Laptop मे app update कैसे करते हैं

आज हम सीखेंगे अपने लैपटॉप में App update कैसे किया जाता है (laptop me app update kaise kare windows 10 or windows 11) या कैसे करते हैं जबसे विंडो टेन आया है तब से वह हमें नए नए features provide करता है और इसीलिए हमारे लैपटॉप में या pc में विंडोज 10 में जितने भी एप्लीकेशन है वह सब अपडेटेड रहते हैं और इन को अपडेट करने के लिए हमें अपने लैपटॉप में एप्लीकेशन को अपडेट करने के लिए एक टास्क परफॉर्म करना होता है .

इसीलिए लैपटॉप में app को update करना बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि जब हम किसी एप्लीकेशन को अपडेट करते हैं तो हमें उस एप्लीकेशन के नए और एडवांस लेबल के फीचर्स यूज करने का मौका मिलता है इसलिए किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है. ये भी पढिए – गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

 लैपटॉप में ऐप को अपडेट करना (update apps in laptop windows 11) इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि हमें अपने फोन में रहने वाले एप्लीकेशन को परमिशन देना होता है और यह एप्लीकेशन हम से परमिशन के बिना कोई काम नहीं करते इसलिए एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी भी बोलती है कि आप अपने एप्लीकेशन को अप टू डेट रखेंगे .

तो आपसे क्यों रहेंगे तो सिक्योरिटी के कारण के हिसाब से भी हमें अपने लैपटॉप में ऐप को अपडेट करना जरूरी होता है तो आइए जानते हैं लैपटॉप में एप अपडेट कैसे करते हैं और लैपटॉप में ऐप अपडेट करने का तरीका कैसा होता है?

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 3

Youtube चैनल को अपडेट कैसे किया जाता है 

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलें ?

यूट्यूब वीडियो में दिखाए जाने वाले विज्ञापन को block कैसे करते हैं ? 

यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करने के लिए कितना वॉच टाइम की जरूरत होती है

यूट्यूब पर फोटो पोस्ट करने का तरीका हिंदी और इंग्लिश 

ये भी पढिए – Youtube tips और tricks 4

Youtube वीडियो को प्राइवेट से पब्लिक कैसे किया जाता है 

Youtube वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

यूट्यूब वीडियो का वायरल टैग कैसे पता किया जाता है 

एक सक्सेसफुल youtuber कैसे बना जाता है 

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं

 सबसे पहले आपको बता दें कि लैपटॉप में ऐप दो तरीके से डाउनलोड किया जाता है पहला तरीका यह है कि आपको विंडोज का ही स्टोर है जिसे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (microsoft store) कहते हैं यह हमारा फैमिली तरीका है जैसे कि हम अपने मोबाइल एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं

और कोई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर नहीं होता तो हम अन्य वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं वैसे ही ठीक हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 yaa windows 11 की दशा में हमारे पास माइक्रोसॉफ्ट स्टोर होता है जहां से हम अपने विंडो 10 या विंडो 11 के लिए एप्लीकेशन download और install करते हैं.

laptop me app update kaise kare w
laptop me app update kaise kare 2022

लेकिन मान लीजिए कोई एप्लीकेशन यहां पर नहीं है और हमें बाहर से डाउनलोड करना पड़ता है बाहर से कहने का मतलब यह है कि हमें किसी दूसरी वेबसाइट या थर्ड पार्टी वेबसाइट (third party website) से ऐप डाउनलोड करना होता है तो इसके लिए हमें उसी वेबसाइट से ऐप को अपडेट करना होता है.

कहने का मतलब यह है कि उस app का latest version हमें download करके अपने पीसी में इंस्टॉल करना होता है तभी हमारा एप्लीकेशन लैपटॉप में अपडेट रहेगा .

लेकिन हम यहां पर सबसे प्राइमरी तरीका आइए आपको सिखाते हैं कि लैपटॉप में एप अपडेट कैसे करें 2022 में विंडो 10 या 11. (how to update your laptop apps in windows 10 and windows 11 in hindi)

 लैपटॉप मे ऐप अपडेट कैसे करते हैं? (laptop me app update kaise kare)

लैपटॉप मे एप अपडेट करने के लिए सबसे पहले हमको अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिख रहे विंडोज आइकॉन पर क्लिक करना होता है इसके बाद हमें यहां पर सर्च बार में टाइप करना होता है माइक्रोसॉफ्ट स्टोर (microsoft store) टाइप करना होता है.

 अब हमारे स्क्रीन पर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर एप्लीकेशन दिखाई देता है इस पर हमें क्लिक करके इसे ओपन कर लेना है.

 इसके बाद हमारे सामने विंडोज का स्टोर ओपन हो जाता है और जहां से हम अपने लैपटॉप में ऐप को डाउनलोड करते हैं (laptop me app update kaise kare windows 10 ) .

यहां पर आप किसी भी विंडो 10 या विंडो 11 ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं अपने किसी भी विंडोज लैपटॉप में जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 विंडो 11 हो सकता है.

 ऐप को अपडेट करने के लिए बाय साइड में यानी लेफ्ट साइड में नीचे की दिशा में आपको लाइब्रेरी का ऑप्शन दिखाई देता है आपको इस पर क्लिक कर लेना है.

 इसके बाद आपके सामने जो ओपन होती है वहां पर लैपटॉप में जो भी एप्लीकेशन अपडेट (apps update in laptop windows 11) नहीं रहते हैं उनकी सूची दिखाई देती है

या कह सकते हैं कि जो एप्लीकेशन आपके लैपटॉप में अपडेट नहीं रहते हैं वह सभी आपके सामने ऊपर की लाइन में दिखाई देंगे और उनके सामने अपडेट का ऑप्शन दिखाई देता है.

आप जिस भी एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहते हैं उसके सामने अपडेट बटन पर क्लिक करके इसे अपडेट कर सकते हैं यदि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन हाई स्पीड देने वाला है तो आप अपडेट ऑल बटन पर क्लिक करके एक साथ लैपटॉप में सभी एप्लीकेशन यानी ऐप को अपडेट कर सकते हैं.

लेकिन यदि आपके लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) ज्यादा स्पीड नहीं देता तो आपको उस दशा में एक-एक करके ऐप को अपडेट करना होता है.

Latop me apps ko update kaise kare low internet me

Low internet connection वाली स्पीड वाले लैपटॉप में यदि आप एक साथ ज्यादा एप्लीकेशन अपडेट करते हैं तो आपका लैपटॉप धीमा हो सकता है या उसकी स्पीड या परफॉर्मेंस कम हो सकती है या ऐसा भी हो सकता है कि आपका लैपटॉप हैंग करें तो इन सभी प्रॉब्लम से बचने के लिए आपको एक एक ऐप को अपडेट करने की जरूरत है.

लैपटॉप मे एप अपडेट कैसे करें (laptop aur computer me app ko update kaise karen) इसके लिए हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसे आप नीचे की साइड में scroll करके देख सकते हैं यदि आपको वीडियो पसंद आता है तो आप यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए जहां पर आपको टेक्निकल वीडियोस रोजाना मिलते हैं.

laptop aur computer me app kaise update kare in windows 10 ya 11

दोस्तों आज हमने सीखा लैपटॉप में ऐप अपडेट कैसे करते हैं (laptop me apps kaise update kare tips) यदि आप इस संदर्भ में कुछ और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें या अपने सवाल जरूर पूछें यदि आप ऐसे ही जानकारी चाहते हैं तो आप megahindi.com पर रोजाना विजिट करते रहें.

14 thoughts on “Laptop मे app update कैसे करते हैं”

Leave a Comment