Hindi Voice Typing : कंप्युटर में हिन्दी वॉयस टायपिंग कैसे करें

आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कंप्युटर में Hindi Voice Typing कैसे करते हैं यानि हिंदी वॉयस टाइपिंग सॉफ्टवेयर के बारे में कैसे आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में सिर्फ एक ऑनलाइन बेस्ट हिंदी टाइपिंग टूल्स के जरिए आसानी से voice typing in pc कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री।

काफी सारे जो है लोग ब्लॉग लिखते हैं और ब्लॉगिंग करते हैं हिंदी में ब्लॉगिंग करते हैं और जो अंग्रेजी में ब्लॉगिंग करते हैं उनके लिए एक बेस्ट हिंदी टाइपिंग टूल्स (best hindi typing tool) हो सकता है , हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं गूगल डॉक्स (google docs) की गूगल डॉक्स हिंदी टाइपिंग टूल्स use करना बेहद आसान है आज के आर्टिकल में मैं आपको आसानी से समझा दूंगा कैसे आप गूगल डॉक्स voice typing online टूल्स का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग के जरिए hindi में आर्टिकल लिख सकते हैं। ये भी पढिए – google से online पैसे कमाने का शानदार तरीका पूरी जानकारी के साथ

कंप्यूटर में हिंदी वॉइस टाइप कैसे करें – Computer me hindi voice typing kaise kare

यदि आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइप करना चाहते हैं और वह भी बोल कर तो यह बेहद आसान ट्रिक है आपको इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में download और install करने की जरूरत नहीं है , आप सिर्फ से ऑनलाइन google account की मदद से गूगल app की मदद से आसानी से अपने पीसी में hindi type कर सकते हैं .

Hindi Voice Typing : कंप्युटर में हिन्दी वॉयस टाइप कैसे करें
कंप्युटर में हिन्दी वॉयस टायपिंग कैसे करें

इसके लिए आपके पास सिर्फ एक google अकाउंट होना चाहिए यदि आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो आप यह काम नहीं कर सकते लेकिन आज के समय में सभी के पास गूगल अकाउंट होता ही है , तो यदि आपके पास भी गूगल अकाउंट है तो आप आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी वॉइस टाइप कर सकते हैं। (you can do voice typing in your computer)

कंप्यूटर में हिंदी वॉइस टाइप करने का तरीका – (how to type hindi fast in your pc using voice typing google docs in laptop)

यदि आप अपने Laptop में hindi type करना चाहते हैं वह भी बोल कर तो आप यह काम गूगल के एप्लीकेशन गूगल डॉक्स की मदद से आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन जाना होगा और आपको अपने गूगल अकाउंट से login करना होगा इसके बाद आप google डॉक्स पर आसानी से हिंदी में या किसी अन्य भाषा में आसानी से voice type कर सकते हैं। आइए जानते हैं कंप्यूटर में हिंदी वॉइस टाइपिंग करने का तरीका (pc me hindi type kaise kare)

कंप्यूटर में हिंदी वॉइस टाइप करने का टिप्स – fast article writing tips in pc

  • सबसे पहले अपने Computer को ऑन करें। 
  • अब अपने कंप्यूटर में google chrome ब्राउजर या किसी अन्य ब्राउज़र में google search ओपन करें। 
  • अब आप अपने गूगल अकाउंट को login करें और
  • अब आप अपने google profile फोटो  के side में जो मीनू है उस पर क्लिक करें। 
google docs voice typing app 2021
Google डॉक्स मेनू बार पर क्लिक करें ।

इसके बाद आपको google docs app search करना है आपको आसानी से यहां मिल जाएगा। 

google docs app search
यहाँ आपको गूगल docs ऐप सर्च करना

यदि आपको Google docs type app ऊपर की साइड में ना मिले तो इस रोल करके नीचे की साइड में मिल जाएगा। 

अब आपको गूगल डॉक्स एप पर क्लिक करना है। 

इसके बाद गूगल डॉक्स का एक फॉर्मेट आपके कंप्यूटर (computer) की स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

आपको इसमें blank document पर क्लिक कर देना है। 

blank document image
google docs blank document पर क्लिक करें

अब आपको नीचे दिखाए गए इमेज के जैसा कुछ स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

गूगल docs untitled document image
गूगल docs untitled document image format

अब आपको ऊपर अनटाइटल्ड डॉक्यूमेंट में मीनू बार है वहां टूल्स  उस पर क्लिक करना है। 

voice type tools in google docs
tools आइकान पर क्लिक करें

इसके बाद आपको वॉइस टाइपिंग टूल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। 

आपको वॉइस टाइपिंग करने के लिए इस वॉइस टाइपिंग टूल्स के आइकॉन पर क्लिक करना है। 

voice typing tool
voice typing tool in google docs
  • आप इस टाइपिंग टूल्स को drag करके किसी भी जगह कंप्यूटर की स्क्रीन पर रख सकते हैं। 
  • यदि आप अपने कंप्यूटर  मैं हिंदी टाइप करना चाहते हैं तो टूल्स  के आइकॉन में दिए गए लैंग्वेज का चुनाव करें। 
  • यहां आपको सभी लैंग्वेज यानी की भाषा मिल जाएंगे आपको जिस भी भाषा में टाइपिंग करनी है वह सेलेक्ट करें। 
  • यदि आपको पीसी में हिंदी टाइपिंग करनी है तो आपको हिंदी भाषा का चयन करना होगा। 
select language in google docs for hindi voice typing
multi language in google docs

अब आप वॉइस टाइपिंग टूल्स पर क्लिक करके हिंदी में टाइप कर सकते हैं। 

voice typing tool in google app
गूगल डॉक्स में mic आइकान

यदि आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन नहीं है तो आप वॉइस टाइपिंग नहीं कर सकते। 

वॉइस टाइपिंग करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक mic का इस्तेमाल करना पड़ेगा। 

दोस्तों हमने सीखा कंप्यूटर (computer) में हिन्दी वॉइस टाइपिंग (voice typing) कैसे करें यदि आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके अपने पीसी में वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं यदि आप हिंदी में वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीके से कंप्यूटर में वॉइस टाइपिंग करने में कुछ और प्रॉब्लम है तो नीचे दिए गए वीडियो में देख कर आप आसानी से किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप में वॉइस टाइपिंग करने का तरीका सीख सकते हैं ।

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और जानकारी समझ में आई है तो आपको यहां इस आर्टिकल को शेयर करना है और यदि वॉइस टाइपिंग के बारे में कुछ और पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट  करें और हमें बताएं।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

1 thought on “Hindi Voice Typing : कंप्युटर में हिन्दी वॉयस टायपिंग कैसे करें”

Leave a Comment