Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं? 

Youtube पर सक्सेसफुल होना इतना आसान भी नहीं है और जो इंसान समझ ले उसके लिए मुश्किल भी नहीं है लेकिन यह बात हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि यदि आप यूट्यूब पर अपने शौक हो लेकर दर्शक इकट्ठा करना चाहते हैं और यूट्यूब पर प्रसिद्ध (popular) होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए धैर्य की जरूरत है.

youtube par successfull kaise bane tips
youtube par successfull kaise bane tips

Youtube पर सक्सेसफुल ना होना एक तरफ से आपके इरादे की तरफ सवाल उठाता है क्योंकि यूट्यूब पर ज्यादातर लोग जो यूट्यूब channel start कर रहे हैं मैं अपने इरादे को लेकर पक्के नहीं है और उनका जल्द लोगों का इरादा यूट्यूब से पैसे कमाने का होता है और यही कारण है कि उनके वीडियोस में वह वैल्यू नहीं होती जो ऑडियंस को चाहिए.

 और जब audience उनके वीडियोस को नहीं देखते हैं तो उनका ध्यान भंग हो जाता है एक तरफ से youtube पर क्रिएटर्स का ध्यान भंग होना इसी तरफ इशारा करता है और फिर वह भी मोटिवेट होकर यूट्यूब को छोड़ देते हैं. 

 आज हम आपको Youtube पर कोई चैनल सक्सेसफुल क्यों नहीं बन पा रहा है इसके बारे में कई सारे कारण बताने वाले हैं यदि आप उन कारणों को अपने चैनल से हटा दिए तो आपका चैनल भी सक्सेसफुल बन सकता है तो आइए जानते हैं और अपने चैनल को सक्सेसफुल बनाकर हम खुद भी सक्सेसफुल बनते हैं.  यह भी पढ़िए-  यूट्यूब चैनल का नाम क्या और कैसे रखा जाए टिप्स जिससे हमारे चैनल पर ढेर सारे व्यूज आए.

Youtube से पैसे कमाने का इरादा सबसे बड़ा कारण

यूट्यूब से पैसे कमाने का इरादा बनाकर वीडियो बनाना सबसे बड़ा कारण है कि आप यूट्यूब पर सक्सेसफुल नहीं हो पा रहे हो या नहीं हमें यूट्यूब को पैसे कमाने के नजरिए से नहीं बल्कि हमें अपने शौक के लिए से वीडियो बनाना चाहिए और हर वीडियो को ऑडियंस की प्रॉब्लम को सॉल्व करके बनाना चाहिए ताकि उस वीडियो से किसी को वैल्यू मिल सके.

Youtube से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन सबसे पहले आपको यूट्यूब पर पहचान बनानी होती है जो कि आपके वीडियो से बनती है और आप वीडियो उसे तभी पहचान बना सकते हैं जब आप अपने वीडियो में अच्छी सामग्री वाली ग्रेट वैल्यू वाली वीडियो बनाकर ऑडियंस को दें और अपनी एक subscribers base बना दें.

Youtube चैनल पर कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड ना करना सबसे बड़ा कारण.

Youtube चैनल बना लेना ही काफी नहीं है और आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है एक छोटा सा बच्चा जिसको कुछ भी नहीं पता है वह भी चैनल बना सकता है क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाने में कोई भी बड़ी टेक्निकल जानकारी की जरूरत नहीं होती लेकिन यूट्यूब पर वीडियो कंसिस्टेंसी से अपलोड करना बहुत ही समझदारी की बात होती है और यूट्यूब पर किसी युटुब चैनल के मालिक को सफलता ना मिलना चैनल पर कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड ना करना सबसे बड़ा कारण है.

 यदि आप अपने चैनल पर कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड करते हैं तो ऑडियंस का ध्यान आपके चैनल और आपके वीडियो में दी गई सामग्री पर होने लगता है और तब जाकर ऑडियंस आपके बारे में सोचते हैं कि यह बंदा सही जानकारी प्रोवाइड कर रहा है जिससे आपके चैनल पर watch time , views और चैनल को सब्सक्राइब के साथ ही views भी बढ़ते जाते हैं. यह भी पढ़िए-  घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाया जाए

Youtube चैनल पर mix-content डालना सबसे बड़ा कारण है.

चैनल पर अनरिलेटेड कंटेंट या वीडियो डालना यूट्यूब पर सफलता के बीच में बहुत बड़ा कारण होता है और mix content की वजह से दूसरे viewers यानी ऑडियंस का ध्यान भड़काता है इसके अलावा चैनल पर क्रिएटर का ही ध्यान भटक जाता है बाद में उसके पास जो भी सब्सक्राइब रहते हैं उसके बारे में वह कंफ्यूज रहता है कि कौन सा वीडियो या किस कैटेगरी का वीडियो अपलोड किया जाए.

 चैनल पर mix-content डालने से वह चैनल दूसरे चैनल की तुलना में बहुत धीमा चलता है और grow नहीं कर पाता जिससे काफी निराश होकर अपने चैनल को छोड़ देते हैं या बंद कर देते हैं कई बार तो चैनल बहुत डेड हो जाता है यानी कि उस चैनल पर बिल्कुल भी यूज़ नहीं आते और चैनल का मालिक डिमोटिवेट होकर अपने चैनल को छोड़ देता है. यह भी पढ़िए-  मोबाइल से गेम खेल कर पैसे कैसे कमाया जाता है

 यूट्यूब चैनल पर नीच के साथ वीडियो ना डालना सबसे बड़ा कारण है

अपने Youtube चैनल पर niche के साथ वीडियो पब्लिश ना करना यूट्यूब पर असफलता के कारणों में सबसे बड़ा कारण है क्योंकि अगर आप अपने चैनल पर कोई नीच (niche) या थीम (theme) लेकर नहीं चलते तो इससे ऑडियंस को आपकी लक्ष्यों के बारे में जानकारी नहीं मिलती थी आप किस दिशा में काम कर रहे हैं और इसलिए आपके ऑडियंस आपके चैनल को सब्सक्राइब भी नहीं करेंगे इसके अलावा वह कुछ दिनों के बाद आपकी वीडियो को देखना भी बंद कर देते हैं जिससे आपके चैनल पर गलत इंपैक्ट पड़ता है.

