Skip to content
Home » Home » लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen

Laptop me playstore kaise download karen –आज हम जानेंगे लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जाता है यदि आप लोग को नहीं पता है तो कोई घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं कंप्लीट जानकारी दूंगा जिसका इस्तेमाल करके आप लोग लैपटॉप में प्ले स्टोर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं तो इस जानकारी को पूरा ध्यान से देखिए.

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करते हैं | Laptop me playstore kaise download karen
Laptop me playstore kaise download karen

Laptop में प्ले स्टोर का इस्तेमाल आप android app को download करने के लिए या Install करने के लिए करना चाहते हैं लेकिन यहां पर मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि इस समय यदि आपके लैपटॉप में विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप लोग अपने एंड्राइड मोबाइल को लैपटॉप से कनेक्ट करके अपने android mobile की स्क्रीन को डायरेक्ट बिना किसी केबल के अपने लैपटॉप में cast कर सकते हैं यानी Mobile की स्क्रीन को डायरेक्ट लैपटॉप में देख सकते हैं ।

इसके लिए आपको सिर्फ एक बार अपने एंड्रॉयड डिवाइस को लैपटॉप के साथ फोन पर लिंक करना पड़ेगा. यह भी पढ़िए कॉल फॉरवर्डिंग (call forwarding) क्या होता है और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है 

लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें. | Laptop me play store kaise download kare

लैपटॉप में प्ले स्टोर को डाउनलोड करने के लिए आपको एक इमोलेटर सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है internet पर ऐसे कई प्रकार के इमो emulator software हैं जिसका इस्तेमाल करके आप लोग अपने लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं और प्ले स्टोर पर जितने भी एप्लीकेशन है उनमें से अपने मनपसंद app या game लेपटॉप में चला सकते हैं. यह भी पढ़ें लैपटॉप में विंडो को अपडेट कैसे किया जाता है कि लैपटॉप सबसे फास्ट स्पीड में चलाया 

Emulater app को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करना होता है और एक बार आपके लैपटॉप में इमो लेटर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो गया फिर आप अपने गूगल अकाउंट से play store account को लॉगइन करके अपने लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. ये भी पढिए – प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाया जाता है सीखिए

लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका इमोलेटर का इस्तेमाल करके..(run android app in laptop by using emulator app)

सबसे पहले आपको अपने laptop का specification check कर लेना है कि आपके लैपटॉप में 4GB ram ,  और पर्याप्त storage है क्योंकि कोई भी emulater software का साइज 1GB से लेकर 2 जीबी तक हो सकता है और ऐसे में यदि 4GB रैम से कम रैम आपके लैपटॉप में होगा तो आपका laptop hang करने लगेगा.

आइए जानते हैं अपने लैपटॉप में इस सॉफ्टवेयर को कैसे डाउनलोड किया जाता है.? (software download)

  • सबसे पहले नीचे दिए गए link पर क्लिक करके आप emulater software download करने वाली वेबसाइट पर आ जाइए
  • इसके बाद अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम (os) के हिसाब से इमोलेटर सॉफ्टवेयर पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें.
  •  इसके बाद इमोलेटर सॉफ्टवेयर को अपने Laptop में इंस्टॉल करें.
  •  अब अपने लैपटॉप के इस सॉफ्टवेयर को open करें.
  • अब आपके लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड हो चुका है.
  •  इसके बाद अपने गूगल अकाउंट प्ले स्टोर अकाउंट को लॉगिन करें.
  • प्ले स्टोर अकाउंट को लोगिन करने के बाद अपने मनपसंद ऐप को सर्च करें.
  • इसके बाद किसी भी android app को आप लैपटॉप में डाउनलोड और install कर सकते हैं.

लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? (how to download google play store in laptop,pc)

इस तरह से आप लोग अपने लैपटॉप में प्ले स्टोर को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और प्ले स्टोर पर जितने भी ऐप और गेम है उन सभी को अपने लैपटॉप में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा आप लोग अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप पर भी देख सकते हैं और इसके लिए किसी emulater सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़िए ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है पूरी जानकारी के साथ 

अपने windows लैपटॉप के लिए BlueStacks emulator for PC download करें

Emulator Software Download Kaise kare Laptop mein

यहाँ दिए गए download link से आप अपने लैपटॉप में या कंप्युटर में best emulator app download कर सकते हो । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

emulator for pc download windows 7 ,10 11 Download link

 अपने एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप पर देखने के लिए आपको अपने लैपटॉप की ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज को अपग्रेड करके विंडो 11 पर कर लेना है और विंडो 11 के लेटेस्ट अपडेट में आपको ऐसा फीचर मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप लोग अपने android mobile की screen को लैपटॉप पर देख सकते हैं. ये भी पढिए – Tech news – instagram bio में क्या लिखते हैं कैसे लोग इंस्टाग्राम बायो से पैसे कमाते हैं

उम्मीद है आप लोग को समझ में आ गया होगा कि लैपटॉप में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे किया जाता है (how to download google play store in laptop,pc & computer) और कैसे आप लोग लैपटॉप में एंड्राइड ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपको कुछ और इस विषय में जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल टाइप करें और इस तरह की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट में megahindi.com पर रोजाना विजिट करें.