Anydesk क्या है और कैसे डाउनलोड करें , इसको use करने से क्या होता है

anydesk Download , for pc, laptop , mobile and other plateform – जब किसी डिवाइस में गड़बड़ी हो जाती है remote टेक्नीक से anydesk के जरिए device की problen को find करके solve किया जाता है ऐसी स्थिति में हम anydesk app का इस्तेमाल करते हैं

Anydesk App and software क्या है , use , download app and how to use- anydesk एक cloud best screen mirroring software है जो एक computer से दूसरे computer को internet connection के माध्यम से connect करता है । anydesk का इस्तेमाल करके आप किन्ही दो pc को एक दूसरे से connect कर सकते हैं और एक दूसरे की screen share कर सकते हैं ।

AnyDesk क्या है और कैसे डाउनलोड करेंलैपटॉप में , पीसी या फोन

anydesk का ही क्यों इस्तेमाल करें -? अनीडेस्क में आपको full customization ,का विकल्प मिलता है Access & control का फायदा मिलता है , privacy और security का ऑप्शन भी मिलता है , anydesk में आपको collaboration का भी feature मिलता है ।

AnyDesk क्या है और कैसे डाउनलोड करें?लैपटॉप में , पीसी या फोन

“anydesk एक ऐसा tool है जिसका use करके हम remote network के माध्यम से दो डिवाइस को connect कर सकते हैं और दोनों डिवाइस की settings में बदलाव करके किसी problem का समाधान कर सकते हैं “

anydesk अपनी category के software में high market capture tool है यदि आप इस तरह की सुविधा के लिए किसी से recommendation लेंगे तो anydesk का ही suggestion मिलेगा ।

anydesk software को use करने के लिए आपको इसे दोनों ही पीसी में डाउनलोड और इंस्टॉल करना होता है ।

anydesk app को आप android mobile में भी use कर सकते हैं और फिर अपने mobile की screen एक दूसरे के साथ share कर सकते हैं ।

आपको ये तो पता हो गया होगा कि anydesk software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे laptop and mobile दोनों ही प्रकार के अलग अलग device पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

चाहे भले ही मोबाईल का os अलग और pc का os अलग हो । आइए अब हम आपको anydesk software download करने के बारे में बेहतरीन जानकारी देते हैं

कैसे करें – Anydesk software Download kaise kare | download anydesk for pc and android easily hindi

Anydesk software को अपने कंप्युटर / laptop में use करने से पहले इसे download and install करने की जरूरत होती है और इसके लिए हमे अपने लैपटॉप में अनीडेस्क सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा ।

यहाँ नीचे दिए गए स्टेप को follow करके आप बहुत ही आसानी से अपने pc में anydesk download कर सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं –

Note- Anydesk को डाउनलोड करने के लिए anydesk official website portal का उपयोग कर सकते हैं ।

लेकिन इसके offical portal के अलावा भी आप Anydesk को direct अन्य plateform जैसे –amazon app store , google play store और huauei app gallery से भी Download कर सकते हैं ।

कंप्युटर में अनीडेस्क डाउनलोड करें | how to download and install anydesk in your desktop pc or laptop

  1. सबसे पहले अपने पीसी / लैपटॉप में किसी browser को ओपन करें ।
  2. यदि chrome app हो तो इससे भी काम हो जाएगा ।
  3. इसके बाद browser के search url बार में https://anydesk.com/ type and search करें
  4. इसके बाद आपको anydesk की offical website दिखेगी ।
  5. आपको यहाँ से अपने computer में anydesk download for pc windows वाले download link बटन पर click कर देना है ।
  6. इसके बाद आपके pc में anydesk की download file आ जाएगी ।

अब हम अपने pc में anydesk software को install करेंगे तो आइए जानते हैं

pc में anydesk download file को install करने का process सीखें | step to install anydesk in your laptop or pc

अपने computer / laptop में anydesk को installation करने के लिए आपको ये पता होनी चाहिए की जो anydesk की file आपने download की है आखिर वो कहाँ पर है ।

  1. anydesk software download file देखने के लिए अपने पीसी का file , this pc , या download folder ओपन करें ।
  2. इसके बाद आपको anydesk download for windows फाइल पर दो बार एक ही साथ click करें ।
  3. अब आपके पीसी की स्क्रीन पे एक छोटा windows dialouge बॉक्स दिखेगा ।
  4. आपको यहाँ english language show हुआ दिखाई देगा ।
  5. आपको next बटन पर click कर देना है ।
  6. इसके बाद anydesk software को pc में install करने के लिए terms and condition को accept कर लेना है ।
  7. अब आपको install बटन पर क्लिक कर देना है
  8. इसके बाद आपके pc में anydesk installation प्रक्रिया चालू हो जाएगी ।
  9. और फिर आपको next वाले बटन पर क्लिक करते जाना है ।
  10. फिर अंतिम में आपको finish का बटन आएगा , आपको इसपे भी click कर देना है ।

बधाई हो अब आपके पीसी में अनीडेस्क सॉफ्टवेयर पूरी तरह से इंस्टॉल हो चुका है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अनीडेस्क ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करना | Anydesk App ko download aur install kaise kare

आइए जानते हैं की अपने phone में anydesk download और install कैसे करते हैं । यदि आपके पास android का कोई भी mobile phone हो , तो आप इसे नीचे दिए tips को follow करके anydesk app for android download कर सकते हैं ।

एंड्रॉयड फोन में anydesk को एक ही बार में install करने के लिए आपको नीचे दिए तरीके इस्तेमाल करें –

android फोन में anydesk download / install करें

  1. सबसे पहले अपने phone में google का play store app ओपन करें ।
  2. इसके बाद आपको playstore search box में anydesk search करें
  3. इसके बाद आपको anydesk app का icon दिखेगा ।
  4. आपको anydesk app पर click करना है और फिर नीचे दिए install बटन पर क्लिक करना है ।
  5. अब आपके फोन में anydesk app installing होना शुरू हो जाएगा ।
  6. इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है , [लगभग 2 मिनट]
  7. अब आपके फोन में anydesk app install हो चुका होगा ।

इस प्रकार की ऐक्टिविटी करके आप अपने एंड्रॉयड फोन में anydesk install कर सकते हैं । आइए अब जानते हैं anydesk को इस्तेमाल कैसे करते हैं ।

Anydesk का इस्तेमाल कैसे करते हैं | how to use anydesk for mobile or laptop [very easy method]

आइए अब जानते हैं anydesk app का use कैसे करते हैं किसी भी device में anydesk सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमे anydesk को डाउनलोड करना होता है ।

इसके बाद हम anydesk सॉफ्टवेयर को install करते हैं और फिर डिवाइस में anydesk account का number शेयर करके हम दूसरे device को हमारी anydesk screen access करने का सुविधा देते हैं ।

एक बार हमने अपने device की anydesk screen share कर दिया तो दूसरे side से जो व्यक्ति anydesk pc, mobile or laptop screen access कर रहा है उसके पास आपके device का full control होता है ।

आप किसी भी समय अपने द्वारा दिए गए anydesk screen को disconnect कर सकते हैं । क्योंकि आपकी anydesk screen आपको भी दिखाई देती है और सामने वाला व्यक्ति जो कुछ भी आपके laptop / phone में कर रहा होता है वो सब आपको भी दिखता है ।

Note – किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने mobile फोन का anydesk screen शेयर ना करें । जब भी आप अपने device की अनीडेस्क स्क्रीन किसी को अपने डिवाइस की समस्या को सही करने के लिए दें तो सतर्क रहें ।

Anydesk software direct download link official website

Leave a Comment