 यदि आप अपने चैनल पर नीच (niche) के साथ वीडियो पब्लिश करते हैं तो इससे ऑडियंस को एक दिशा मिलती है कि आप किस दिशा में काम कर रहे हैं और आप के वीडियो से आपके ऑडियंस को किस बारे में जानकारी मिलने वाली है और एक सटीक गोल (goal) की वजह से उनको ऐसा प्रतीत होता है कि आपके चैनल का content उनके लिए कितना जरूरी है और वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर देते हैं और आपके वीडियो को रोजाना अपने अनुसार देखते भी हैं जिससे आपके यूट्यूब चैनल को ग्रुप होने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं. ये भी पढ़िए-  मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है.

चैनल के वीडियो पर हाई क्वालिटी थंब नेल नहीं लगाना Youtube पर Views नहीं आने के सबसे बड़ा कारण है 

यदि आप बहुत अच्छा content बना रहे हैं लेकिन अपने वीडियो पर हाई क्वालिटी के thumbnail नहीं लगाते तो इससे ऑडियंस को पता नहीं चलता कि आप के वीडियोस के अंदर इतनी अच्छी सामग्री दी गई है और इसलिए कोई आप के वीडियो पर क्लिक नहीं करेगा.

 यदि कोई आप के वीडियो पर क्लिक नहीं करता है इससे आपके दोस्त और उतनी मात्रा में views नहीं आएंगे जितनी मात्रा में होने high quality thumbnail से आने की उम्मीद थी. 

अपने वीडियो पर हाई क्वालिटी थंबनेल नहीं लगाने से एक सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह है कि आपके ऑडियो का सीटीआर डाउन होने लगता है . यह भी पढ़िए- अपने लैपटॉप को अपडेट करके कैसे आप अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं

और इससे Youtube एल्गोरिथ्म को लगता है कि आपके वीडियो में इतना दम नहीं है या फिर आप के वीडियो पर जो thumbnail है उससे लोग आपके वीडियो को पसंद नहीं करते तो यह एक बहुत अहम जानकारी है कि आपको अपने वीडियो पर हाई क्वालिटी के प्रॉपर जानकारी वाले thumbnail लगाने जरूरी है जिससे आपकी ऑडियंस को पता चले कि आपके वीडियो में क्या चीजें बताई गई हैं.

 हाई क्वालिटी थंबनेल (high quality thumbnail) आप के वीडियो पर लगाने से आपके वीडियो का सीटीआर (ctr) बढ़ जाता है और जब सीटीआर बढ़ेगा तो आपके वीडियो का views भी बढ़ेगा watch time आना एक अलग मैटर है क्योंकि जब आप के वीडियो में अच्छी सामग्री दी गई होगी तो आपके वीडियो का watch time ऐसे ही बढ़ जाएगा.

Youtube पर सक्सेसफुल क्यों नहीं बन पा रहे हैं?

यहां पर हमने आज सीखा कि कैसे हमारे यूट्यूब चैनल को सक्सेसफुल नहीं बनाने में तमाम कारण का योगदान है यानी हमारे यूट्यूब चैनल को सक्सेसफुल बनाने के लिए कई सारे फैक्टर काम करते हैं और हमें उन फैक्टर को ध्यान में रखते हुए अपने यूट्यूब चैनल को सक्सेसफुल बनाना है. यह भी पढ़िए-  यूट्यूब चैनल के नाम रखने के लिए 7 प्रो टिप्स फ्री में पाए और यूट्यूब चैनल जनरेटर से अपने चैनल के लिए नया यूनिक नाम की लिस्ट निकाले 

 यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उससे पहले आपको youtube चैनल पर अपनी पहचान बनानी होती है और उस पहचान को अपने वीडियो के द्वारा बना सकते हैं यानी आप अपने वीडियो में कौन सी सामग्री कैसे सामग्री देते हैं इससे पता चलता है कि आप कितने अपने फील्ड के माहिर हैं और इसलिए लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेंगे views भी आएगा और लाइक भी बनेंगे.

 एक बार आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बेस बढ़ जाता है तो आप अपने चैनल पर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और आपका चैनल grow होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता लेकिन जब तक आपके चैनल पर अच्छे कंटेंट नहीं आएंगे तब तक आपका यूट्यूब चैनल grow नहीं होगा. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

 यहां पर मैंने एक चैनल को grow करने में कौन सी जानकारी मैटर करती है उसके बारे में बताया और यह भी बताया कि कौन से कारण हैं जिनसे आपका youtube channel grow नहीं हो रहा है इसलिए आप इसको दोबारा सेंड करें और यदि आपके मन में कोई सवाल है या फिर आपको कुछ बातें समझ में नहीं आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल को टाइप करके हमें भेज सकते हैं.

 इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट megahindi.com पर रोजाना विजिट करें क्योंकि यहां पर आपको यूट्यूब और गूगल क्रोम के अलावा टेक्निकल जानकारी वाले पोस्ट पढ़ने के लिए मिलते रहते हैं जिससे आपका ज्ञान बढ़ता है.  यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप ही से व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर करें. 

1 thought on “Youtube पर सक्सेसफुल क्यों और कैसे नहीं बन पा रहे हैं? ”

Leave a Comment