Computer Basics in Hindi – कंप्युटर की सामान्य जानकारी – आज हम आपको computer कि कुछ बेसिक जानकारी बताएंगे , जो कि इस युग मे आपको आना ही चाहिए , क्युकी ये कंप्युटर का युग है , इसलिए आज हम आपको कंप्युटर का fundamental सिखाएंगे ।
जिसमे आपको कंप्युटर ओपन कैसे करें , कंप्युटर shut down कैसे करें ? कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट कैसे ओपन करें , Computer मे Internet कैसे चलायें ? कंप्युटर मे Email कैसे भेजे , ये सभी बेसिक जानकारी हैं तो इसलिए इस लेख को ध्यान से पढिए –

Computer Fundamental in Hindi -कंप्युटर की बेसिक जानकारी हिन्दी मे
कंप्युटर को कैसे ओपन किया जाता है ?(How To Start computer in hindi)
- सबसे पहले Computer के Main button यानि जहां से Main Power supply आता है , जिससे पावर स्विच भी कहते हैं , इसको On कीजिए , और यदि आपके पास ups है , तो ups का बटन दबायें ।
- अब cpu यानि कंप्युटर का बटन दबायें ।
- इसके बाद computer boot होगा और आपके सामने Login वाला स्क्रीन आ जाएगा ।
- अब यदि आपके कंप्युटर मे पासवर्ड लगा हुआ है , तो Password Enter करें , नहीं तो कोई भी एक बटन computer के कीबोर्ड से दबाकर छोड़े ।
- इसके बाद आपके सामने Main Dashboard वाला Screen दिखाई देने लगेगा ।
कंप्युटर को शट डाउन कैसे किया जाता है (How to shut Down Your Computer in hindi)
Computer को Switch Off & Shut Down करना सीखिए
- कंप्युटर को बंद करने के लिए Computer के Keyboard से Windows बटन को क्लिक करें ।
- इसको क्लिक करते ही आपको पावर बटन दिखाई देगा ।
- Power Button पर क्लिक करें , अब आपको Shut Down का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- अब Shut Down का button क्लिक कर दें , इसके बाद कंप्युटर automatically ही बंद होने लगेगा ।
कंप्युटर मे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कैसे करें (How To Open Microsoft In Computer in Hindi)
Computer मे Microsoft Word ओपन करना सीखें –
- सबसे पहले Windows Button को क्लिक करें ।
- अब आपको windows Search बार दिखाई देगा , इसमे Microsoft Word का Icon दिखाई देगा
- अब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को क्लिक करें , इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ओपन हो जाएगा ।
कंप्युटर मे इंटरनेट कैसे चलायें (How to connect Internet in Computer in Hindi)
यदि आपके कंप्युटर मे पहले से वाईफाई इंटरनेट (Wifi Internet) कनेक्ट है तो –
- सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर को ओपन करें ।
- अपने कंप्युटर मे क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के लिए , Windows बटन पर क्लिक करें , इसके बाद Search baar मे Google Chrome टाइप करें ।
- इसके बाद विंडोज़ बार मे गूगल क्रोम दिखाई देगा , इस पर क्लिक कर दें , chrome ब्राउजर ओपन हो जाएगा ।
- अब google search बार मे Keywords टाइप करें और सर्च करें , अब आप Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं
कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल करें ?(How to Install Software in Computer in Hindi)
Computer मे Software Installation करना सीखें –
- कंप्युटर मे किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा ।
- सबसे पहले अपने पसंद के software Download करें ।
- Software downlaod करने के लिए आप कंप्युटर मे ?Internet का इस्तेमाल करके Google Search करें ।
- जब हम इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं , तो वो software कंप्युटर के Download Folder मे डाउनलोड होता है ।
