Skip to content
Home » Home » Youtube channel Custom url link copy kaise kare ?

Youtube channel Custom url link copy kaise kare ?

“आज हम आपको Youtube channel और Custom url link copy kaise kare ? के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसमे आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल का यूआरएल और link find कर सकते हैं । ” ये भी पढिए – Youtube channel का नाम कैसे change करते हैं आसानी से सीखें

apna Youtube channel Custom url link copy kaise kare ?
Youtube channel Custom url link copy kaise karen Tips 2024 ?

Youtube channel का url link अपने चैनल को promote और पोपुलर बनाने के उद्देश्य से बहुत जरूरी होता है और यदि आप एक नए youtuber हैं तो ये आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा promote करें .

जिससे शुरुआत में आपके Videos पर जरूरी views और boost मिले । और इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल के लिंक को अपने अन्य social media page जैसे – Facebook , Twitter , instagram और whatsapp पर share करना होता है ।

नीचे दिए गए स्टेप से आप youtube channel का यूआरएल बहुत आसानी से पा सकते हैं , लेकिन यूट्यूब चैनल का url id link आप कई और तरीकों से पता कर सकते हैं , जैसे यदि आपने अपने youtube चैनल के custom url set कर दिया है तो आप बहुत आसानी से अपने चैनल का यूआरएल बना सकते हैं ।

यूट्यूब चैनल यूआरएल कैसे पता करें ? (Get Youtube Channel Url)

How to Get Youtube Channel Url id :- youtube चैनल का यूआरएल (url) निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब अकाउंट को login करना होगा और इसके बाद advanced channel settings मे जाकर आप अपना channel और custom url link दोनों का पता लगा सकते हैं ।

यदि आप अपने youtube चैनल का promotion करना चाहते हैं तो आपको custom url और video url link दोनों copy करना चाहिए और इसको अपने computer.

और laptop में किसी एक नोटपैड file में टाइप करके save जरूर कर लें , इससे आपको बार बार अपने यूट्यूब चैनल का यूआरएल search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Youtube channel ka link kaise copy kare ? Tips

  • सबसे पहले अपने computer में यूट्यूब की website Link को ओपन करें ।
  • अब इसके बाद अपने youtube channel को login करें ।
  • लॉगिन के बाद youtube profile picture पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको Your channel पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको यहाँ दो setting मिलती है – 1. customize channel और 2 . manage videos
  • आपको पहले ऑप्शन कस्टमाइज़ चैनल पर click करना होगा और ,

इसके बाद आपको new page में 3 और setting मिलेगी जिसमें , Layout , Branding और basic info जैसी सेटिंग top ऑर्डर में दिखाई देती है , आप चाहे तो ये setting , youtube studio page के main settings से भी find कर सकते हैं ।

यदि आपको अपने youtube channel का link और Custom Url चाहिए तो आप ये दोनों यूआरएल इस चैनल पेज से पा सकते हैं , तो इसके लिए Basic info option पर click करें ।

अब आपके pc की स्क्रीन पर जो youtube page open होगा उसमे सबसे पहले Channel name और discription दिखाई देगा , और इसके नीचे स्क्रॉल करने के बाद channel url show होगा । इसी पेज पर आपको custom url और दूसरे social media link और website links भी मिल जाएंगे ।

[ Youtube channel custom url example – https://www.youtube.com/c/RamjiTechnical ]

Youtube channel Custom url link copy kaise kare ?
img -Youtube channel url and custom url link Copy option

Youtube channel और Custom url link copy kaise kare ?

youtube channel url copy करने के लिए आपको simply कॉपी वाले आइकान पर क्लिक करना है और आप ये काम अपने computer के mouse pointer से आसानी से कर सकते हैं । जैसा की आप ऊपर image में देख रहे हैं आपको चैनल पेज पर चैनल यूआरएल लिंक कॉपी करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है ।

आप चाहे तो अपने यूट्यूब चैनल का custom url link खुद भी बना सकते हैं इसके लिए आप अपने youtube channel का नाम याद रखने की जरूरत है ।

जब भी आप youtube.com/ के बार अपना youtube channel name type करके search करेंगे तो आपका यूट्यूब चैनल find हो जाएगा ।

यूट्यूब चैनल में सोशल मीडिया लिंक कैसे ऐड करें (link social media page url to youtube your channel)

यदि आप अपने youtube channel के discription page में अपने social media page के url को add करना चाहते हैं तो आप ये काम भी अभी ही कर सकते हैं , इससे आपका दो काम एक साथ हो जाएगा ।

आपके चैनल के इस पेज में ही कस्टम यूआरएल (custom url) के नीचे आपको अपने सोशल मीडिया लिंक्स (links) को ऐड करने का ऑप्शन मिलता है , यहाँ दिए गए social page link पर क्लिक करके कोई भी visitor आपके अन्य सोशल पेज पर visit कर सकता है ।

youtube channel me social media link kaise add kare ?

यदि आप अपने दूसरे सोशल मीडिया pages को अपने channel में add करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने social media page का url link copy करना होगा , और फिर उस लिंक्स को आप अपने youtube चैनल के discription page में डाल सकते हैं ।

मान लीजिए की मेरे facebook page का url facebook.com/ramjitechnical है और मुझे इसको अपने youtube में add करना है तो इसके लिए मुझे सिर्फ links ऑप्शन में जाकर add link पर क्लिक करना है और इसके बाद दो बॉक्स मिल जाएंगे , जिसमे पहले में social media name और दूसरे में social media page url type करना होगा ।

Example –

My Facebook page link – “https://facebook.com/ramjitechnical”

my social media page url link
my social page url link

आशा करता हूँ की आप लोग youtube channel custom url link find और copy करना सिख गए होंगे , और अपने यूट्यूब चैनल में social media page को add करना भी , यदि आप इस टाइप के पोस्ट पसंद करते हैं तो नीचे comment में लिखें । इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है