Skip to content
Home » Home » क्या रखें अपने Youtube Channel का नाम [19 Pro Guide]

क्या रखें अपने Youtube Channel का नाम [19 Pro Guide]

क्या रखें अपने Youtube Channel का नाम? (Youtube channel ka Name Kya Rakhen Tips). यूट्यूब चैनल अपने आप में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां दुनिया भर के क्रिकेट अपनी अपनी क्रिएटिविटी यानी टैलेंट या फिर रचनात्मकता के जरिए पूरे दुनिया भर में अपने अपने ऑडियंस के साथ Connted रहते हैं . और Youtube दुनिया का दूसरा search engine है

channel name kya rakhe || guide by manoj dey || top youtuber and creators

और वीडियो Streaming website है जहां पर आए दिन कई हजार घंटों के video upload होते हैं और ना जाने कई हजार घंटे वीडियो देखे जाते हैं.यदि आप youtube पर सफल होना चाहते हैं तो आपको youtube पर एक brand बनाकर चलना जरूरी होता है ।

Example के रूप में आप dr. Vivek bindra Motivational speaker youtube channel को reviews कर सकते .

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें   Youtube Channel ka name kya rakhe 19 Guide
how to choose your best youtube channel name

इस youtube चैनल को vivek bindra sir ने एक brand की तरह stablish किया । आज के समय में dr . vivek bindra जी का motivational चैनल दुनिया का no . १ Business youtube channel है ।

Youtube Channel Naam क्या होता है? (Youtube channel name kya hota hai)

Youtube Channel name क्या रखें – Youtube channel unique & Brand name , ऐसा नाम होता है जिससे कोई भी audience आपको पहचानता है और आपके चैनल को पहचान मिलती है आप लंबे समय के बाद इसी नाम से पॉपुलर हो सकते हैं .

इसलिए यूट्यूब चैनल नाम (youtube channel name) अच्छा रखना और short रखना जरूरी होता है. ये भी पढिए – Youtube चैनल पर सक्सेस्फल कैसे बने टिप्स और जानकारी हिन्दी मे

Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर  creators और ऑडियंस दोनों Video content के द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं इसलिए पिछले गए वर्षों में यूट्यूब की popularity कई गुना बढ़ गई है .

और Youtube online पैसे कमाने (Best money Making plateform) का एक बेहतरीन माध्यम बन गया है.

लेकिन सबसे पहली बात यह है कि यूट्यूब चैनल के लिए (youtube channel ke liye best name) क्या करना होगा ताकि एक नया बंदा यूट्यूब से पैसे कमा सके हम यहां बात करने वाले हैं.

बेहतर Marketing के हिसाब से रखें अपने Youtube Channel Name

यूट्यूब चैनल के लिए नाम क्या रखें (youtube channel ke liye naam kya rakhe hindi me) और कैसे चुनें ताकि हमारे यूट्यूब चैनल की मार्केटिंग बहुत अच्छे से हो और लोगों को समझ में आ जाए।

कि हमारे यूट्यूब चैनल के नाम (channel ka naam youtube) के हिसाब से हमारा Content भी आता है .या फिर अपलोड किया जाता है.

PUBG गेम का मालिक कौन है [Game Company]

PUBG Mobile Lite कैसे डाउनलोड करें [Complete]

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें टिप्स | Youtube Channel ka naam kya rakhe

क्या बेस्ट यूट्यूब चैनल नाम रखने से हमें सक्सेज मिल सकती है? ( Is best youtube channel name is good for Success)

Youtube चैनल के लिए नाम रखने से हमें यूट्यूब पर Success नहीं मिल सकती लेकिन शुरुआत में जब हम चैनल start करते हैं ।

Youtube Pro Apk कहाँ से download करें [Direct link]

1000 views के यूट्यूब कितने पैसे देता है [analysis]

तो यूट्यूब चैनल के लिए नाम सोच समझ कर रखना होता है ताकि समय बीतने पर लोगों को हमारे यूट्यूब चैनल का नाम (channel ka naam kya rakhe) याद रहे.

और वह आसानी से Youtube search में यूट्यूब चैनल के नाम को सर्च (youtube channel name search) करके हमारे कांटेक्ट को यानी वीडियो को देख सकें.

Youtube channel का Name चुनने के लिए 19 बेहतरीन टिप्स (Best Youtube Channel ka naam rakhne ke liye 19 Tips )

