Google Maps me Location History Kaise ऑफ करें

Dosto aaj me aapko bataunga ki google maps me location history kaise Off kiya jata hai , aur kyu ? Lekin isase phle aapko ye jaanna hoga ki Google Hmare Android phone ki ye sab setting ka karta kya hai , kyuki tabhi aapko apni privacy ki khabr hogi , aur aap apne mobile ka location band karna chahenge .

google maps me location history kaise Off kiya jata hai ,
img – google maps me location history kaise Off kiya jata hai ,

Google maps ke baare me hum sabhi janate hain , ki ye hamare liye kitna useful app hai , lekin kya aapko pata hai , ki google wo sari location ko store karta hai , jahan – jahan aap apne android phone ke saath travel karte hain .

Google wo sabhi place ko Gogole map ki location setting se apne Google Data me store , user ki Account ke hisab se store karta rahata hai . To chaliye jaante hain ki Google Maps Location history turn off kaise kiya jata hai .

How To Turn Off Location History in Google Maps in Hindi (गूगल मैप्स में लोकेशन हिस्ट्री ऑफ करें)

अपने एंड्राइड फ़ोन (Android Phone) में गूगल मैप्स अप्प से लोकेशन हिस्ट्री को बंद करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से गूगल मैप्स ऐप्प को ओपन करें और अपने Google Account प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

इसके बाद आप गूगल मैप्स में सेटिंग पर क्लिक करें , इसके बाद एक अलग ऑप्शन दिखाई देगा , जिसमे आपको Parsonal Content के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके मोबाईल के स्क्रीन पर एक ऐसा स्क्रीन पेज खुलेगा जहां पर आपके गूगल अकाउंट का Web & App Activity और Location History Turn on दिखाई दे रहा होगा । आपको इस पर क्लिक करके Turn off Location History पर क्लिक करना हैं ।

जब आप turn off पर क्लिक करेंगे , तो आपके स्क्रीन पर एक और पेज ओपन होगा , जिसमे कुछ इनफार्मेशन दिया होता है , आप चाहे तो इसे पढ़ लें , और नीचे दिए गए बटन को Pause कर दें । अब आपके फोन का Location History बंद हो जाएगा ।

Google MAps Location History Turn off कैसे करें ? Tips in Hindi

1. अपने फोन से google maps app ओपन करें
1. अपने फोन से google maps app ओपन करें
2. अब टॉप राइट मे आपका गूगल प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
2. अब टॉप राइट मे आपका गूगल प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
3. अब आप Google मैप्स setting पर क्लिक करें
3. अब आप Google मैप्स setting पर क्लिक करें
4. अब आपको Personal Content वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
4. अब आपको Personal Content वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
5. अब आप अपने गूगल अकाउंट का Location History Turn off करें
5. अब आप अपने गूगल अकाउंट का Location History Turn off करें

How To Delete all Location History in Google Mobile in Hindi (अपने फोन का लोकैशन हिस्ट्री डिलीट कैसे करे)

वैसे अपने फोन मे जिस प्रकार लोकैशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ किया जाता है , ठीक उसी प्रकार All लोकैशन हिस्ट्री को डिलीट भी कर सकते हैं । यदि आप अपने Google अकाउंट का सभी Location History Data को डिलीट करना चाहते हैं , तो ऊपर के सभी स्टेप फॉलो करते हुए , Location History is off ऑप्शन के नीचे Delete All Location History Data का ऑप्शन मिल जाता है ।

तो यदि आपने अपने मोबाईल मे गूगल मैप्स (Google Maps) का सभी लोकैशन डाटा डिलीट करना है , तो इस ऑप्शन पर क्लिक करें , और अपने Smartphone मे Google अकाउंट के All Location history डाटा को डिलीट करें ।

ये भी पढिए –

Leave a Comment