Laptop की Language Change करने का आसान तरीका सीखें (Pro Tips)

Laptop की language change करना – क्या आप लोग अपने Laptop का विंडो language change करना चाहते हैं क्या आप लोग अपने लैपटॉप को english में करना चाहते हैं तो ये Article & वीडियो आप लोगों के लिए इस वीडियो पूरा ध्यान से देखिए आप लोगों को इस वीडियो में जो टिप्स है.

उसका इस्तेमाल करके आप अपने पीसी / laptop को english language मे convert कर सकते हैं

लैपटॉप को अपडेट करने का तरीका सीखें

Laptop Language Change Kaise Kare ?.

अपने लैपटॉप का या फिर विंडो 10 का लैंग्वेज इंग्लिश में करने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर windows के start button पर क्लिक करना है उसके बाद से आपको यहां पर settings में चले जाना है देख सकते हैं की हमारे जो लैपटॉप है इसका जो लैंग्वेज है वो पूरे-पूरे hindi में है लेकिन हम इसे जो है english में करना चाहते हैं .

english language में तो सेटिंग पर क्लिक कर लीजिए क्लिक करने के बाद यहां पर देखेंगे तो आपको उसे समय और भाषा का ऑप्शन दिया गया है इस पर आपको क्लिक कर लेना है क्लिक करने के बाद आपको यहां पर ऑप्शन मिलेंगे समय और भाषा के अंदर ही कई सारे दिनांक और time and language और क्षेत्र वगैरा तो आपको यहां पर भाषा पर क्लिक कर लेना है .

Laptop Language Change Kaise Kare
Laptop Language Change Kaise Kare windows 10

जैसे क्लिक करेंगे तो यहां पर भी भाषा के एक अलग ही जो है ऑप्शन खुल जाएगा यहां से जो भाषा चेंज करते हैं वह टाइपिंग के लिए होता है लेकिन windows का यह जो भी चीज आपको हिंदी में दिख रहा है इन सब को इंग्लिश में करना है तो इसके लिए आपको यहां पर windows display language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .

तो यहां पर देखिए हिंदी दिया हुआ है इस पर आप क्लिक करेंगे तो यहां पर जो है english यूनाइटेड स्टेट का यहां पर ऑप्शन मिला हुआ है हो सकता है. लैपटॉप में ऐप अपडेट कैसे करते हैं

Laptop Language Change करने के बाद signout करें

आप में english india का ऑप्शन हो तो सिंपली आपको इस पर क्लिक कर लेना है जैसे क्लिक करेंगे तो बोल रहा है की आपकी नई प्रदर्शन भाषा लागू करने के लिए windows को आपको साइन आउट करने की आवश्यकता है .

तो यहां पर signout पर क्लिक करना होगा हमें यानी की एक तरह से restart करना होगा सिंपली मैं यहां पर जो है साइन आउट बटन पर क्लिक कर देता हूं जैसे क्लिक करूंगा तो यहां पर जो हमारा जो लैपटॉप है वो एक तरह से जो है off हो चुका है और यहां पर फिर से जो है एक तरह से साइन आउट हो चुका है .घर बैठे पैसे कमाने का तरीका सीखें

Laptop Language Change to english -अब इसमें जो है हम अपना जो password है यानी की पासवर्ड या पिन जो भी है हम अपने पासवर्ड में जो हमारा लैपटॉप उसमें डालते हैं तो हम इसमें इंटर करेंगे तो मैं यहां पर जो पासवर्ड मैं उसको enter करता हूं जैसे इंटर किया तो हमारा जो laptop है वो ओपन हो चुका है.

इसके बाद से जब हम इसको यानी की windows के start बटन पर क्लिक करते तो देखते हैं ये सब जो है english language में set हो चुका है फिर से जाएंगे सेटिंग में तो देखते हैं की जितना भी जो है हिंदी में था ये सभी भाषा जो है इंग्लिश में कन्वर्ट हो चुका है यानी की इंग्लिश में जो है set हो चुका है तो इस तरीके से आप लोग अपने laptop का जो language है उसको English में कर सकते हैं

how to change laptop language in english

3 thoughts on “Laptop की Language Change करने का आसान तरीका सीखें (Pro Tips)”

Leave a Comment