Skip to content
Home » Home » लैपटॉप में android app कैसे चलाएं। Laptop me mobile app kaise chalaye

लैपटॉप में android app कैसे चलाएं। Laptop me mobile app kaise chalaye

लैपटॉप में android app कैसे चलाएं ( Laptop me mobile app kaise chalaye ) – आज हम जानेंगे लैपटॉप में मोबाइल के एप्स कैसे चला सकते हैं यदि आप अपने मोबाइल में जो एप्स हैं उनको अपने पीसी और लैपटॉप पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसा कौन सा तरीका है जिसको इस्तेमाल करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध ऐप को लेपटॉप में चला सकते हैं जैसे .

कि काफी सारे लोग व्हाट्सएप ऐप इस्तेमाल करते हैं और सेम व्हाट्सएप ऐप को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल करना चाहते हैं ऐसे में सवाल यह आता है कि इस ऐप को लैपटॉप में कैसे चलाया जाए। ye bhi padhiye – windows 10 update kaise kare step by step guide in hindi

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे मोबाइल में जो operating system होते हैं या फिर जो भी एप्लीकेशन हमारे मोबाइल में चलते हैं वह एंड्राइड के हो सकते हैं या फिर यदि आपके पास एप्पल का आईफोन है तो उसका ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होता है .

इसके पहले जब हमारे पास जावा ऑपरेटिंग सिस्टम का फोन होता था तो उसका अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता था और उस टाइप के ऐप चलाने के लिए हमें Laptop में उसके लिए अलग से एमूलटोर टूल का इस्तेमाल करना पड़ता था ।

ये भी पढिए – Laptop tips और tricks 1 

Laptop में ऐप को अपडेट कैसे किया जाता है

Laptop में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जाता है 

लैपटॉप की भाषा कैसे बदला जाता है 

लैपटॉप में किसी ऐप को इंस्टॉल कैसे करते हैं.

कंप्यूटर को अपडेट कैसे करते हैं 

लैपटॉप को ऑटोमेटेकली अपडेट करने से कैसे रोके

लेकिन अब समय बदल चुका है और पूरे मार्केट में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के मोबाइल ऐप (mobile apps) के साथ मोबाइल भी धूम मचा चुके हैं और android app की पॉपुलरट्री इतनी है कि आप देख सकते हैं .

हर जगह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है चाहे वह एंडॉयड स्मार्ट टीवी हो या फिर एंड्राइड स्मार्ट होम ऐसे काफी सारे होम अप्लायंस और टूल्स है जिनको एंड्रॉयड ओएस के द्वारा ऑपरेट किया जाता है । amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye

लैपटॉप में android app कैसे चलाएं
Windows 10 Laptop me android app kaise chalaye

लैपटॉप में android app कैसे चलेगा ?

तो यह तो बात हुई एंड्राइड कि अब बात कर लेते हैं अपने एंड्राइड ऐप को लैपटॉप में कैसे चला सकते हैं (android app ko laptop me kaise chalaye) हालांकि लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज (operating system windows) पर होता है .

या फिर कई सारे लोग इसको लाइनेक्स (linex) और मैक ओएस (mac os) पर भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर में विंडोज के ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं।

आप अगर किसी ऐप को किसी अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं इसका मतलब यह है कि उस ऐप को चलाने के लिए आपके दूसरे डिवाइस में कोई ऐसा टूल्स है जो उस ऐप को सपोर्ट करता हूं .

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपके android app को लैपटॉप में चलाने के लिए हमारे लैपटॉप में एक इमो लेटर का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे हम एंड्राइड इमोलेटर कह सकते हैं।

Android emulator क्या होता है ?

android emulator एक software होता है जिसे हम अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करते हैं इसे हम काफी सारे डिफरेंट वेबसाइट से अपने पीसी में download कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद हमें इस सॉफ्टवेयर को अपने विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप पर install करने की जरूरत होती है .

