Windows 11 को पुराने laptop , computer के लिए क्या जरूरत होनी चाहिए

“आपके पुराने लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए नया विंडो 11 अपग्रेड (windows 11 upgrade) करने के लिए आपके पीसी (pc) में कौन-कौन से सिस्टम रिक्वायरमेंट (system requirement) जरूरी है यानी विंडो 11 को अपने पीसी में अपग्रेड करने के लिए मिनिमम (minimum) सिस्टम रिक्वायरमेंट्स क्या-क्या है “

क्योंकि कल ही विंडो की लेटेस्ट न्यूज़ (windows 11 latest news) आई थी और उसमें बताया गया था कि विंडो 11 का रिलीज डेट (windows 11 release date) 5 october 2021 है इसके बाद सभी के लैपटॉप (laptop) और कंप्यूटर (computer) पर विंडो 11 का एक नया लुक (new look) देखने को मिलेगा और पुराने विंडोज का वर्जन में नया soft look देखने को मिलेगा तो आइए जानते हैं हमारे पुराने पीसी के लिए न्यूनतम सिस्टम रिक्वायरमेंट (system requirement) या जरूरत क्या है.

यदि आपके पास पुराना पीसी (old pc) है इसमें (windows version) विंडो 7 , विंडो 8 या विंडो 10 installed है या फिर 64 bit का प्रोसेसर है ऐसे कंडीशन में बहुत जरूरी है कि आपके पीसी का आर्किटेक्चर क्या है प्रोसेसर (processor) क्या है रैम (ram) कितना है स्टोरेज (storage) कितना है सिस्टम का फर्मवेयर (firmware) कितना है टीपीएम (tpm) कितना है ग्राफिक्स कार्ड (graphics card) कितना है डिस्प्ले कितना है आपके लैपटॉप का resulation कितना है और इंटरनेट कनेक्शन।

Windows 11 system requirements in hindi

Windows 11 को पुराने laptop , computer के लिए क्या जरूरत होनी चाहिए
विंडो 11 का रिलीज डेट (windows 11 release date) 5 october 2021

windows 11 (विंडो 11) को अपने पुराने पीसी में डालने के लिए या अपग्रेड (upgrade) करने के लिए आपको 64-bit का प्रोसेसर (processor) चाहिए जिसकी स्पीड 1 gHz और इससे ज्यादा हो मतलब कम से कम 1 गीगा हर्ट्ज की स्पीड (speed) होनी चाहिए . आपकी 64-bit आर्किटेक्चर वाले सिस्टम में और आपका कंप्यूटर (computer) या लैपटॉप 8 जेनरेशन पुराना हो या उससे ज्यादा नया ।

यानी कि कम से कम 8 जनरेशन वाला पीसी जरूरी है यदि आप अपने पीसी में विंडो 11 अपग्रेड करना चाहते हैं तो अगर हम बात करें amd प्रोसेसर की तो AMd ryzon 3 या इससे ऊपर के क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर हो सकता है।

अब बात कर लेते हैं ram की , पुराने पीसी (old pc) में कितना रैम चाहिए ? यदि आप विंडो 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करना चाहते हैं तो इसकी मिनिमम रिक्वायरमेंट है में 4GB रैम ram आपके पुराने computer या लैपटॉप में कम से कम 4 जीबी वाला रैम होना चाहिए ।

यदि आप विंडो 11 (windows 11) को अपने पुराने पीसी में अपग्रेड (upgrade) करना चाहते हैं तो इससे ज्यादा रहता है 4GB से ज्यादा रहेगा तो आपके लिए और भी अच्छा रहेगा।

Storage की बात कर लेते हैं – आप यदि अपने पुराने विंडो वर्जन (old windows version) से नए विंडो 11 में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पुराने सिस्टम की स्टोरेज (storage) क्या होनी चाहिए ? तो माइक्रोसॉफ्ट ने इसका न्यूनतम जो स्टोरेज (minimum storage) रखा है वह 64GB रखा है।

यानी कम से कम आप के पुराने पीसी या लैपटॉप (old laptop pc) में 64 gb का स्टोरेज रहना चाहिए इससे ज्यादा रहेगा यानी कि 64GB और इससे ज्यादा हो सकता है लेकिन कम से कम आप के पुराने पीसी में 64GB का स्टोरेज (storage) जरूरी है।

टीपीएम (tpm) की बात कर लेते हैं टीपीएम क्या होता है? ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म माड्यूल (trusted plateform module) टीपीएम कितना चाहिए यदि आप पुराने इसी को upgrade करना चाहते हैं विंडो 11 में तो आपके सिस्टम की टीपीएम वर्जन (tpm version) 2.0 होना चाहिए।

graphics card की बात कर लेते हैं – आपके पुराने पीसी में कितना ग्राफिक्स कार्ड चाहिए ?

क्या आप विंडो 10 से विंडो 11 अपग्रेड करना (windows 10 to windows 11 upgrade) चाहते हैं ?

क्योंकि आपको विंडो 11 का नया लुक देखने से ही पता चल गया होगा कि इसमें ग्राफिक कार्ड (graphics card) तो चाहिए ही चाहिए क्योंकि उसी से आपके लैपटॉप या कंप्यूटर (laptop or pc) में सॉफ्ट लुक दिखाई देगा क्योंकि विंडो 11 इसको लेकर काफी चर्चा में है काफी सॉफ्ट लुक दिख रहा है .

विंडो 11 का इसलिए किसी भी ओल्ड पीसी (old pc) में ग्राफिक्स कार्ड भी थोड़ा होना जरूरी है तो इसके लिए कितना ग्राफिक्स कार्ड चाहिए डायरेक्ट x12 या इससे ज्यादा कहो ग्राफिक्स कार्ड तो चलेगा wddm 2.0 driver वाला वर्जन है वह भी चलेगा।

अब बात कर लेते हैं डिस्प्ले की ? डिस्प्ले कितना होना चाहिए ?

यदि आप अपने पुराने पीसी में विंडो 11 डाउनलोड इंस्टॉल (install windows 11 in old pc) करना चाहते हैं या फिर अपग्रेड करना चाहते हैं तो मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट में डिस्प्ले का जो सेक्शन आता है उसमें हाई डेफिनेशन 720 pixel का डिस्प्ले (display) चाहिए । इससे ज्यादा हो सकता है लेकिन कम से कम साइज में 9 इंच digonal से ज्यादा हो और 8 bits /color channel है और इससे बेटर हो तो चलेगा.

यदि आप अपने पुराने विंडो वर्जन को नए विंडो 11 से अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पुराने पीसी में इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट भी चाहिए तभी आप अपने पुराने windows version से विंडो 11 (windows 11) में स्विच कर पाएंगे ।

कुल मिलाकर बात करें तो आपके पुराने पर लैपटॉप (laptop) हो या फिर पुराने कंप्यूटर (computer) पीसी हो और आप उसमें पुराने विंडो वर्ज़न या windows 10 से विंडोज 11 में अपग्रेड करना चाहते हो तो आपके पास यह सभी मिनिमम रिक्वायरमेंट होनी चाहिए और इसके साथ internet connection होना चाहिए इसके साथ ही आपके पास एक माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट (microsoft account) होना चाहिए।

यह सारी चीजें होने के बाद आप आसानी से विंडो 10 से विंडो 11 में अपडेट कर पाएंगे और विंडो 7 से विंडो 11 में भी अपडेट कर पाएंगे तो यह थी मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स फॉर ओल्ड लैपटॉप (new windows 11 system requirements for your old laptop and computer updated)

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment