कंप्यूटर में हिंदी भाषा (Hindi ) में टाइप (typing) कैसे करें ?

हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे हिंदी टाइपिंग कैसे करें (Hindi typing kaise kare computer me) और वह भी बिना किसी third party software का इस्तेमाल करके आज मैं आपको एक ऐसे टिप्स (tips) बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने विंडो 10 (windows 10) या विंडो 11 (windows 11) कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं .

Hindi Typing के लिए आपको अपने कंप्यूटर में हिंदी लैंग्वेज पैक (hindi language pack) इंस्टॉल करना पड़ेगा और keyboard की सेटिंग करनी पड़ेगी बस अब आपका कंप्यूटर तैयार हो जाता है .

और आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं और इस बताए गए तरीके से आप अपने computer में किसी भी language की settings कर सकते हैं और लैंग्वेज का भाषा (bhasha) बदल सकते हैं.

हिंदी टाइपिंग (hindi typing) करना क्यों जरूरी है? 

Hindi typing kaise kare computer me
Hindi typing kaise kare computer me 2022

एक समय था जब इंटरनेट पर सभी जानकारी english में मिलती थी लेकिन बढ़ते हुए इंटरनेट के क्रेज के कारण भारत में हिंदी में Online Article पढ़ने और कंटेंट (video) पब्लिश करने वालों की संख्या बढ़ी है .

हाल के सालों में भारत में मोबाइल से internet इस्तेमाल करने वाले इंटरनेट यूजर भी बड़े हैं जिसकी वजह से हर जगह हिंदी की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है .

ऐसे में यदि आप कोई भी content बनाते हैं तो कंप्यूटर में हिंदी टाइप करने के लिए hindi language pack की settings होनी जरूरी है और इसलिए हिंदी टाइपिंग करना जरूरी है .

इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप जिस प्रकार अपने मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन में हिंदी टाइपिंग करते हैं उसी तरीके से आप अपने कंप्यूटर (computer) में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं हिंदी टाइपिंग (hindi typing) कैसे करें?

हिन्दी भाषा कैसे इनस्टॉल करें? install language pack Computer

यदि आप अपने कंप्यूटर में हिंदी language install करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में hindi language pack install कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने computer में विंडो आइकॉन (windows icon) पर क्लिक करना है.
  •  अब इसके बाद सेटिंग (settings) वाले आइकन पर क्लिक करना है.
  •  अब यदि आपके कंप्यूटर में windows11 है तो लेफ्ट साइड में time & language का ऑप्शन मिलेगा.
  •  आपको Time and language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  •  इसके बाद जो भी ऑप्शन देखे उसमें language and region का ऑप्शन दिखेगा.
  •  यहां पर आपको लैंग्वेज एंड रीजन (language and region) पर क्लिक करना है.
  •  अब यहां पर आपको जितने भी लैंग्वेज आपके कंप्यूटर में होंगे वह दिखाई देगा.
  •  जैसे मान लीजिए कि आपकी कंप्यूटर में english language है तो english us / english india का ऑप्शन दिखाई देगा.
  •  यहां पर आपको add language वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  •  और यहां दिए गए search bar में hindi टाइप करके search करना है.
  •  इसके बाद आपको यहां पर install बटन पर क्लिक करना है.
  •  यदि आपके कंप्यूटर में इंटरनेट जुड़ा हुआ है तो आपके कंप्यूटर में हिंदी लैंग्वेज इंस्टॉल (hindi language install) हो जाएगा.

ऊपर बताए गए तरीके से आप अपने कंप्यूटर में हिंदी language install कर सकते हैं और अपने computer में पुराने तरीके से हिंदी टाइप कर सकते हैं इस तरीके से हिंदी टाइप करने के लिए आपको हिंदी typing करना आना जरूरी है क्योंकि यहां पर इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड (inscript keyboard) का इस्तेमाल करके हिंदी टाइप करने का ऑप्शन दिया जाता है.

Hindi typing सीखे बिना Computer me हिंदी टाइप कैसे करें?

 लेकिन यदि आपने hindi टाइपिंग नहीं सीखी है और आपको पुराने तरीके से हिंदी टाइपिंग करना नहीं आता और आप हिंदी टाइप करने में अभी नए हैं या फिर अपने मोबाइल से हिंदी टाइपिंग करते हैं अपने फोन के keyboard से hindi typing करते हैं तो वह वाली settings करने के बाद आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं बिना ट्रेडिशनल तरीके से हिंदी टाइपिंग सीखे हुए.

कंप्यूटर में फोनेटिक हिंदी टाइपिंग कैसे करें? Phonetic hindi language typing

यहां दिए गए तरीके से आप जिस प्रकार अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग (hindi typing) करते हैं उसी प्रकार अपने कंप्यूटर में भी हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को ध्यान से समझें और अप्लाई करें.

कंप्यूटर में फोनेटिक कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग करने का तरीका- Type hindi via phonetic keyboard

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में विंडो (windows) वाले आइकन पर क्लिक करना है .
  2. और सेटिंग (Settings) पर चले जाना है.
  3.  अब आपको Time and language search कर लेना है.
  4. Time and language वाले ऑप्शन के बाद आपको  लैंग्वेज और रीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  5.  इसके बाद आपके computer की स्क्रीन पर जो भी language होगा तो हो जाएगा.
  6.  यदि आपने ऊपर बताए गए तरीके से हिंदी की सेटिंग की है तो hindi language दिखने लगेगा.
  7.  अब आपको हिंदी लैंग्वेज (hindi language) के साइड में तीन डॉट (…) पर क्लिक कर लेना है.
  8.  यहां पर आपको language option का विकल्प मिलेगा.
  9.  आपको लैंग्वेज ऑप्शन (language option) पर क्लिक करना है.
  10.  इसके बाद आपको add a keyboard का ऑप्शन मिलेगा.
  11. कीबोर्ड पर क्लिक कीजिए और हिंदी फोनेटिक (hindi phonetic) वाले ऑप्शन का चुनाव कीजिए.
  12.  अब आपका काम हो गया और आप अपने कंप्यूटर में  फोनेटिक कीबोर्ड (phonetic keyboard) से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.

टुडे दोस्तों कैसे आप आसानी से यह ट्रिक apply करने के बाद अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं और पुराने तरीके से ही नहीं बल्कि यदि आपको हिंदी टाइपिंग करना नहीं आता तो भी नए तरीके से आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पीसी में hindi typing कर सकते हैं.

Computer me hindi language me type kaise kare – Conclusion

मित्रों आज हमने सीखा computer में hindi language pack कैसे install करते हैं और कैसे आप आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी भाषा (hindi bhasha) में टाइपिंग कर सकते हैं तो यदि आपको यहां पर दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर करें और यदि आप ऐसे ही रोचक जानकारी पढ़ना और सीखना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.

Leave a Comment