- अपने कंप्युटर मे डाउनलोड फ़ोल्डर (Download Folder) , को Access करने के लिए , Windows Search मे जाकर File मैनेजर ओपन करें , या Windows search मे this pc सर्च करके ओपन करें , और यहाँ आपको Left Sidebar मे Download फ़ोल्डर का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- किसी भी ब्राउजर से software Download करने पर इसी फ़ोल्डर मे वो सॉफ्टवेयर कि फाइल आती है ।
- Software Download File का Extension .exe होता है ।
- windows मे Download किए गए सॉफ्टवेयर कि File .exe होता है ।
- अब download किए गए software पर double क्लिक करें , इसके बाद उस Software का Computer मे Install होने कि प्रक्रिया शुरु हो जाती है ।
- कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर सही से install हो जाए , इसके लिए Recommded Option का चुनाव करके आगे , Next बटन पर क्लिक करते जायें ।
- जब Software Installation कि प्रक्रिया मे Finish का ऑप्शन दिखाई दे , तो Finish पर क्लिक कर दें , इसके बाद computer मे Software Install हो जाएगा ।
कंप्युटर मे सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल कैसे करें ? (How to Uninstall Software in Computer in Hindi)
Computer मे Software Uninstall करना सीखें –
- सबसे पहले Windows Button पर क्लिक करें और Windows Search बार मे Control Pannel type करके सर्च करें ।
- अब जब सामने सर्च बार मे Control pannel दिखाई देने लगे , तो इसपे क्लिक करें ,कंट्रोल पैनल का विंडो ओपन हो जाएगा ।
- अब सॉफ्टवेयर uninstall करने के लिए कंट्रोल पैनल मे Program & Feature का Option पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके कंप्युटर स्क्रीन पर सभी Software ki List ओपन हो जाएगी ।
- अब आपको जो भी Software Uninstall करना है , उस Software पर माउस का आइकान ले जाएँ , और Right click करें ।
- अब इसके तुरंत Uninstall का आइकान दिखेगा , उसपे क्लिक कर दें ।
- इसके बाद Application Software कि Uninstallation प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
- अब आपके Computer से वो Software Uninstall हो जाएगा ।
कंप्युटर मे ईमेल कैसे भेजें ?(How to Send Email in Computer in hindi)
Computer से Email भेजना सीखें –
- सबसे पहले गूगल क्रोम वेब ब्राउजर (Google Chrome web browser) ओपन करें ।
- इसके बाद Google Search बार मे Email कि Website Gmail. com Type करके सर्च करें ।
- अब Gmail Email कि Website के लिंक पर क्लिक करके Website को ओपन कर लें ।
- इसके बाद Create an Gmail Account पर क्लिक करके अपना एक Gmail Account बना लें ।
- यदि आपके पास पहले से Gmail Email Id है , तो Gmail Login पर क्लिक करें ।
- इसके बाद username और Password का Option दिखेगा ।
- आपको इसमे अपना Email Id और Password Enter करना होगा ।
- अब आपके computer कि स्क्रीन पर Gmail Email का Dashboard ओपन हो जाएगा ।
- email send करने के लिए Compose Email पर क्लिक करें । No . १ option in Image
- फिर आपके कंप्युटर स्क्रीन पर एक दूसरी विंडो खुल जाएगी , जिसमे ईमेल भेजने का फॉर्मेट दिया गया होता है ।
- To वाले बॉक्स मे जिसको ईमेल भेजना है , उसका Email Address type करने । ऑप्शन no . 2 मे
- उदाहरण के लिए – xyz123@gmail.com एक ईमेल एड्रैस का उदाहरण है ।
- अब Subject वाले बॉक्स मे Email send करने का पर्पस यानि उद्देश्य लिखना होता है ।
- इसके बाद कोई Photo या File attach करना है , तो no . ३ ऑप्शन पर क्लिक करें और Computer से कोई File / Photo upload कर दें ।
- अब आपको Send button ऑप्शन no . ४ पर क्लिक कर देना , इसके क्लिक करते है , कुछ सेकंड मे आपका Email send हो जाएगा ।

One thought on “Computer Basics in Hindi कंप्युटर की सामान्य जानकारी”