इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe

instagram bio me kya likhe – इंस्टाग्राम बायो में लिखने से पहले मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम बायो क्या होता है और इसे किस लिए बनाया गया था और कैसे लोग आज इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से एफिलिएट लिंक के थ्रू पैसे कमाने में कर रहे हैं.

 इंस्टाग्राम के बायो में आपने देखा होगा कि अक्सर जो सेलिब्रिटी है या फिर बड़े कंटेंट क्रिएटर है वह इसी लिंक को अपने Instagram के बायो में रख देते हैं और यह कोई साधारण लिंक नहीं होता यह किसी न किसी पैड प्रमोशन (paid promotion) या एफिलिएट प्रोडक्ट का link होता है.

इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe
instagram ke bio me kya likhte hain

लोग इंस्टाग्राम बायो में पैसे कमाने का link भी डालते हैं । (make money with instagram)

 एफिलिएट लिंक (affiliate link) का मतलब है कि किसी ऐसे प्रोडक्ट का linkजिसे यदि आप इस लिंक पर क्लिक करके कोई वस्तु खरीदते हैं तो  जिस instagram अकाउंट से अपने इस लिंक पर क्लिक किया है उस instagram अकाउंट को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं. यानि इंस्टाग्राम बायो से आप पैसे भी कमा सकते हैं ।

इंस्टाग्राम के बायो का मतलब होता है कि आपको इसमें अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होती है यानी जब कोई आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर विजिट करें या नहीं आए तो वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में या instagram page के बारे में कुछ जानकारी दे सके कि आखिर में इंस्टाग्राम पेज किस बारे में है.

आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम के बायो में क्या लिखा जाता है?

 इंस्टाग्राम के बायो में क्या लिखतें हैं | instagram ke bio me kya likhe

” इंस्टाग्राम के बायो में आप कोई शायरी लिख सकते हैं आप चाहें तो अपने instagram page के बारे में जानकारी दे सकते हैं या आप का कोई वेबसाइट है उस वेबसाइट का link दे सकते हैं “और उस वेबसाइट के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं ताकि कोई भी उस वेबसाइट पर क्लिक करें उस पर साइड की खासियत क्या है उसके बारे में जान ले इसके अलावा आप चाहे तो किसी प्रोडक्ट के बारे में लिखकर वहां पर लिंक दे सकते हैं .ये भी पढ़ें – घर बैठे पैसे कमाना सीखिए आसानी से पूरी जानकारी के साथ

ताकि यदि कोई भी आपका इंस्टाग्राम मित्र या आपका फॉलोअर्स,  उस product को खरीदने में इंटरेस्टेड है तो उस प्रोडक्ट उस लिंक पर क्लिक करके खरीद सकता है और उस  प्रोडक्ट से होने वाली  प्रॉफिट का कमीशन आपको मिल जाता है..

यह तो था कि आजकल इंस्टाग्राम पर लोग अपने बालों में क्या लिखते हैं लेकिन वाकई में क्या instagram का बायो इन सबके लिए बना था बिल्कुल इंस्टाग्राम का बायो (instagram ka bio) का ऑप्शन मिलता है उसमें प्रोफाइल के बारे में जानकारी या फिर इसके बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया था लेकिन आजकल प्रोडक्ट का promotion का हिस्सा बन गया है .

और जिनके instagram page पर मिलियंस में हजारों में फॉलोवर्स हैं वे लोग किसी न किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और अपने instagram का इस्तेमाल से पैसे कमाने के लिए करते हैं. 

Instagram App Download Kaise Kare

इंस्टाग्राम ऐप को आप अपने smartphone में play store , ios एण्ड windows कंप्युटर या लैपटॉप पर भी डाउनलोड कर सकते हैं । यहाँ से करें direct download

अंतिम शब्द – instagram par bio me kya likhe-

तो अब आप लोग को पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखा जाता है और इंस्टाग्राम अकाउंट में बायो का ऑप्शन किस लिए आया था और इस समय लोग इंस्टाग्राम के बायो का इस्तेमाल किस लिए कर रहे हैं यदि आप किसी और विषय पर जानकारी लेना चाहते हैं तो आप उस विषय को नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें इस तरह की जानकारी के लिए आप megahindi वेबसाइट पर रोजाना विजिट करें. 

1 thought on “इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें ? | instagram ke bio me kya likhe”

Leave a Comment