Windows 11 latest news : क्या आपके computer में विंडो 11 चलेगा जानिए टिप्स

Windows 11 latest news : विंडो 11 आज रिलीज हो गया है और आप भी अपना सिस्टम को विंडो 11 में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो अपने पुराने पीसी को विंडो 11 में अपग्रेड कर सकते हैं विंडो 23:00 के लिए पीसी में कम से कम 4GB रैम और 64GB मेमोरी एंड स्टोरेज होना जरूरी है 8 जनरेशन के inter-process और इंजेक्शन के इंटेल प्रोसेसर वाले सीपीयू का इस्तेमाल करके आप विंडो 11 को अपने लैपटॉप और पीसी में अपग्रेड कर सकते हैं जानिए windows download कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में

माइक्रोसॉफ्ट विंडो 11 का इंतजार अब खत्म हो चुका है और आज यूजर्स के लिए इसे रिलीज कर दिया गया है वहीं इससे पहले यूजर्स के मन में सवाल था कि उनके लैपटॉप में विंडो 11 काम करेगा या नहीं यदि आप का भी यही क्वेश्चन है तो मैं आपको बता दूं कि आप पीसी हेल्थ चेकअप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने पीसी ई की रिक्वायरमेंट के हिसाब से विंडो 11 ( Windows 11 latest news ) काम करेगा या नहीं इसका पता लगा सकते हैं.

Windows 11 latest news : क्या आपके computer में विंडो 11 चलेगा जानिए टिप्स
विंडो 11 अपने पीसी में अपडेट कर सकते हैं कि नहीं कैसे पता करें-

Windows 11 latest news : windows 11 के लिए पीसी में कम से कम duel core ने की डूबल को और 1 गीगा हर्ट्ज क्लॉक स्पीड होने जरूरी है मेमोरी के मामले में कम से कम 4GB रैम चाहिए और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी होनी जरूरी है तभी आप विंडो 11 के बारे में सोच सकते हैं ओके साथ ही टीपीएम 2.0 (tpm 2.0) फीचर्स 64 बिट आर टीचर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के साथ सीपीयू की जरूरत होगी microsoft ने सीपीयू की एक लिस्ट जारी की है जो windows 11 को सपोर्ट करेगा इस लिस्ट में 8 जेनरेशन के इंटेल प्रोसेसर और सिलेक्टेड 7 जनरेशन के इंटेल प्रोसेसर सीपीयू शामिल है.

विंडो 11 अपने पीसी में अपडेट कर सकते हैं कि नहीं कैसे पता करें-

 विंडो 11 आपके लैपटॉप और कंप्यूटर में चलेगा कि नहीं इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

—-https://aka.ms/GetPCHealthCheckApp

इसके बाद यहां पर दिए गए पीसी हेल्थ चेकअप ऐप (pc health check up app) को डाउनलोड (download) कर लेना है फिर डाउनलोड किए गए इंस्टॉलेशन फाइल को दो बार क्लिक करने के बाद इसको अपने पीसी में install कर लेना है इसके बाद स्क्रीन पर जो भी स्टेटस दिए गए हैं उनको फॉलो करके आप जब तक installation complete नहीं हो जाता तब तक इस को फॉलो करें एक बार जब आपके पीसी में पीसी हेल्थ चेकअप इंस्टॉल हो गया तो check status पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि विंडो 11 आपके laptop में चलेगा कि नहीं. 

दोस्तों यदि आपका पीसी पुराना हो चुका है लेकिन फिर भी आप अपने लैपटॉप में विंडो 11 अपग्रेड (windows 11 upgrade) करना चाहते हैं तो एक बार माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट पर जाएं और पीसी हेल्थ चेकअप टूल्स को डाउनलोड करें जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके लैपटॉप (laptop) और कंप्यूटर में विंडो 11 रन करेगा कि नहीं और बिल्कुल मत घबराइए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने पीसी हेल्थ चेकअप टूल्स ऐप को update किया है और उसके बाद से वह अच्छी इंफॉर्मेशन देगा जिससे पता चल जाएगा कि विंडो 11 आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में चलेगा कि नहीं चलेगा.

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment