Whatsapp ने अपनी नई privacy policy पर फाइनली रोक लगा दी है , और कहा है कि कुछ समय के लिए हम ये पॉलिसी लागू नहीं करेंगे , जानिए आगे क्या हुआ ?

Whatsapp इस समय अपनी नई प्राइवसी पॉलिसी को लेकर चर्चा मे है , और ये ऐसा विवाद है , जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा , काफी समय के बाद अब लग रहा है , कि whatsapp के तेवर ठंडे पड़ रहे हैं , और इसलिए शायद कंपनी ने नई policy privacy पर रोक लगा दी है ।
आपको बता दें Whatsapp का नया प्राइवसी वाला नियम इसी साल मे लागू किया जाने वाला था , लेकिन Data security के विवादों ने फिलहाल इसपे पानी फेर दिया है । और इसलिए इसे मई महीने तक के लिए रोक दिया गया था , इसके बाद इस प्राइवसी पॉलिसी को लागू भी किया गया और इस नियम को नया मानने वाले Whatsapp user को अकाउंट बंद करने की भी बात चलाई गई थी , लेकिन विवादों ने ऐसा जोड़ लगाया की company को अपनी नई policy Privacy पर रोक लगाना ही पड़ा । ये भी पढिए – Whatsapp का नया Payment feature देगा chat के दौरान पैसे भेजने का अवसर
करीब एक महीने से सोशल मीडिया plateform को नई आईटी नियम का पालन करने प्रावधान चलाया गया है , इसके बाद whatsapp ने अपनी नई पॉलिसी प्राइवसी के लिए दिल्ली हाई कोर्ट मे याचिका भी दायर की थी , जिस पर आज दिल्ली हाई कोर्ट मे याचिका पर सुनवाई भी हुई , इसी दौरान व्हाट्सप्प ने खुद कोर्ट को बताया की वो कुछ समय के लिए अपने प्राइवसी पॉलिसी पर रोक लगा रखा है ।
इसके बाद कोर्ट ने Whatsapp कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि Whatsapp की privacy policy यूरोप और bharat के लिए अलग क्यों रखा गया है और इस याचिका मे इसका कहीं जिक्र भी नहीं है । ये भी पढिए – Whatsapp web को use कीये बिना व्हाट्सप्प को Computer पर कैसे use किया जाता है टिप्स
Whatsapp ने कहा कि हम users को नई प्राइवसी पॉलिसी अपनाने के लिए बंधित नहीं करेंगे , और इसके साथ ही व्हाट्सप्प इस पॉलिसी को नहीं अपनाने वाले यूजर को किसी दायरे मे सीमित नहीं करेगा , इसके अलावा व्हाट्सप्प ने ये भी कहा की इस पॉलिसी को स्वीकार करने के लिए किसी यूजर पर दबाव नहीं बनाया जाएगा , लेकिन अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि प्राइवसी पॉलिसी कब तक के लिए रोका गया है । ये भी पढिए – Whatsapp ने कब जारी किया था , दिल्ली हाई कोर्ट मे याचिका
- कंप्युटर और लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें ? English , Hindi yaa Gujarati
- यूट्यूब चैनल पर फोटो (Photo) कैसे लगाएं?
- प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं | play store account kaise banaye
- फाइल इक्स्ट्रैक्ट (extract) कैसे करते हैं विंडो 10 में
- यूट्यूब के नए अपडेट में क्या है
- imei number how to Check कैसे करें 2 आसान तरीका
- 2 तरीकों से सीखे व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजना.
- copy paste kaise kare in hindi | कंप्युटर हो या लैपटॉप
- Computer में कट (cut) कैसे करते हैं? Shortcut Keys
- Computer में डाटा जल्दी खत्म हो तो क्या करें
- पेपाल (paypal) क्या है और किस देश की कंपनी है ? | Paypal in hindi
- B c o m ka full form – कौन करता है B.Com, fees & University
- ZIP File को इक्स्ट्रैक्ट (extract) ओपन (open) अनजीप (unzip) कैसे करें?
- Youtube se paise kaise kamaye in हिन्दी (4 Pro Method)
- Computer Kaise Chalate Hain Basic se (30 मिनट में सीखें )
ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है