Internal Link ब्लॉग में कैसे ऐड करें? | How to add Link in blog in hindi

आज हम internal Link के बारे मे जानकारी लेंगे , internal Link क्या है और ब्लॉग मे internal Link कैसे ऐड करते हैं , सबसे पहले एक बात समझ लीजिए यदि आप एक ब्लॉगर हैं , तो आपके ब्लॉग मे Backlink होना बहुत जरूरी है , किसी भी ब्लॉग के लिए backlink एक Booster है , लेकिन backlink दो प्रकार के होते हैं , एक no follow backlink और do follow banklink , लेकिन हम पहले internal Linking कैसे किया जाता है , इसके बारे मे जान लेते हैं ।

    Internal Link ब्लॉग में कैसे ऐड करें? | How to add Link in blog in hindi
    Internal Link ब्लॉग में कैसे ऐड करें? | How to add Link in blog in hindi

    Backlink के बारे मे हम next पोस्ट मे समझेंगे । internal Link हमारे ब्लॉग मे एक internet बनाता है , इसका मतलब है , एक नेट “जाल” बनाता है , और ये हमारे ब्लॉग पर traffic को increase करता है , इसके अलावा internal Link seo purpose से भी बहुत जरूरी है , यदि आप अपने ब्लॉग के पोस्ट मे इंटरनल लिंक ऐड नहीं करेंगे , तो आपका ब्लॉग पोस्ट seo के अकॉर्डिंग सही नहीं माना जा सकता। और आपके ब्लॉग में इंटरनल लिंक ना ऐड करना , कही ना कहीं Google में आपके आर्टिकल को रैंक ना होने में मदद करेगा।

    Blog Me Internal Link Kaise Add Kare Tips ?

    इंटरनल लिंक क्या है : “इंटरनल लिंक एक hyperlink यूआरएल होता है , जिसे हम एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट को कनेक्ट करने के लिए और एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर रेफरल ट्रैफिक लाने के लिए यूज़ किया जाता है “

    यदि आप कोई ब्लॉग को रीड करते हैं , और उस पोस्ट के बिच में आपको किसी और पोस्ट या जानकारी के बारे में लिंक दिया होता है , और वो टेक्स्ट लिंक होता है , तो कह सकते हैं , की वहां इंटरनल लिंकिंग की गयी है। इंटरनल लिंक एक जानकारी से दूसरे जानकारी से जोड़ती है।

    ब्लॉग में इंटरनल लिंकिंग (Internal Linking ) करने का तरीका in hindi

    1. सबसे पहले आप किसी ब्लॉग पोस्ट के किसी ऐसे keyword का चयन करें , जो किसी और ब्लॉग पोस्ट के लिंक यानि यूआरएल से मैच करता हो , तभी आपके द्वारा linking traffic generate करेगा ।
    2. यदि आप किसी दो अलग अलग नीचे के पोस्ट को internal Link मे ऐड करते हैं , तो ये उतना फायदेमंद नहीं होगा जितना कि सिर्फ एक Nich को टारगेट किया गया पोस्ट और लिंक ।
    3. सबसे पहले जिस ब्लॉग पोस्ट को लिंक करना है उसका url link copy कर लें और अपने ब्लॉग के उस text को सिलेक्ट करें जहां इसे लिंक करना है , उसके बाद कॉपी किए गए लिंक को ऐड करें ।
    4. यदि आप internal linking टेक्स्ट को ज्यादा eye catching Link बनाना चाहते हैं , तो इसको bold और इटैलिक जरूर करें । इससे रीडर का ध्यान , इस Bold Text पर जल्दी जाता है ।

    आज हमने इंटरनल लिंक क्या होता है ?और ब्लॉग में इंटरनल लिंक कैसे ऐड करें (Blog Me Internal Link Kaise Add Kare ) के बारे में सीखा। आने वाले आर्टिकल मे external link kya है , और कैसे use करें इसके बारे मे जानकारी दी जाएगी । ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके बताए।

      Leave a Comment