एक बार एंड्राइड इमोलेटर हमारे लैपटॉप में इंस्टॉल हो जाए फिर हम अपने android app को लेपटॉप में चला सकते हैं और Google play store से किसी भी android apps को अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप कंप्यूटर में download या इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं आप एंड्राइड ऐप को लैपटॉप में उसी तरीके से चला सकते हैं जिस तरीके से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इस्तेमाल करते हैं। flipkart affiliate se paise kaise kamaye hindi me sikhiye

एंड्राइड इमोलेटर एक विस्तृत सॉफ्टवेयर होता है यानी एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो किसी डिफरेंट टाइप के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हो और किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल किया गया हो जैसे कि android emulator software को हम windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं.

और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले एप्लीकेशन और एपीके फाइल को इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर यह एक माध्यम हो गया है जिसे इस्तेमाल करने पर हम एंड्राइड एप्लीकेशन को लैपटॉप में भी प्ले कर सकते हैं।

एंड्राइड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर का साइज बड़ा होता है इसके लिए आपके लैपटॉप में कम से कम 4GB का rAM और ज्यादा मेमोरी होना जरूरी है वरना आपका लैपटॉप हैंग करने लगेगा 2GB रैम वाले लैपटॉप में कभी भी एंड्रॉयड एम्युलेटर या बड़े साइज वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए .

नहीं तो हमारा लैपटॉप हैंग करने लगता है और कोई भी एप्लीकेशन अच्छे से काम नहीं करेगा।

laptop में android app चलाने का कौन स तरीका बेस्ट है

लैपटॉप में mobile apps को चलाने के लिए हमारे पास और भी काफी सारे तरीके होते हैं जैसे की हम अपने लैपटॉप में एंड्राइड इमोलेटर एक्सटेंशन ऑनलाइन टूल (androdi emulator online extension) का इस्तेमाल करके मोबाइल ऐप को चला सकते हैं .

और इसमें हमारे लैपटॉप के RAM या मेमोरी का कोई रोल नहीं होता लेकिन इसमें हमारे इंटरनेट डाटा की खपत होती है इंटरनेट डाटा का खपत होने से हमारे इंटरनेट स्पीड पर भी फर्क पड़ता है .

और ऐसी दशा में यदि हम अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऑनलाइन एक्सटेंशन इमो लेटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह अच्छे से काम नहीं करेगा क्योंकि हमें fast speed वाले internet की जरूरत होती है।

यदि आप mobile app को लैपटॉप में चलाना चाहते हैं तो आप android studio software को अपने लैपटॉप में download और इंस्टॉल करके भी चला सकते हैं.

लेकिन इसके लिए भी आपके लैपटॉप में कम से कम 4GB RAM और इससे ज्यादा का मेमोरी होना जरूरी है तभी आप मोबाइल के किसी भी android app को लेपटॉप में चला सकते हैं नहीं तो यह अच्छे से काम नहीं करेगा।

windows में भी चलेगा android mobile app

हाल ही में विंडो 10 (windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम के बाद windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम अस्तित्व में आया है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ(c.e.o) ने बताया है कि अब आप android app को डायरेक्ट बिना किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन एंड्राइड इमोलेटर सॉफ्टवेयर के भी चला सकते हैं .

और इसके लिए आपको किसी दूसरे थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यह अभी डेवलपिंग मूड में है इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

अमेरिका में अभी हाल में ही इस पर डेवलप किए गए टूल पर android app को चला कर देखा गया है और यह सक्सेसफुल भी हुआ है या नहीं आप समझ सकते हैं कि भविष्य में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर android.app चलाना आसान हो जाएगा और किसी इमो लेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Whatsapp web kya hota hai jaaniye hindi me jaankari

एंड्राइड एप्लीकेशन या एपीके (apk file) फाइल को लैपटॉप में चलाने के लिए हमारे पास 3‌ तरीके हैं जिसमें एंड्राइड एम्युलेटर सॉफ्टवेयर एंड्राइड इमोलेटर ऑनलाइन क्रोम एक्सटेंशन और android-studio सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल ऐप (androdi app) को लेपटॉप में चला सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऊपर दिए गए लेख से हमने सिख लैपटॉप में android app कैसे चलाया जाता है और windows में android app कितने तरीकों से चलाया जा सकता है , यदि आपको ये जानकारी पसंद आई तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और आगे किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए , कमेन्ट करके हमे बताएं ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है