  1. Youtube चैनल का naam रखने से पहले अपने कैटेगरी को चुने और यह समझे कि आप किस कैटेगरी के ऊपर वीडियो बनाना चाहते हैं.
  2. यूट्यूब चैनल नाम search और रखने से पहले आपको अपने शौक यानी इंटरेस्ट के अनुसार नाम सोचना चाहिए ।
  3. आजकल internet पर कई ऐसे यूट्यूब चैनल नेम जनरेटर टूल्स (youtube channel name generater online tools) है जिनका इस्तेमाल करके अपनी रूचि के अनुसार youtube चैनल नाम search कर सकते हैं.
  4. Youtube channel का naam short रखें ताकि लोगों को एक बार में ही आपके यूट्यूब चैनल का name याद हो जाए ।
  5. और फिर जब भी वह यूट्यूब पर आपके वीडियो देखने के लिए है तो आसानी से आपका यूट्यूब चैनल का नाम सर्च करके आप की वीडियो को watch कर सकते हैं.
  6. यूट्यूब चैनल का नाम 4 से 10 अक्षरों के अंदर रहे तो बहुत ही बढ़िया है इससे ऑडियंस को आपके युटुब चैनल का नाम याद हो जाएगा और रिमेंबर रहेगा.
  7. Youtube channel ka naam रखने से पहले 4 से 5 Channel name का list बनाएं और यह search करें कि कौन से चैनल नाम आपकी personality को शोभा देगा ।
  8. आप चाहें तो अपने नाम का भी Brand youtube channel name रख सकते हैं ताकि लोग आने वाले समय में आपको आपके नाम से पहचानेंगे और आपके नाम को कोई भी बंदा याद भी रख सकता है.
  9. Youtube चैनल का Naam रखने से पहले आपको यह सोचना चाहिए कि youtube एक ऐसा plateform है जहां पर हम मार्केटिंग के जरिए अपना एक brand बना सकते है ।
  10. इसलिए आप youtube पर बार-बार chanel का नाम change नहीं कर सकते ऐसा नहीं है कि यूट्यूब आपको इसकी इजाजत नहीं देता है,
  11. आप Youtube channel का नाम चेंज कर सकते हैं लेकिन बार-बार यूट्यूब चैनल का नाम चेंज करने से आपके ऑडियंस को समझ में नहीं आएगा कि आप क्या करना चाहते हैं।
  12. इसलिए पहले बार में यूट्यूब चैनल का नाम रखकर आप अपने चैनल की ब्रांडिंग कर सकते हैं. ये भी पढिए – Youtube चैनल का नेम चेंज कैसे करें टिप्स इन हिन्दी
  13. Youtube channal का नाम अच्छा हो यह तो ठीक है लेकिन यह नहीं होना चाहिए कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम अच्छा रखने से लोग आपके यूट्यूब चैनल पर आएंगे और आप के वीडियो देखेंगे ।
  14. आपके यूट्यूब चैनल का नाम अच्छा (achcha youtube channel ka naam) हो लेकिन आपके youtube channel पर जो video upload है वह भी अच्छा होना चाहिए।
  15. क्योंकि नाम में क्या रखा है यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा , काम (work) में सब कुछ रखा होता है ।
  16. यदि आप अपने काम से लोगों को एड्रेस करेंगे तो आपके यूट्यूब चैनल का नाम एक बड़ा ब्रांड नेम बन सकता है .
  17. और लोग आपके यूट्यूब channel के कंटेंट को देखना पसंद करेंगे आप कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर superstar के रूप में उभरने लगे .
  18. इसके साथ ही आपके यूट्यूब चैनल की growth यूट्यूब पर सक्सेसफुल बनने का सपना और नाम शोहरत के साथ पैसा भी आपके पास आने लगेगा ।
  19. अपने चैनल का नाम (channel ka naam) रखने से पहले आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम भी करना होगा तब जाकर आप यूट्यूब पर सक्सेज हो सकते हैं.

Youtube चैनल का नाम क्या रखें | Youtube channel ka name kya rakhen Pro Guide for New Channel

आज हमने सीखा Youtube चैनल का नाम कैसे रखना चाहिए (Youtube channal ka naam kya rakhen) या फिर यूट्यूब पर चैनल का नाम क्या रखें कि लोग हमें पसंद करने लगे .

हमने यह भी सीखा कि Youtube का नाम रखने से हमें कोई फायदा नहीं होता । लेकिन लंबे समय के बाद जब हमारा Youtube channel grow करता है .

और लोगों को हमारे वीडियोस पसंद आते हैं हमारे Content पसंद आते हैं तो हमारे Youtube Channel का Brand Name बन जाता है.

और Youtube brand का नाम अच्छा हो तो लोगों को जल्दी याद होता है इसलिए हमें अपना नया यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले यूट्यूब चैनल का नाम भी अच्छे से रखना चाहिए .

Pro Tips – Youtube चैनल नाम रखने से पहले हमें अपने रुचि के बारे में एक पेज पर लिखना चाहिए और यह देखना चाहिए कि हमें किस विषय में ज्यादा जानकारी है उसी विषय के अनुसार हमें यूट्यूब चैनल का नाम सोचना चाहिए यदि आप सिंपल और पर्सनालिटी based videos बनाना चाहते हैं तो आप अपने युटुब चैनल का नाम अपने नाम को ही बना सकते हैं (make your name as youtube channel name) जिससे बाद में लोग आपके नाम से यूट्यूब चैनल पर आएं और ऐसे आपके नाम की पॉपुलर भी हो जाए ताकि बाद में आप एक बड़े स्टार बन सकते हैं. 

Youtube channel का नाम क्या रखें पूरी जानकारी हिन्दी में | How to choose your youtube channel name in hindi Full Guide

Youtube Channel का Naam रखने से पहले हमें 4 से 6 Youtube channel name की list बना लेनी चाहिए ताकि हमें अच्छे से समझ में आया कि कौन सा naam लोगों को ज्यादा पसंद आएगा .

यदि यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसको अपने अन्य दोस्तों के साथ whatsapp और फेसबुक पर शेयर कर दें और ऐसे ही जानकारी के लिए megahindi.com पर विजिट करें.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं [google complete]

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं [Earn Pocket money]