Bluetooth Software) क्या होता है Computer me? जानिए सच 2021

  1. क्या कोई ब्लूटूथ सॉफ्टवेयर (bluetooth software) होता है जिसे आप अपने लैपटॉप और कंप्युटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल सकते हैं ,
  2. क्या कोई ऐसा ब्लूटूथ सॉफ्टवेयर मार्केट में होता है जिसे हम पीसी में use करें तो हमारे windows लैपटॉप में ब्लूटूथ कनेक्ट हो जाएगा ? ये भी पढिए – Windows 10 update कैसे किया जाता है पूरी जानकारी

क्या आप भी लैपटॉप और Computer में Bluetooth connect ना होने को लेकर परेशान हैं तो ये जानकारी आपके लिए है? सबसे पहला सवाल क्या कोई ब्लूटूथ software होता है , ब्लूटूथ ड्राइवर एक ऐसा टूल है जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप को अन्य उपकरणों से आने वाले ब्लूटूथ कनेक्शन (bluetooth connection) का पता लगाने के लिए capable बनाता है। Bluetooth driver को इंस्टॉल करना और सेटअप बहुत आसान है और इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगता । ये भी पढिए – अपने computer के लिए bluetooth driver software डाउनलोड कैसे करें हिन्दी में जानकारी

एक बार ब्लूटूथ ड्राइवर टूल आपके laptop / computer में install हो गया तो कुछ समय के बाद, आपका पीसी , ब्लूटूथ के माध्यम से किसी अन्य डिवाइस जैसे – दूसरे लैपटॉप , मोबाईल ब्लूटूथ , Bluetooth speaker और टैबलेट के ब्लूटूथ से आसानी से कनेक्ट हो जाता है।

Bluetooth Software) क्या होता है Computer me? जानिए सच 2021
पीसी में Bluetooth ड्राइवर software / Hardware नहीं है तो क्या करें ?

आपके computer का bluetooth driver software बाजार में उपलब्ध लगभग सभी उपलब्ध ब्लूटूथ टूल, bluetooth dongle और ब्लूटूथ एडेप्टर के साथ compatible है ताकि आप इसे बिना किसी चिंता के कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकें। आप ब्लूटूथ ड्राइवर के साथ fast files , photo और video जैसे data transfer भी कर सकते हैं।

पीसी में Bluetooth ड्राइवर software / Hardware नहीं है तो क्या करें ?

लैपटॉप में bluetooth और software / hardware ना होने की स्थिति में आप ब्लूटूथ adapter का use कर सकते हैं । ये आपको मार्केट में 350 से 1000 रुपये के रेंज में मिल जाता है । यदि आप ब्लूटूथ अडैप्टर खरीदने का विचार कर रहें हैं तो अपने windows लैपटॉप के लिए best bluetooth adapter search करें इसके बाद ही जो अडैप्टर आपके laptop pc के लिए comptible हो उसे खरीदें ।

Bluetooth adaptor use करने का तरीका – सबसे पहले किसी भी ब्लूटूथ adaptor को अपने pc के usb port में लगाएं , और automatic सेटअप होने दें । आप Bluetooth adapter किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे – windows 7, windows 8 और windows 10 में इस्तेमाल कर सकते हैं । अपने कंप्युटर में windows usb driver update कैसे किया जाता है ?

Laptop में Bluetooth है और फिर भी आपका mobile और लैपटॉप कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं तो आप अपने laptop में install किए गए windows 7 , विंडोज़ 10 os के अनुसार अपने Bluetooth driver software को update कर सकते हैं ।

कई दूसरे ब्रांड के लैपटॉप के लिए कंपनी अपने website पर Bluetooth driver available कराती हैं ऐसे में आप अपने laptop brand की official website से bluetooth driver download करके अपने windows 7 या 10 laptop में install कर लें । इसके बाद आपके लैपटॉप का ब्लूटूथ ड्राइवर आसानी से दूसरे mobile और laptop वाले bluetooth डिवाइस के साथ कनेक्ट हो जाएगा

आशा करता हूँ आपको ये bluetooth software के टॉपिक पर दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि फिर भी आप bluetooth के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट में अपना सवाल लिखिए , और ऐसे technology article के लिए megahindi website पर विज़िट करें ।

ऐसे टेक्नॉलजी न्यूज , और टेक आर्टिकल के लिए आप हमारे Facebook Page को लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें , या डायरेक्ट Megahindi.Com पर रोजाना विस्तार से जानकारी पढ़ें , जिनमे आपको टेक न्यूज , ब्लॉगिंग , यूट्यूब और इंटरनेट टिप्स के बारे मे जानकारी दी जाती है

Leave a Comment