वाले प्लान मे आपको Night minute भी मिलेंगे जिसकी वैधयता कुल 28 दिवस है , इसमे आप रात 11 बजे से मॉर्निंग मे 6 बजे तक पूरा calling कर सकेंगे । ये प्लान इस समय कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है , जिसमे मुंबई , उत्तर प्रदेश पूर्व ,उत्तर प्रदेश पश्चिम , मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश वाले वोडाफोन सर्कल मुख्य है । इस प्लान मे लोकल और एसटीडी कॉलिंग 2.5 पैसे / मिनट कि होगी और इस प्लान कि वैलिडीटी 28 दिनों कि होगी ।
- Inspirational Story in hindi – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग की कहानी
- Inspirational Story in hindi – Panini की कहानी
- Inspirational Story in Hindi – Thomas Edison
- Mobile se Pendrive me Photo kaise dale
- द केरला स्टोरी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | the kerala story movie facts