Computer Basics in Hindi कंप्युटर की सामान्य जानकारी

Computer Basics in Hindi – कंप्युटर की सामान्य जानकारी – आज हम आपको computer कि कुछ बेसिक जानकारी बताएंगे , जो कि इस युग मे आपको आना ही चाहिए , क्युकी ये कंप्युटर का युग है , इसलिए आज हम आपको कंप्युटर का fundamental सिखाएंगे ।

जिसमे आपको कंप्युटर ओपन कैसे करें , कंप्युटर shut down कैसे करें ? कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट कैसे ओपन करें , Computer मे Internet कैसे चलायें ? कंप्युटर मे Email कैसे भेजे , ये सभी बेसिक जानकारी हैं तो इसलिए इस लेख को ध्यान से पढिए –

Computer Basics in Hindi कंप्युटर की सामान्य जानकारी
Computer Basics in Hindi कंप्युटर की सामान्य जानकारी

Computer Fundamental in Hindi -कंप्युटर की बेसिक जानकारी हिन्दी मे

कंप्युटर को कैसे ओपन किया जाता है ?(How To Start computer in hindi)

  1. सबसे पहले Computer के Main button यानि जहां से Main Power supply आता है , जिससे पावर स्विच भी कहते हैं , इसको On कीजिए , और यदि आपके पास ups है , तो ups का बटन दबायें ।
  2. अब cpu यानि कंप्युटर का बटन दबायें ।
  3. इसके बाद computer boot होगा और आपके सामने Login वाला स्क्रीन आ जाएगा ।
  4. अब यदि आपके कंप्युटर मे पासवर्ड लगा हुआ है , तो Password Enter करें , नहीं तो कोई भी एक बटन computer के कीबोर्ड से दबाकर छोड़े ।
  5. इसके बाद आपके सामने Main Dashboard वाला Screen दिखाई देने लगेगा ।

कंप्युटर को शट डाउन कैसे किया जाता है (How to shut Down Your Computer in hindi)

Computer को Switch Off & Shut Down करना सीखिए

  1. कंप्युटर को बंद करने के लिए Computer के Keyboard से Windows बटन को क्लिक करें ।
  2. इसको क्लिक करते ही आपको पावर बटन दिखाई देगा ।
  3. Power Button पर क्लिक करें , अब आपको Shut Down का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  4. अब Shut Down का button क्लिक कर दें , इसके बाद कंप्युटर automatically ही बंद होने लगेगा ।

कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कैसे करें (How To Open Microsoft In Computer in Hindi)

Computer मे Microsoft Word ओपन करना सीखें –

  1. सबसे पहले Windows Button को क्लिक करें ।
  2. अब आपको windows Search बार दिखाई देगा , इसमे Microsoft Word का Icon दिखाई देगा
  3. अब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को क्लिक करें , इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ओपन हो जाएगा ।

कंप्युटर मे इंटरनेट कैसे चलायें (How to connect Internet in Computer in Hindi)

यदि आपके कंप्युटर मे पहले से वाईफाई इंटरनेट (Wifi Internet) कनेक्ट है तो –

  1. सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर को ओपन करें ।
  2. अपने कंप्युटर मे क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के लिए , Windows बटन पर क्लिक करें , इसके बाद Search baar मे Google Chrome टाइप करें ।
  3. इसके बाद विंडोज़ बार मे गूगल क्रोम दिखाई देगा , इस पर क्लिक कर दें , chrome ब्राउजर ओपन हो जाएगा ।
  4. अब google search बार मे Keywords टाइप करें और सर्च करें , अब आप Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं

कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल करें ?(How to Install Software in Computer in Hindi)

Computer मे Software Installation करना सीखें –

  1. कंप्युटर मे किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा ।
  2. सबसे पहले अपने पसंद के software Download करें ।
  3. Software downlaod करने के लिए आप कंप्युटर मे ?Internet का इस्तेमाल करके Google Search करें ।
  4. जब हम इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं , तो वो software कंप्युटर के Download Folder मे डाउनलोड होता है ।
  5. अपने कंप्युटर मे डाउनलोड फ़ोल्डर (Download Folder) , को Access करने के लिए , Windows Search मे जाकर File मैनेजर ओपन करें , या Windows search मे this pc सर्च करके ओपन करें , और यहाँ आपको Left Sidebar मे Download फ़ोल्डर का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  6. किसी भी ब्राउजर से software Download करने पर इसी फ़ोल्डर मे वो सॉफ्टवेयर कि फाइल आती है ।
  7. Software Download File का Extension .exe होता है ।
  8. windows मे Download किए गए सॉफ्टवेयर कि File .exe होता है ।
  9. अब download किए गए software पर double क्लिक करें , इसके बाद उस Software का Computer मे Install होने कि प्रक्रिया शुरु हो जाती है ।
  10. कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर सही से install हो जाए , इसके लिए Recommded Option का चुनाव करके आगे , Next बटन पर क्लिक करते जायें ।
  11. जब Software Installation कि प्रक्रिया मे Finish का ऑप्शन दिखाई दे , तो Finish पर क्लिक कर दें , इसके बाद computer मे Software Install हो जाएगा ।

कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल कैसे करें ? (How to Uninstall Software in Computer in Hindi)

Computer मे Software Uninstall करना सीखें –

  1. सबसे पहले Windows Button पर क्लिक करें और Windows Search बार मे Control Pannel type करके सर्च करें ।
  2. अब जब सामने सर्च बार मे Control pannel दिखाई देने लगे , तो इसपे क्लिक करें ,कंट्रोल पैनल का विंडो ओपन हो जाएगा ।
  3. अब सॉफ्टवेयर uninstall करने के लिए कंट्रोल पैनल मे Program & Feature का Option पर क्लिक करें ।
  4. इसके बाद आपके कंप्युटर स्क्रीन पर सभी Software ki List ओपन हो जाएगी ।
  5. अब आपको जो भी Software Uninstall करना है , उस Software पर माउस का आइकान ले जाएँ , और Right click करें ।
  6. अब इसके तुरंत Uninstall का आइकान दिखेगा , उसपे क्लिक कर दें ।
  7. इसके बाद Application Software कि Uninstallation प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
  8. अब आपके Computer से वो Software Uninstall हो जाएगा ।

कंप्युटर मे ईमेल कैसे भेजें ?(How to Send Email in Computer in hindi)

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 3

Youtube चैनल को अपडेट कैसे किया जाता है 

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें ?

यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को block कैसे करते हैं ? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितना वॉच टाइम की जरूरत होती है

यूट्यूब पर फोटो पोस्ट करने का तरीका हिंदी और इंग्लिश 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 4

Youtube वीडियो को प्राइवेट से पब्लिक कैसे किया जाता है 

Youtube वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब वीडियो का वायरल टैग कैसे पता किया जाता है 

एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बना जाता है 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं

Computer से Email भेजना सीखें –

  1. सबसे पहले गूगल क्रोम वेब ब्राउजर (Google Chrome web browser) ओपन करें ।
  2. इसके बाद Google Search बार मे Email कि Website Gmail. com Type करके सर्च करें ।
  3. अब Gmail Email कि Website के लिंक पर क्लिक करके Website को ओपन कर लें ।
  4. इसके बाद Create an Gmail Account पर क्लिक करके अपना एक Gmail Account बना लें ।
  5. यदि आपके पास पहले से Gmail Email Id है , तो Gmail Login पर क्लिक करें ।
  6. इसके बाद username और Password का Option दिखेगा ।
  7. आपको इसमे अपना Email Id और Password Enter करना होगा ।
  8. अब आपके computer कि स्क्रीन पर Gmail Email का Dashboard ओपन हो जाएगा ।
  9. email send करने के लिए Compose Email पर क्लिक करें । No . १ option in Image
  10. फिर आपके कंप्युटर स्क्रीन पर एक दूसरी विंडो खुल जाएगी , जिसमे ईमेल भेजने का फॉर्मेट दिया गया होता है ।
  11. To वाले बॉक्स मे जिसको ईमेल भेजना है , उसका Email Address type करने । ऑप्शन no . 2 मे
  12. उदाहरण के लिए – xy****@gm***.com एक ईमेल एड्रैस का उदाहरण है ।
  13. अब Subject वाले बॉक्स मे Email send करने का पर्पस यानि उद्देश्य लिखना होता है ।
  14. इसके बाद कोई Photo या File attach करना है , तो no . ३ ऑप्शन पर क्लिक करें और Computer से कोई File / Photo upload कर दें ।
  15. अब आपको Send button ऑप्शन no . ४ पर क्लिक कर देना , इसके क्लिक करते है , कुछ सेकंड मे आपका Email send हो जाएगा ।
Email Kaise bheje Image
Email Kaise bheje Image

    19 thoughts on “Computer Basics in Hindi कंप्युटर की सामान्य जानकारी”

    Leave a Comment