Partial Screenshots On Redmi Smartphones | हिंदी में

दोस्तों क्या आपको पता Partial Screenshots क्या होता है , Redmi Smartphone में ये screenshot कैसे लेते हैं , क्युकी ये जमाना फ़ास्ट है , और ज़माने के साथ चलने के लिए हमे भी डायरेक्टली फ़ास्ट होना ही पड़ेगा , तो आज मैं आपको रेडमी फ़ोन में पार्शियल स्क्रीनशॉट्स लेने का तरीका बताऊंगा , जिससे आप भी अपने स्मार्टफोन में Screenshots आसानी से ले सको।

How To Take Partial Screenshots On Redmi Smartphones | हिंदी में

लेकिन यदि आप अपने redmi Mobile में Partial Screenshot लेना चाहते हो , तो आपको ये ट्रिक सीखनी होगी , और एक बार आपने ये ट्रिक सिख ली , तो बाद में आप अपने दोस्तों को भी Fast Screenshots लेने का तरीका भी बता सकते हो ,तो चलिए रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे (Take Screenshots in Redmi Mobile Phone ) ली जाती है ? वो आसान ट्रिक जानते हैं –

How To Take Partial Screenshots On Redmi phones in Hindi

यहाँ आपको 4 step में पार्शियल स्क्रीनशॉट्स लेने का सबसे आसान तरीका बताया गया है , आप चाहें तो दूसरे 7 ट्रिक से भी अपने रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं , ये सभी 7 ट्रिक निचे दिए गए हैं , लेकिन उससे पहले जानते हैं – 3 फिंगर से स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है (Take screenshot with 3 finger)?

१. यदि आप अपने Redmi Phone में पार्शियल स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपने रेडमी फ़ोन की सेटिंग ओपन करें ?और Addtional Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
१. यदि आप अपने Redmi Phone में पार्शियल स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं , तो सबसे पहले अपने रेडमी फ़ोन की सेटिंग ओपन करें ?और Addtional Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
2.अब आपको gesture shortcuts जैसे एक अलग से ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसपे Tap करना हैं , और अगले स्क्रीनशॉट वाले सेटिंग पर जाना होगा
2.अब आपको Gesture shortcuts जैसे एक अलग से ऑप्शन दिखाई देगा , आपको इसपे Tap करना हैं , और अगले स्क्रीनशॉट वाले सेटिंग पर जाना होगा
3.यहाँ आपको Take a Screenshot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है , जिसमे आपको रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के कई सारे शॉर्टकट मिलेंगे और इसमें Slide 3 Fingers Down screenshot shortcut भी होगा।
3.यहाँ आपको Take a Screenshot वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है , जिसमे आपको रेडमी फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के कई सारे शॉर्टकट मिलेंगे और इसमें Slide 3 Fingers Down screenshot shortcut भी होगा।

आपको बता दूँ , मित्रो आपको यहाँ screenshots लेने के लिए 7 प्रकार के शॉर्टकट ट्रिक मिलते हैं , जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट (7 Shortcuts tricks to Take Screenshots in mobile phones ) ले सकते हैं।

जिसमे आपको पहला ऑप्शन पार्शियल स्क्रीनशॉट का ही मिलता है , और इसके बाद क्रमशः –

  • Long press the Home button
  • Long press the Menu button
  • Long press the Back button
  • Power + Home
  • Power + Menu
  • Power + Back

ये भी पढ़िए – Redmi wiki in Hindi

जैसे ७ ऑप्शन मिलते हैं , आप चाहें तो बारी बारी से ये 7 tricks का इस्तेमाल करके अपने Redmi smartphone में screenshots ले सकते हैं , और ये सभी रेडमी फ़ोन के cool features में आते हैं , यदि आप मेरा पूछे तो मैं काफी दिनों से पार्शियल स्क्रीनशॉट का ही यूज़ करता हूँ , क्युकी ये बहुत आसान है , किसी भी दूसरे ट्रिक से स्क्रीनशॉट लेने के मुकाबले।

4.यहाँ आपको Slide 3 Fingers Down वाला ऑप्शन choose करना है , यानी आपको tap कर देना है , इसके बाद आप जब भी इस ट्रिक से अपने redmi smartphone में Screenshots लेंगे तो , इसे Partial Screenshot कहा जाएगा।
4.यहाँ आपको Slide 3 Fingers Down वाला ऑप्शन choose करना है , यानी आपको tap कर देना है , इसके बाद आप जब भी इस ट्रिक से अपने redmi smartphone में Screenshots लेंगे तो , इसे Partial Screenshot कहा जाएगा।

Conclusion – How To Take a Screenshots in Mobile in Hindi Tips

१. अपने रेडमी मोबाइल में किसी भी photos , Documents और Pdf का Partial Screentshots लेने के लिए आपको सबसे पहले उसे अपने स्क्रीन पर ओपन कर लेना है।

२. अब आपको उस डॉक्यूमेंट या फोटो के Screen के Center पर अपने दोनों हाथो के किसी 3 Finger को लाएं Touch करें , और प्रेस करते हुए , निचे की साइड में Slide करें।

३. इसके बाद आपको उस फोटो और पीडीऍफ़ का स्क्रीनशॉट आपके फ़ोन की गैलरी में Save हो जायेगी , और आप इसका इस्तेमाल कहीं पर भी कर सकते हैं। तो अब बताइये हैं ना कमाल का फीचर्स।

ये भी पढ़ें – मोबाइल से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर कैसे करें

Leave a Comment